जापान की दिक्कत बाहर निर्माता कंपनी Honda ने अब तक दुनिया भर में कई सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को पेश किया है, इस तरह से अब इन्होने 49cc के साथ में एक अपना अनोखा इलेक्ट्रिक बाइक Honda Motocompacto पेश किया है जिसके अंदर आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, साथ ही इसकी खास बात यह है, की इसका इंजन सिर्फ 49cc का बताया जा रहा है. यह एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक बाइक है जो की एक नई कॉन्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना कंपैक्ट आसानी से प्रदान करने में सक्षम है। आइये जानते है इस Honda 49cc bike के बारे में ख़ास बाते,,
Honda 49cc bike
बताया जा रहा है, की Honda bike 49cc Motocompacto नाम के पीछे की कहानी भी अलग है, कम्पनी का दावा है, की अनवील होंडा Motocompacto के जरिए कंपनी ने 1908 के दशक के प्रतिष्ठित होंडा मोटोकॉम्पो स्कूटर को बंद कर दिया है और इसकी जगह पर इसे पेश किया है, इस आइकॉनिक बाइक का जापानी बाजार में काफी महत्व है। वास्तव में,
Honda 49cc Bike Specifications
Product Specs Honda – | Motocompacto |
Standard – | 15-amp Outlets. |
Max speed – | 25 mph. |
Range – | 20 miles |
Full Charge – | 3.5. hours. |
Price – | 80K |
Moto compacto डिजाईन और लुक (Moto Compacto Design and Look)
वही honda Motocompacto बाइक को आप चाहे स्कूटर का नाम दे या फिर बाइक का, क्युकी यह एक काफी छोटा इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में भी देखा जा सकता है, जिसकी क्षमता भी सिर्फ और 49cc है और यह एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त है. आज इसे सिर्फ जापान में ही पेश किया गया है, लेकिन जल्द ही कंपनी इसे और तकनीकी सुधार के बाद इसे अन्य देशों में भी लॉन्च करने वाली है.
वहीं इसके डिजाइन और इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसका डिजाइन काफी आकर्षक है और यह किसी बच्चे के स्कूटर के समान नजर आने वाला है. वही इसकी लंबाई केवल 1185mm रखी गई है, वही चौड़ाई 535mm और इसकी ऊंचाई 910mm रखी गई है.
Honda 49cc bike पॉवर (Honda 49cc Bike Power)
पावर की बात की जाए तो इसके अंदर पुराना Motocompacto के पावर को ही एक बार फिर से कंपनी ने रखा है, इसके अंदर आपको 49cc कैमरा वाला सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो, एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 2 स्ट्रोक इंजन है, यह इंजन 2.5bhp की पावर और 3.5nm का पिक डार्क जनरेट करने में भी सक्षम है इस बाइक के टॉप मॉडल की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक बताई जा रही है.
इसका यह नया मॉडल ओरिजिनल होंडा मोटोकॉम्पो स्कूटर की तुलना में बहुत ज्यादा कंपैक्ट तरीके से बनाया गया है. हालांकि इसके फोल्ड हुए कंफीग्रेशन इसको और भी बेहतर बनाते हैं, साथ ही इस मॉडल के वर्शन की बात की जाए तो इसे सिर्फ 18 किलोग्राम के साथ देखा जा सकता है जो काफी कम है.
Honda 49cc Bike की रेंज
वह इसकी रेंज की बात की जाए तो यह काफी अत्यधिक कॉम्पेक्टनेस इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेन माना जा सकता है ऐसा बताया जा रहा है कि इसके मॉडल मैं आपको 490 वाट पावर और 16nm टार्क के साथ परमानेंट चुंबक डायरेक्ट ड्राइव मोटर देखी जा सकती है जो कि, इसे संचालित करती है. इसके अंदर आपको 6.8 क्षमता वाला बैट्री पैक भी मिलते हुए नजर आ रहा है, वही इसको इस बाइक को 110 वोल्ट आउटलेट का उपयोग करके 3.5 घंटे से भी कम समय में आप चार्ज कर सकते हैं.
यह चार्ज करने में काफी आसान है और काफी जल्द चार्ज हो जाता है, वहीं इस इलेक्ट्रिक होंडा की बाइक के बारे में बात की जाए तो यह फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर में 19 किलोमीटर के अनुमानित रेंज देखने को मिलती है, जिसके साथ आप 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ इस पर सफर कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नही
Honda Motocompacto को खरीदने के पीछे एक सबसे बड़ा फायदा भी आपको मिलने वाला है कि, इसमें आपको किसी तरह के कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी ना ही इसे रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता होगी, क्योंकि इसकी टॉप स्पीड काफी कम होने के चलते यह एक इलेक्ट्रिक बायसाइकिल कैटेगरी में आता है, ऐसे में आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस फीस देने की भी आवश्यकता नहीं है.
यह स्कूटर आसानी से फोल्ड किया जा सकता है मैं इसको कुछ ऐसा डिजाइन किया गया है कि, फोल्ड होने के बाद अटैची की तरह बन जाएगा. इसमें साइड स्टैंड फुट्रेस्ट हेंडलबार और सिंगल सीट आपको देखने को मिलने वाली है.
Honda Motocompacto की कीमत
इस समय इसे सिर्फ कुछ ही देश में पेश किया गया है, वहीं जापान की बात की जाए तो जापान में भारतीय रुपयों में इसकी कीमत लगभग 82 हजार रुपए रखी गई है, हालांकि अभी तक कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी नहीं की है.