नाइट मॉड कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo9S Pro, फीचर्स और Specifications देख उड़ जायेगे होश

iQOO Neo9S Pro
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

लंबे समय के बाद आखिरकार iQOO Neo9S Pro ने मार्केट में दस्तक दे दी है और इस फोन के लॉन्च होते ही इसके बारे में जानने की चाहत भी लोगों की बढ़ाते हुए देखी जा सकती है.

आज हम आपको इस फोन के लॉन्च होते ही इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस और इसके जबरदस्त फीचर्स के बारे में आपको बताने वाले है, ताकि आप iQOO Neo9S Pro फोन को खरीदने से पहले इसे पूरी तरह से जान सके.

iQOO Neo9S Pro लॉन्च

iQOO Neo9S Pro फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसके पहले ही दिसंबर के अंत में iQOO Neo9 Pro लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे एक बार फिर से अपग्रेड करके दोबारा पेश किया गया है.

इस फोन में आपको कई बेहतर स्पेसिफिकेशंस और नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, आइये जानते हैं इस फोन की जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस के बारे में,,,

iQOO Neo9 Pro को किया अपग्रेड –

इस फोन को पहले ही लॉन्च कर दिया गया था जिसमें कुछ बदलाव करके इसे दोबारा से ग्राहकों के लिए पेश किया गया है पहले वाले मॉडल iQOO Neo9 Pro से अपग्रेड प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ आया है। साथ ही बढ़िया परफॉरमेंस के लिए Q1 चिप को भी लगाया गया है। डिवाइस में 16जीबी रैम का पावर और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

Specifications of iQOO Neo9S Pro –

Displey  – 6.78-inch LTPO OLED panel
Dimensity  – 9300+ processor
Storage – 16GB RAM+ 1TB
Camera 50MP dual camera, 16MP front camera
Battery – 5,160mAh
Charging – 120W fast charging

 

iQOO Neo9S Pro डिस्प्ले

iQOO Neo9S Pro फोन के अंदर आपको 6:10 में 78 इंच की फुल HD+ LTPO OLED panel डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसमें आप शानदार वीडियो क्वालिटी देख सकते हैं.

इसकी डिस्प्ले 144 के रिफ्रेश रेट के साथ आ रही है इस पर 1260 x 2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 2,160Hz PWM डिमिंग और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है।

नाइट मॉड कैमरा फीचर्स

iQOO Neo9S Pro के अंदर आपको काफी शानदार कैमरा फीचर्स देखने वाले हैं, इसका कैमरा फीचर्स काफी बेहतर तरीके से सेटअप किया गया है, जिसके अंदर 50 मेगापिक्सल का IMX920 सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, और फोटो सेंसर लगा हुआ है जो कि, इसकी कैमरा क्वालिटी को और भी अधिक बेहतर बनाता है.

iQOO Neo9S Pro

इसके माध्यम से आप तस्वीर और वीडियो कैप्चर आसानी से कर सकती है. यह कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी करने के लिए नाइट मॉड जैसे कई फीचर्स के लिए भी जाना जाता है.

iQOO Neo9S Pro प्रोसेसर

स्पीड के अनुसार देखा जाए तो, iQOO Neo9S Pro फोन में आपको काफी बेहतर प्रोसेसर देखने को मिलता है जो कि, इसकी गति को और भी अधिक बढ़ा देता है. आप इसके माध्यम से फास्ट गेम आसानी से खेल सकते है, क्युकी इसमे फोन में Q1 चिप लगा हुआ है,

इसके साथ ही यह 6K VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी लगा हुआ है। MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर होगा, जो लेटेस्ट 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है। यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का वादा करता है।

iQOO Neo9S Pro स्टोरेज

iQOO Neo9S Pro फोन को ग्राहकों की पसंद के अनुसार अलग-अलग स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इसके अंदर आपको चार वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आपको अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शंस भी दिए जा रहे हैं, इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार आसानी से खरीद सकते है. 

iQOO Neo9S Pro बैटरी बेकअप

बैटरी पिकअप के मामले में यह फोन काफी खास है इसके अंदर 5160 एम की बैटरी लगाई गई है जो कि, पूरे दिन इस फोन को इस्तेमाल करने के लिए आपको सक्षम बनाती है. इसके साथ ही चार्जिंग करने के लिए इसके अंदर आपको 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है.

आप फोन को कुछ ही मिनट में आसानी से चार्ज करें सकते हैं, बताया जा रहा है कि, फोन पावर सेविंग मोड में भी होगा जो बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करेगा.

iQOO Neo9S Pro के लेटेस्ट फीचर्स

इस फोन को लेटेस्ट फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि इसमें आपको सभी तरह के बेहतर फीचर्स मिल सके और यह एक बेहतर स्मार्टफोन साबित हो. इसके अंदर सबसे पहले सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो, एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है, जो की इसको बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है.

इसके साथ ही मोबाइल में यूजर्स को वाईफाई, ब्लूटूथ, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, 4G, जैसे कई फीचर्स की भी पेशकश की गई है और एनएफसी समर्थन के लिए इन-हाउस Q1 चिप के साथ आता है, जो की इसे और भी खास बनाता है.

iQOO Neo9S Pro की कीमत

iQOO Neo9S Pro फोन को मार्केट में कई सारे वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको अलग-अलग प्राइस भी देखने को मिल रही है. इसकी शुरूआती रेंज इस समय 34,000 से शुरू होती है. जिसमे –चार स्टोरेज ऑप्शन दिए जा रहे है.

  • 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत लगभग 34,200 रुपये है।
  • 12GB रैम +512GB स्टोरेज की कीमत लगभग 37,650 रुपये का है।
  • 16GB रैम +512GB स्टोरेज की कीमत तकरीबन 41,100 रुपये का है।
  • टॉप मॉडल 16GB रैम +1TB स्टोरेज की कीमत करीब 45,700 रुपये के आसपास जाती है।

iQOO Neo9S Pro मार्किट में स्टार याओ वाइट, वाइट मिक्स, रेड और ब्लैक जैसे कलर्स में उपलब्ध है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Red Magic ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया सबसे बेहतर Red Magic 9 Pro फ्लैगशिप गेमिंग स्माटफोन, देखे इसके जबरदस्त फीचर्स

लॉन्च होते ही Oppo Find X3 5G फोन का हुआ खुलासा, देखे कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top