bajaj pulsar ns160 भारत में लॉन्च हुई, देखे बाइक के दमदार फीचर्स और इसकी खास विशेषता

Bajaj Pulasar N160
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारती बाजार में Bajaj पल्सर की रेंज को जब से लॉन्च किया था, उस समय से लेकर अब तक इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है. दो दशक से भी अधिक समय से बजाज पल्सर को आज लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, और इसमें अब तक कई एक से बढ़कर एक रेंज लॉन्च हो चुकी है.

पिछले साल Pulsar NS250  को लांच किया था, वही इस साल जून में बजाज द्वारा bajaj pulsar ns160 को भी लॉन्च कर दिया गया है. यह काफी बेहतर और पावरफुल बाइक में से एक है.

Bajaj Pulasar N160 हुई लॉन्च (Bajaj Pulasar N160 launch)

बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल आपको देखने को मिलने वाली है, लेकिन Bajaj Pulsar बाइक ने अपनी एक खास पहचना बनाई है. पल्सर द्वारा अब तक कई बाइक को लांच किया जा चुका है जो की, काफी ज्यादा पसंद की जाती है.

 हाल ही में बजान ने Bajaj Pulasar N160 को लॉन्च किया गया है, जिसका दमदार इंजन लोगो को काफी पसंद जा रहा है, आईए जानते हैं बजाज की Bajaj Pulasar N160 के बारे में विस्तार से,,

Bajaj Pulasar N160 specifications

Mileage (City) 59.11 kmpl
Displacement  164.82 cc
Max Power 16 PS @ 8750 rpm
Fuel Capacity 14 L
No. of Cylinders 1
Price – 1.28 Lakh

Bajaj Pulsar NS160 लुक और डिजाइन

Bajaj Pulasar N160 बाइक में आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं, यह बाइक पहले की बाइक Bajaj Pulasar N250 की तरह ही नजर आने वाली है, वहीं इसकी कीमत और इसके माइलेज और इंजन में आपको थोड़ा बदलाव देखने को मिल जाएगा.

  बजाज पल्सर की गाड़ी की डिजाइन की बात की जाए तो, इसका यूनिक डिजाइन लोगों को काफी पसंद आया है. Bajaj Pulasar N160 में इसका मस्कुलर डिजाइन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए देखा जा सकता है। इसमें सामने की ओर प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प और आइब्रो-स्टाइल एलईडी डीआरएल के साथ यूनिक फ्रंट डिजाइन दिया गया है।

वही इस बाइक का मडगार्ड और यहां तक ​​कि टेलिस्कोपिक सस्पेंशन भी Pulsar N160 से लिया गया है। इसके साथ ही इसका सिलिस डिजाईन काफी ज्यादा आकर्षक है, जो आपको जरुर पसंद आने वाला है.

Bajaj Pulsar NS160 लेटेस्ट टेक्नोलॉजी (Bajaj Pulsar NS160 Latest Technology)

Bajaj Pulsar NS160 लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है, इसमे 795 mm सीट हाईट और 165 mm का ग्राउंड क्लियरेंस भी आपको देखने को मिलने वाला है।

Bajaj Pulasar N160

इसके साथ ही व्हीलबेस में 7 mm की बढ़ोतरी की है क्योंकि बाइक में चेन स्प्रोकेट नया लगाया गया है। इसके साथ ही इसमे इंस्ट्रूमेंट कंसोल की बात करें तो यहां एक पार्ट है ना लोगों को दूसरा पार्ट डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ इसमें दिया गया है.

Pulsar N250 सेफ्टी फीचर्स (Pulsar N250 Safety Features)

बजाज की इस बाइक के अंदर आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि, इस बाइक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं.

पिछली बार की तरह ही इस बाइक में भी आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक प्रदान किए गए हैं, साथ ही सिंगल चैनल ABS भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमे दो वेरियंट आपको देखने को मिल जायेगे। यह पावरफुल इंजन होने के साथ काफी तेज स्पीड में भी आसानी से कंट्रोल होने में इस बाइक को सक्षम बनाता है.

Bajaj Pulsar NS160 इंजन पॉवर (Bajaj Pulsar NS160 Engine Power)

बजाज N160 में इस बार 165 cc का इंजन शामिल किया है। आज बजाज पल्सर को पावर के लिए भी जाना जाता है, वहीं Bajaj Pulsar NS160 में भी आपको 165 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है, जो 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है.

इसमें लगा 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन आपको 8,750 rpm पर 15.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो की, काफी तेज है. इसके साथ इसका माइलेज भी काफी बेहतर बताया जा रहा है.

Bajaj Pulsar NS160 में अन्य खासियत

Bajaj Pulsar NS160 की बात की जाय तो इसके अंदर आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक एलईडी हेडलैंप और टर्न सिग्नल और DRL जेसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेगे जो की इसे और भी बेहतर बाइक बनाते है.

इसके साथ ही इस बाइक के अंदर आपको मे USD फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन जेसे फीचर्स मिलते हुए देखे जा सकते है, जो की, इसे और बेहतर बाइक बनाते है, जिसका मतलब है कि, आप इस बाइक को ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चला सकते है, इसके साथ ही यह काफी आरामदायक अनुभव प्रदान करने वाली है।

इसमें आपको डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक मिलते है, जो की इसको और भी बेहतर तरीके से कण्ट्रोल करने में सक्षम बनाती है.के साथ आप इसे कही भी आसानी से राइड के लिए ले जा सकते है.

Bajaj Pulsar NS160 की कीमत (Price of Bajaj Pulsar NS160)

Bajaj Pulsar NS160 की कीमत की बात की जाए तो, बजाज पल्सर N160 सिंगल-चैनल ABS मॉडल की कीमत है 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यदि आप इसके दुसरे वेरियंट की बात करे तो आपको इसमे ड्यूल-चैनल इससे 5000 रुपये अधिक महंगा मिलने वाला है।

Bajaj Pulsar ने इस बाइक को भारतीय बाजार में 1.23 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया है, जिसे आप आसन EMI आप्शन के साथ भी खरीद सकते है। यह बाइक आपको एक शनदार राइड का अनुभव प्रदान करने वाली है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Honda NX500 की जगह लेने आ गया नया मॉडल Honda NX500 ADV, जाने इसके खास फीचर्स और खुबिया,

सभी को टक्कर देने के लिए Triumph लॉन्च कर रहा अपनी मजबूत और दमदार बाइक Thruxton 400, देके फीचर्स और इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top