BMW Z4 Roadster: मात्र 4.5 सेकंड्स में पकड़ती है 100 KMPH की रफ्तार, बीएमडब्ल्यू ने कर दिया अपना नया मॉडल लॉन्च!

BMW Z4 Roadster
3/5 - (2 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बीएमडब्ल्यू ने अपना नया मॉडल BMW Z4 Roadster ( बीएमडब्ल्यू z4 रोडस्टर ) हाल ही में लॉन्च कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अब भारत को बीएमडब्ल्यू एम परफॉर्मेंस में z4 भी मिलेगा, इसलिए यह मॉडल m40i बेस्ड होगा।

दुनिया के सबसे luxury और expensive सुपरकार बनाने वाले कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपना नया मॉडल BMW Z4 Roadster ( बीएमडब्ल्यू z4 रोडस्टर ) हाल ही में लॉन्च कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अब भारत को बीएमडब्ल्यू एम परफॉर्मेंस में z4 भी मिलेगा, इसलिए यह मॉडल m40i बेस्ड होगा। और इस बीएमडब्ल्यू मॉडल में 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी कंपनी द्वारा दी जाएगी चाहे यह कितने भी किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हो। बीएमडब्ल्यू द्वारा अपने सभी मॉडल की तुलना में इस मॉडल को बनाने में काफी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। चलिए BMW Z4 Roadster (बीएमडब्ल्यू z4 रोडस्टर) के फीचर्स और कीमत पर चर्चा कर लेते हैं। 

BMW Z4 Roadster (बीएमडब्ल्यू z4 रोडस्टर)

बीएमडब्ल्यू कंपनी जो दिग्गज लग्जरी और एक्सपेंसिव सुपरकारस बनाने के लिए जानी जाती है, ने अपना नया मॉडल लांच कर दिया है। जिसमें काफी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। और इसका डिजाइन और लुक इतना ज्यादा प्रीमियम लेवल का है कि आपको सोते समय भी इसी गाड़ी के सामने आएंगे, अगर आपने इस गाड़ी को एक बार भी देख लिया। इसकी कीमत आसमान को छू रही है और कीमत के बारे में सुनकर शायद आपके भी पैरों तले जमीन खींच के जाए।

गाड़ी के प्राइस को सुनकर तो ऐसा ही लगता है कि यह सिर्फ बिलियनर्स के लिए ही बनाई गई है, अंदर से इसका दृश्य किसी ताजमहल से काम नहीं है। इसके अंदर का दृश्य बिल्कुल जन्नत का फील करवाता है। काफी खतरनाक आवाज के चलते यह मात्र 4.5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है जो काफी ज्यादा है और यह इस प्रकार  डिजाइन की गई है कि यह हवा को चीरते हुए आगे बढ़े। इसलिए इसका डिजाइन काफी शार्प बनाया गया है जो देखने में काफी ज्यादा कूल लगता है। इस गाड़ी की जितनी ज्यादा तारीफ करो उतनी कम है क्योंकि यह जिस मूल्य की है उसके हिसाब से इसके फीचर्स और लग्जरियस पार्ट्स भी काफी ज्यादा एक्सपेंसिव है। तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में चर्चा करके उसके बाद में इसकी कीमत पर भी नजर डालेंगे तो अपनी कुर्सी की पेटी बांध ले। क्योंकि शायद आप क़ीमत सुनने के बाद हैरान हो जाए।

BMW Z4 Roadster (बीएमडब्ल्यू z4 रोडस्टर) के एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस?

यदि बीएमडब्ल्यू नाम आए, तो आप समझ सकते हैं कि इसकी कार में  कितने ज्यादा एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए होंगे। यदि आप सोच रहे हैं कि इसमें मर्सिडीज़ बेंज जैसे फीचर दिए गए होंगे तो आप गलत नहीं है। क्योंकि इसमें एडवांस फीचर्स के अलावा सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान रखा गया है। BMW Z4 Roadster (बीएमडब्ल्यू z4 रोडस्टर) में आपको comfort access, driving assistant, active cruise control, BMW head up display, adaptive headlamp interior जैसे एडवांस फीचर्स के अलावा  सॉफ्टटॉप एंथ्रेसाइट,एक्सटीरियर मिरर पैकेज,एम सीट बेल्ट, हरमन कार्डन सराउंड सिस्टम, इंडिविजुअल पेंट फ्रोजन ग्रे फीचर्स भी मिलते हैं जो इस गाड़ी को काफी ज्यादा एडवांस्ड लेवल तक ले जाते हैं। 

