बुलेट को धूल चटाने धाँसू फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Hero Mavrick 440 superbike, कीमत मात्र इतनी ही। 

Hero Mavrick 440 superbike
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Hero Mavrick 440 को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। जिसे जनता द्वारा बहुत ज्यादा प्यार दिया जा रहा है। क्योंकि हीरो ने पिछले कई सालों से स्प्लेंडर जैसे कम और अधिकतम माइलेज देने बाइक्स को लांच कर जनता के दिल जीत रखे है तो जाहिर सी बात है की इस सुपर बाइक की बिक्री भी जल्द ही अधिकतम सीमा को पार करेगी…

Hero Mavrick 440 superbike: हार्ले डेविडसन x400 के फीचर्स और डिजाइन पर आधारित नई धांसू बाइक Hero Mavrick 440 की भारतीय मार्केट में एंट्री हो चुकी है जिसे दुनिया भर की वन ऑफ द बेस्ट ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने लांच किया है। बाइक ने मार्केट में उतरने ही तहलका मचा दिया है। बाइक के यूनिक डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित फीचर्स को लेकर सभी कंपनीया चिंता में डूबी हुई है। चलिए इस लाजवाब और गजब के फीचर्स वाली बाइक की कीमत जाने लेते है। 

Hero Mavrick 440 लॉन्च इन इंडिया 

हीरो ने अपने पुराने मॉडल हार्ले को अपडेट करते हुए बदलते नाम के साथ  Hero Mavrick 440 को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। जिसे जनता द्वारा बहुत ज्यादा प्यार दिया जा रहा है। क्योंकि हीरो ने पिछले कई सालों से स्प्लेंडर जैसे कम और अधिकतम माइलेज देने बाइक्स को लांच कर जनता के दिल जीत रखे है तो जाहिर सी बात है की इस सुपर बाइक की बिक्री भी जल्द ही अधिकतम सीमा को पार करेगी। 

राईडिंग की दुनिया में यह बाइक एकदम गेम चेंजर बाइक होने वाली है। क्योंकि इसमें इंजन और मेनफ्रेम के साथ-साथ ब्रेक सिस्टम भी बिल्कुल हार्ले जैसा दिया गया है। चौड़े चौड़े एलॉय व्हील और लंबी आरामदायक सीट क्या ही जबरदस्त नजारा है। चलिए जल्द से जल्द इसके फीचर्स और कीमत पर नजर मार लेते हैं।

कैसा है Hero Mavrick 440 का डिजाइन

डिजाइन के मामले में Hero Mavrick 440 बड़ी से बड़ी ब्रांडेड कंपनी की सुपर बाइक्स  को धूल चटाने के लिए काफी है। हालांकि हार्ले की तुलना में इसमें काफी ज्यादा अपडेट किए गए हैं और एलइडी हेडलैंप को गोलाकार आकार देकर, मोस्ट फॉरवर्ड और फ्लेयर्ड मेटल टैंक कॉफी वैस्कुलर दिया है। पिछले मॉडल के तुलना में फेंडर को छोटा कर दिया है और टेनिस फ्रेम जोड़ दिया गया है। एलॉय व्हील को बेहतर क्वालिटी दे दी गई है और मशीन कट आउट वाले एलॉय व्हील्स का उपयोग किया गया है। जो बाइक की खूबसूरती को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने में काफी है।

बाइक को हाईएस्ट स्पीड के लिए एकदम शार्प लुक दी गई है। जो देखने में एकदम जबरदस्त है हालांकि ग्रे बरेल और एग्जास्ट को पिछले मॉडल की तुलना में काफी हेरातँगा डिजाइन दिया है। कुल मिलाकर बाइक देखने में एकदम लग्जरी है। 

कैसा है Hero Mavrick 440 का इंजन? 

हीरो हार्ले की तरह Hero Mavrick 440 में भी हीरोइन 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन प्रोवाइड करवाया है। पूर्व मुख्यतः 27 bhp की अधिकतम पावर और 36 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक को हाईएस्ट स्पीड के तौर पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम मनाया गया है। 5500 आरपीएम पर बाइक कंपन करना शुरू कर देती है। इसकी घूर घूर वाली डरावनी आवाज क्या ही जबरदस्त लगती है जो हर किसी को अपन ओर आकर्षित  करती है। 

फीचर्स में किये गए बड़े बदलाव 

फीचर्स के मामले में मॉडल को अपडेट कर दिया गया है और सेफ्टी का ध्यान रखते हुए डुएल चैनल एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) प्रोवाइड करवा दिया गया है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए टेलीस्कॉपिक फ्रंट  फोकर्स के साथ-साथ एडजेस्टेबल ट्विन कॉल्स प्रि-लोड ऐड किया गया है। 

हालांकि इनके अलावा भी बाइक में काफी ज्यादा एडवांस्ड लेवल तक के फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं। इनके बारे में हम इस आर्टिकल में डिटेल से जानकारी प्राप्त नहीं कर रहे हैं। 

कितनी है Hero Mavrick 440 की क़ीमत ? 

यदि कीमत की बात की जाए तो इसे हीरो के पुराने मॉडल हार्ले डेविडसन x 400 पर आधारित बनाया गया है और हार्ले डेविडसन x 400 की कीमत  काफी ज्यादा रखी गई थी लेकिन इस अपडेटेड मॉडल Hero Mavrick 440 की कीमत को ज्यादा न रखकर कम रखा गया है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hero Mavrick 440 की क़ीमत ₹1,99,000 एक्स शोरूम रखी गई है, हालांकि इसके टॉप मॉडल के लिए आपको ₹2,24,000 खर्च करने पड़ सकते हैं।  

इन्हे भी पड़े –

धाँसू फीचर्स के साथ लांच हुआ Motorola edge 50 fusion स्मार्टफोन, जानिए क़ीमत और फीचर्स 

खरीदने से पहले जान ले Hyundai Verna की खास बातें, फ्यूचरिस्टिक लुक और तगड़े फीचर्स

jobsyojana Join Now
Scroll to Top