इस समय भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे जा रहे हैं ,वही इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में TVS ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Iqube Electric Scooter को एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया गया है, इससे पहले के मुकाबले में दमदार परफॉर्मेंस और कम प्राइस के साथ में इस स्कूटर को पेश किया है. ऐसे मैं यह स्कूटर लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है और इसकी काफी ज्यादा डिमांड भी देखी जा सकती है.
TVS Iqube Electric Scooter लॉन्च (TVS Iqube Electric Scooter Launched)
TVS Iqube Electric Scooter को भारतीय बाजार में ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इसमें आपको दमदार परफॉर्मेंस के साथ में बेहतर रेंज देखने को मिलती है। इस बार पेश किए गए TVS Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं आपको काफी दमदार बैटरी प्रदान की जा रही है, टीवीएस कंपनी के द्वारा इस स्कूटर में 5.1 kWh की पावरफुल बैटरी मिल रही है जो की, 2 घंटे में फुल चार्ज होकर 140 किलोमीटर तक की शानदार रेंज प्रदान करने में सक्षम है.
बेहतर नेविगेशन सिस्टम (Navigation System)
TVS Iqube Electric Scooter में आपको 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ ही 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है। इसके साथ ही स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा के साथा में आता है। यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिसमे आप इसे आसानी से चार्ज कर सकते है, इसका स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसे फीचर्स भी ऑफर कर रहा हैं।
TVS Iqube फीचर्स (TVS Iqube Features)
TVS Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इसके अंदर आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। साथ ही इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीडोमीटर इंडिकेटर, क्लीन यूजर इंटरफेस, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, OTA अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स मिलते हुए नजर आते है, जो कि इस स्कूटर को युवाओं के लिए काफी खास बनाते हैं.
TVS Iqube कीमत (TVS Iqbe Price)
TVS Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए तो, प्राइस के मामले में भारतीय बाजार में मौजूद अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी कम देखने को उसकी कीमत काफी कम देखने को मिले रही है. इस स्कूटर को इस समय सिद्धांत हजार रुपए की प्राइस के साथ में लॉन्च किया गया है, आप इसे मात्र 97 हजार रुपए में अपने लिए खरीद सकते हैं.
इन्हे भी पड़े –
Vivo Y37 Pro स्मार्टफोन लॉन्च: 21 हजार की कीमत में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जबरदस्त फीचर्स!
Google Pixel 9a की तस्वीरें लीक: 64MP कैमरा और Gemini AI अपग्रेड के साथ जानें क्या होगा खास!