लेकिन रुकिए अभी तक इस गाड़ी के फीचर्स खत्म नहीं हुए।  इसमें ऑप्शनल इक्विपमेंट के तौर पर ब्लैक मिरर भी दिया गया है जो काफी तगड़े लेवल के रिच फीलिंग देता है। इसी के साथ इसमें पार्किंग सहायक भी दिए गए हैं। जो पार्किंग करने की विधि को और भी ज्यादा सरल बना देते हैं। 

क्या है BMW Z4 Roadster के इंजन स्पेसिफिकेशंस और स्पीड?

यदि बात की जाए बीएमडब्ल्यू के इस नए मॉडल के इंजन की तो इसमें काफी ज्यादा भारी और तगड़ी लेवल का इंजन रखा गया है।  जो इस गाड़ी को हवा से बातें करवाने के लिए बेहद ताकतवर है। इंजन की आवाज हर किसी को दीवाना बनाने और डराने के लिए काफी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  BMW Z4 Roadster के इंजन में 3 लीटर के 6 सिलेंडर दिए गए है जिन्हें ट्विन टर्बोचार्टेड बेस्ड बनाया गया है। और यह  इंजन 335 bhp की पावर के साथ 500 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इंजन को 8 स्पीड स्ट्रैप्टॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से जॉइंट करके बनाया गया है जो इसे और भी ज्यादा ताकतवर बनाने में मदद करता है। इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड एक्रोपो, कंफर्ट और सपोर्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें आप समय आने पर उपयोग कर सकते हैं। और यह आपकी काफी सहायता करते  हैं। 

कैसा है BMW Z4 Roadster का लुक और डिज़ाइन?

यदि डिजाइन और लोक की बात की जाए तो यह काफी ज्यादा एडवांस लेवल के प्रीमियम क्वालिटी का है। इस गाड़ी को देखने पर billionaire फीलिंग आती है, क्योंकि इसके इंटीरियर में ब्लू कंट्रास्ट स्टिचिंग और ब्लू पाइपिंग दी गई है जो लेदर और अल्केटारा  फिनिशिंग के साथ बनाई गई है। अल्युमिनियम मैश इफेक्ट के ट्रिम फिनिशर्स दिए गए है। इसके अलावा यदि सीटों की बात की जाये M स्पोर्ट्स साइट दी गयी है जो काफी कंफर्टेबल और लग्जरी है।

एम लेदर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और इसी के साथ एडिशनल एडजेस्टेबल ऑप्शंस का फीचर भी दिया गया है। इसमें आपको 19 इंच के एम लाइट एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे, जो काफी ज्यादा आकर्षक है। एम सपोर्ट लेदर व्हील के साथ एस स्पोर्ट ब्रेक्स दी गई है। इसके अलावा सेरियम ग्रे फिनिशिंग के साथ बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल दी गई है। स्टेरिंग के केंद्र में अट्रैक्टिव बीएमडब्ल्यू लोगो है। और ट्रेपेजोइडल एग्जास्ट टेल पाइप्स व एक्सटीरियर मिरर कप के फीचर के साथ इस मॉडल को लेस किया गया है।

कितना है BMW Z4 Roadster का प्राइस?

बीएमडब्ल्यू की हर एक गाड़ी की कीमत काफी ज्यादा होती है और आप इस गाड़ी के फीचर्स को सुनकर कीमत का अंदाजा लगा चुकी होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीएमडब्ल्यू द्वारा BMW Z4 Roadster को भारतीय मार्केट में 89.30 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है। इस गाड़ी में आपको सिर्फ दो ही दरवाजे मिलते हैं और इसमें सिर्फ दो ही लोगों के बैठने की जगह है। और हाल ही में इस गाड़ी के मुकाबले में कोई भी गाड़ी नहीं है। क्योंकि हम इससे ज्यादा कीमत वाले गाड़ियों की तुलना इससे नहीं कर सकते।

यह पोस्ट भी पड़े –

Tata Punch EV Review : Range revealed after testing, sales were being increased by telling wrong range!

New Renault Duster 2024 Review: New model of Renault Duster will be launched, speed of 300 kilometres per hour

jobsyojana Join Now
Scroll to Top