Bajaj platina 100 review: माइलेज सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, पुरानी बाइक को बेचने के लिए हो जायेंगे तैयारी!

Bajaj platina 100
2.8/5 - (5 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बजाज कंपनी को प्लैटिना जैसे अधिकतम माइलेज देने वाले बाइक्स बनाने के लिए जाना जाता है। बजाज कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली हर एक बाइक काफ़ी ट्रेंडिंग में रहती है अपने बेहतरीन डिजाइन और लुक के चलते लोगों के दिल में अपनी जगह बना लेती है। लेकिन बजाज कंपनी का दूसरा नाम माइलेज कंपनी होना चाहिए। क्योंकि बजाज कंपनी द्वारा बनाई गई सभी बाइक्स की माइलेज और अन्य बाइक्स की माईलेज में 19-20 का नहीं बल्कि 19 लाख का फर्क होता है। चलिए बजाज द्वारा लॉन्च की गयी Bajaj platina 100 के बारे में जान लेते है।

Bajaj platina 100 

बजाज कंपनी ने अधिकतम माइलेज के साथ कंफर्टेबल और लांगेस्ट सीट वाली Bajaj platina 100 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में काफी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और यह  पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस वाली बाइक होने वाली है। इस बाइक की माइलेज आसमान को छू रही है और क़ीमत स्प्लेंडर, HF डिलक्स इत्यादि बाइकस जितनी ही रखी गई है। 

इस बाइक की माईलेज के सामने स्प्लेंडर जैसी बाइकस भी फेल है, जिसे पिछले काफ़ी सालों से प्राथमिकता दी जा रही है। जब आप इस बाइक के फीचर्स और माइलेज के बारे में सुनोगे तो आप अपनी पुरानी बाइक को बेचने के लिए तैयारी हो जाओगे और प्लैटिना 100 को खरीदने की सोचने लगोगे। 

प्लेटिना 100 को पिछले कुछ सालों से लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसकी बिक्री में काफी ज्यादा तेजी से बूम आ रहा है। हर कोई अपनी पुरानी स्प्लेंडर , HF डीलक्स, tvs याँ हीरो होंडा से प्लेटिना पर विजिट कर रहे है। तो चलिए जान लेते हैं कि बजाज की प्लैटिना 100 को लोगो द्वारा इतना ज्यादा पसंद क्यों किया का रहा है? और क्यों प्लैटिना 100 को  दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में गिना जा रहा है?

क्या है Bajaj platina 100 के इजन स्पेशफिकेशन्स?

बजाज की इस शानदार प्लेटिना 100 में आपको 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जो मुख्यतः 7.7 की हॉर्स पावर और 8.34 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यदि गियर बॉक्स की बात की जाए तो इसमें 4 स्पीड  गियरबॉक्स सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में आपको केक स्टार्ट के अलावा इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी मिलती है। जो काफी ज्यादा प्रीमियम फील देती है।

यदि सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले बाइक्स की बात की जाए और उनमे platina 100 का नाम न आये ऐसा कैसे हो सकता है?  बजाज कंपनी का दावा है की प्लैटिना 100 बाइक 1 लीटर पेट्रोल में पूरे 75 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है अर्थात यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर की माइलेज देती है। जैसा कि आपको पता होगा कि  75  किलोमीटर की माइलेज किसी भी बाइक में देखने को नहीं मिलती। स्प्लेंडर जैसी हाई डिमांड बाइक्स भी जो माइलेज के मामले में काफी ज्यादा बेहतर मानी जाती है वह भी इसकी टक्कर में फेल है।

इसमें आपको 11 लीटर का तेल टैंक देखने को मिलता है जो लंबी यात्रा के लिए बेहद ही फायदेमंद है आपको बार-बार किसी पेट्रोल पंप पर बाइक रोककर पेट्रोल डलवाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एक बार फुल टंकी करवाने से यह बाइक 750 किलोमीटर से 800 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह तो सच में वही बात हो गई की एक बार टंकी भरवाओ और पेट्रोल पंप का रास्ता भूल जाओ।

Bajaj platina 100 लुक और डिज़ाइन?

बजाज प्लैटिना 100 की लुक सभी बाइक्स की तुलना में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। क्योंकि यह अपनी डिजाइन के चलते ही दुनिया भर में फेमस है। इसमें आपको 17 इंच के एलॉय व्हील देखने को मिल जाते हैं जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाने में काफी है। इसमें आपको काफी ज्यादा लंबी सीट देखने को मिलती है जो कही ज्यादा कंफर्टेबल है और लंबी यात्रा के लिए भी तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

दो लोगों की यात्रा के लिए तो यह एक वरदान है। इसमें आपको फ्रंट और रियल ड्रम ब्रेक मिलते हैं जो कंबाइन ब्रेक सिस्टम से जुड़े हुए हैं अर्थात आप गंभीर स्थिति में जब पिछली ब्रेक को जोर से दबाते हैं तो अगली ब्रेक ऑटोमेटेकली अपने हिसाब से लगती है ताकि बाइक उसी जगह पर जाम हो जाए। इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क और ड्यूल शौक सस्पेंस दिया गया है। इसकी ऑयल टैंक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाई गई है।

सिर पर सामने की तरफ एक लाइन में लाइटिंग दी गई है जो काफी ज्यादा आकर्षित दिखती है। इसमें “झटका माना है” का फीचर दिया गया है ताकि लंबी यात्रा के दौरान ओखली वगैरा से होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े। ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी बाइक ही काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। इसके इंजन की आवाज बिल्कुल शांत है जो कभी कूल लगती है।

यदि बाइक के वजन की बात की जाए तो यह सिर्फ 111 किलोग्राम की है। जिससे राइडर को बाइक संभालने में आसानी होती है और बाकी बाइक्स की तुलना में यह काफ़ी हल्की बाइक है। 

कितनी है Bajaj platina 100 की क़ीमत? 

ऐसा नहीं की बजाज प्लैटिना 100 बाइक सिर्फ माइलेज के मामले में ही बेहतर है। बल्कि यह पॉकेट फ्रेंडली भी है। यानी की कंपनी द्वारा इसे काफी कम प्राइस में लॉन्च किया गया है कंपनी द्वारा इसके चार वेरिएंट लॉन्च की गई है। जिसके तहत इसकी कीमत 62,640 रु. से 79,282 रु. तक जाती है। हमने यह शोरूम कीमत बताइ है। इस बाइक की टक्कर स्प्लेंडर,एचएफ डीलक्स,डिस्कवर और हीरो होंडा से है और शायद यह चारो बाइकस इसके सामने टिक नहीं पाएगी।

इन्हे भी पड़े –

दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 हुई भारत में लॉन्च, देखे इसकी खासियत रेंज और इसकी कीमत के बारे में

TVS Apache RTR 160: टीवीएस ने कर दी अपनी नई धांसू बाइक लॉन्च, खतरनाक आवाज के साथ कीमत मात्र ₹94,999!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top