आज भारत की जान-मानी टू व्हीलर कंपनी Bajaj मोटर्स ने अब तक भारतीय बाजार में कई दमदार मॉडल को पेश किया है, जिनकी ग्राहकों के बीच में काफी डिमांड बनी हुई रहती है.बजाज ने अब इसी सेगमेंट में एक और बड़ी प्लानिंग की तैयारी कर ली है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि बजाज ऑटोमोबाइल सेक्टर में अब बड़ा कब्जा करने वाली है.
साथ ही इस साल धूम मचाने के लिए अपने नहीं दमदार मॉडल को भी ट्रेडमार्क करवा चुकी है.
Bajaj Twiner 500 Bike launch
बता दे की बजाज का नया अपकमिंग मॉडल Bajaj Twiner 500 Bike जल्द ही मार्केट में लांच होने जा रही है जो की, काफी बेहतर बताया जा रहा है. बजाज मोटर से इस बाइक को यह लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल काफी व्यस्त दिखाई दे रही है.
आपको बता दे की, बजाज के इस अपकमिंग मॉडल Bajaj Twiner 500 Bike में काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, आइये जानते हैं, इसके बारे मेंविस्तार से,,,,
Bajaj Twiner 500 Bike Specifications –
Engine | 490-cc |
Breck | Disc |
Power | 60 bhp And 50 nm |
Price | Unknow |
Launch Date | Unknow |
500cc इंजन पहली बार होगी लांच
आज भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर सेगमेंट में बजाज काफी मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं और जल्द ही अपनी Bajaj Twiner 500 धाकड़ बाइक भी पेश करने वाली है.
बजाज Bajaj Twiner 500 Bike में इंजन की बात की जाए तो काफी मजबूत इंजन के साथ इसे पेश किया जाएगा इसके अंदर 500 सीसी इंजन वाले क्लासिक बाइक होगी। अब तक बजाज ने कई मॉडल लॉन्च की है, लेकिन 500 सीसी मॉडल को शायद या पहली बार बाजार में पेश करने वाली है.
Bajaj Twiner 500 का आकर्षक डिज़ाइन (Bajaj Twiner 500 Design)
बजाज द्वारा लांच की जाने वाली Bajaj Twiner 500 Bike के फीचर्स और इसके डिजाइन की बात की जाए तो, यह इसका डिजाइन काफी क्लासिक तरीके से तैयार किया गया है जो कि ,आज के समय में युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है. इसका क्लासिक डिजाइन गोल हेडलाइट और मस्कुलर स्टाइल में आता है इसके साथ इसके फ्यूल टैंक पर नया 3D लोगो भी देखने को मिलता है जो कि, इसे एक नया लुक देता है.
इसके डिजाइन के कुछ हिस्सों में Bajaj Dominar 400 की झलक भी आपको देखने को मिल जाएगी, यह डुएल टोन बिल ब्रेक ड्यूल बैरल एग्जास्ट जैसी चीज और सेमिनार के समान ही दिखाई दे सकती है, लेकिन यह पावर के मामले में इस बाइक से काफी अलग है.
Bajaj Twiner 500 पावरफुल बाइक (Bajaj Twiner 500 Powerful Bike)
Bajaj Twiner 500 को क्लासिक मोटरसाइकल का डिजाइन मिलने से यह काफी खास हो जाएगई, इसके पावर की बात की जाए तो इसमें 500cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो की DOHC इंजन 8,800rpm पर 39.4bhp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है.
इस शानदार इंजन के साथ में इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यह बाइक अपने शानदार इंजन के साथ 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से रोड पर आसनी से दौड़ सकती है। यह आने वाले समय में बजाज की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक बन जाएगी. यह बाइक जल्द रिलीज होने वाली 400cc सिंगल सिलेंडर पल्सर को भी पीछे छोड़ देगी।
Twiner 500 bike में क्या होगा नया?
जल्द लांच होने वाली इस बाइक में आपको हेलोजन टाइप प्रोजेक्ट हेडलैम्प्स, LED टेललैम्प, सेमी डिजिटल कंसोल, और बड़ा फ्यूल टैंक शामिल जाएगा, इसके साथ ही इस बाइक को ट्यूबलर चेसिस फ्रेम के अनुसार डिजाईन किया जायेगा, जिससे यह और भी खूबसूरत लुक के साथ आ सके, इस बाइक में पिलर ग्रैब रेल के साथ स्लिप्ट स्टाइल सीट और ड्यूल एग्जोस्ट सिस्टम जैसे कई फीचर्स भी आपको मिलने वाले है।
Bajaj Twiner 500 संभावित स्पेसिफिकेशंस
Bajaj Twiner 500 पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए बजाज की नई बाइक में 500cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके साथ ही बता दे की इस अपकमिंग बाइक में 4 वाल्व हेड,क्विक-शिफ्टर, थ्रॉटल-बाई-वाय, DOHC सेटअप, लिक्विड कूल, और स्लिपर क्लच जैसी चीजें इंजन को और ताकत पहुंचाएंगे जो की इस बाइक के अनुभव को और अधिक बढ़ा देगा, फिलहाल, बजाज ने इस बाइक की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन जल्द ही इसे लांच किया जाने वाला है.
Bajaj Twiner 500 में मिलने वाले शानदार Features (Bajaj Twiner 500 Features)
बजाज की शानदार Twiner 500 Bike में आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जायेगे, जो की इस बाइक को और भी खास बनाते है.
जैसे इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर के साथ ब्रेकिंग और सस्पेंशन फीचर शामिल है, जो की इसकी सुरक्षा करते है।
इस बाइक में यर एंड पर ड्यूल शॉक एब्जोर्ब, डिस्क ब्रेक की फैसिलिटी के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क्स, जैसे सेफ्टी फीचर्स इसमें मिलते हुए देखे जा सकते है यह बाइक खास लॉन्ग राइड के लिए डिजाईन कि गयी है, जो की युवाओ को काफी ज्यादा पसंद भी आती है।
Twiner 500 लांच डेट और कीमत (Twiner 500 Launch Date and Price)
बजाज द्वारा Twiner 500 की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इस इस साल के अंत तक बाजार में इस बाइक को पेश कर दिया जाएगा। साथ ही अभी तक इसकी कीमतों के बारे में भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
और पोस्ट देखे (Read More) –