Redmi कंपनी भारतीय बाजार में अब तक अपने सबसे बेहतर स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है और इसने अब तक कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो की, यूजर्स को काफी पसंद आए हैं।
इस समय हाल ही में Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi A3 लांच किया जो की, काफी कम कीमत के साथ में काफी बेहतर फीचर्स प्रदान करने वाला है. आइये जानते है, Redmi A3 स्मार्ट फ़ोन के बारे में विस्तार से,,
Redmi A3 लॉन्च
आपको बता दे की, Redmi भारतीय बाजार में अपना यह स्मार्टफोन Redmi A3 काफी कम कीमत के साथ में लॉन्च किया है. कंपनी इसे ₹10000 से भी कम कीमत के साथ में भारतीय बाजार में उतारा है.
इसकी कीमत के साथ में आपको इसके अंदर काफी बेहतर कैमरा फीचर्स और स्टोरेज भी मिलने वाला है, इसके लिए यह स्मार्टफोन काफी बेहतर बताया जा रहा है.
यदि आप Redmi में एक बेहतर स्मार्टफोन चाहते हैं तो आपके लिए रेडमी A3 (Redmi A3) सबसे बेहतर साबित होने वाला है. यह ब्रांड की A रीज का डिवाइस होगा जो भारत में 14 फरवरी को लांच किया गया है, कंपनी ने इसकी ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ इस नजदीकी स्टोर पर भी उपलब्ध किया है.
Redmi A3 डिजाइन
इस स्मार्टफोन का बेहतर डिजाइन काफी आकर्षक है जो की, यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है. इसमें आपको सर्कुलर कैमरा मॉडल देखने को मिलेगा जिसे रेडमी ने halo डिजाइन नाम दिया है, Redmi ने इसके कुछ फीचर्स भी पेश किए हैं जो कि, आप सभी को काफी पसंद आने वाले हैं, साथ ही या मल्टीपल कलर के साथ में पेश किया जाने वाला है.
Redmi A3 स्मार्टफोन specifications –
Screen Size: | 6.7 inches |
Operating System: | Android |
Battery Capacity: | 5,000 mAh |
Broadband Generation: | 4G |
Dimensions, Height: | 168.4mmWidth: 76.3mm |
Rear Camera | 8MP main camera |
Front Camera | 5 MP |
Redmi A3 लेटेस्ट फीचर्स
इस स्मार्टफोन को Redmi A2 की तरह ही डिजाइन किया गया है, इसमें कुछ बदलाव के साथ इसे एक बार फिर से पेश किया है, हालांकि बहुत सी डिटेल्स और भी है जो कि, आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बाद जान सकते हैं इसके अंदर रेडमी A2 की तरह 6.571 इंच का डिस्प्ले प्रदान किया गया है,
साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि, इसे और भी बेहतर स्मार्टफोन बनता है. यह स्मार्टफोन ब्लू ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल
Redmi A3 में कार्निक गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है जो कि, डिवाइस को दिन प्रतिदिन हो इस्तेमाल से होने वाले स्क्रीन से बचाने में मदद करेगा फोन के फ्रंट पैनल में सेल्फी कैमरा को और बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है जो कि, इसे और भी बेहतर लुक प्रदान करता है
Xiaomi ने फोन के दाहिनी ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिया है, जिससे बटन तक हाथ आसानी से पहुंच जाता है। फोन के बायीं ओर हाइब्रिड डुअल-सिम ट्रे लगाई गई है। फोन के पिछले हिस्से में सिंगल-एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।.
कम बजट में बेहतर फीचर्स
Redmi A3 स्मार्टफोन कम बजट के साथ में कहीं बेहतर फीचर्स आपको प्रदान कर रहा है और यह आज के समय में काफी बेहतर और सस्ता स्मार्टफोन माना जा रहा है, जिसे आप ऑनलाइन स्टोर से अधिक खरीदते हैं तो आपको इसमें कई सारे ऑफर्स भी मिल जाएंगे, साथ ही आपको बैंक का क्रेडिट कार्ड पर भी कुछ विशेष ऑफर प्रदान किया जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. बता दे की यह फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर कार्य करता है.
Redmi A3 कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप की बात की जाए तो कैमरे के तौर पर इस फोन के अंदर का 8 MP और 5 MP कैमरा प्रदान किया गया है, इसमें 8 MP का रीयर कैमरा प्रदान किया जा रहा है, वहीं 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग आसानी से कर सकते हैं.
Redmi A3 पावर बैकअप
Redmi A3 में पावर बैकअप की बात की जाए तो पावर बैकअप के लिए इस फोन में आपको 10 वॉट चार्जिंग के साथ 5000mah की बैटरी प्रदान की जा रही है, कंपनी का कहना है कि 10 वॉट टाइप सी चार्जर के साथ आप 5000 बैटरी को काफी जल्दी चार्ज कर सकते हैं जो कि, लंबे समय तक वीडियो देखने म्यूजिक सुनने और कई चीजों का आनंद लेने के लिए पर्याप्त है.
Redmi A3 में बेहतर कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के मामले में यह स्मार्टफोन काफी बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है इसके अंदर, Bluetooth 5.0, GPS + GLONASS, USB Type- C पोर्ट शामिल, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, है. फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और यूएसबी टाइप-सी मिलता है.
Redmi A3 की कीमत
Redmi A3 स्मार्टफोन को रेडमी ने काफी कम कीमत के साथ में लॉन्च किया है। यदि आप अपने लिए एक 10 हजार से कम में बेहतर स्मार्टफोन चाहते हैं तो, यह फोन आपके लिए सबसे बेहतर साबित होने वाला है,
रेडमी A3 की कीमत 3GB प्लस 64GB मॉडल के लिए 7,299 रुपए रखी गई है, इसके साथ ही 4GB प्लस 128GB मॉडल के लिए 8,299 की कीमत के साथ इसे लॉन्च किया गया है. यदि आप इसके टॉप मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको 6GB प्लस 128GB मॉडल मिल जाएगा जिसकी कीमत ₹9,299 रखी गई है.
और पोस्ट देखे (Read More) –
नाइट मॉड कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo9S Pro, फीचर्स और Specifications देख उड़ जायेगे होश