Nissan magnite रिव्यू : भारतवर्ष की सबसे सस्ती एसयूवी, भर भर के दिए हैं फीचर्स 

Nissan magnite
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यह Nissan magnite एसयूवी 8 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमे बैठने के लिए 5 सीटस दी गई है,  सिक्योरिटी के लिए दो एयरबैग देखने को मिल जाते हैं। और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसके कुल 30 वेरिएंट लॉन्च किए हैं…

Nissan magnite: पिछले कुछ सालों में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काफी तेजी से विकास हुआ है। और दुनिया भर की टॉप रेटेड ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनीया अपनी एडवांस फीचर्स पर आधारित नई नई SUVs लॉन्च करती रहती है। ऐसे में जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Nissan ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Nissan magnite भारतीय मार्केट में लॉन्च कर धूम मचा दी है। लॉन्च होते ही यह एसयूवी काफ़ी चर्चा में है। हालांकि कंपनी द्वारा Nissan magnite को पिछले कई सालों पहले लांच किया गया था लेकिन अब इसके अपडेटेड वर्जन रेड एडिशन को लांच कर दिया है। जिसमें भर भर के फीचर दिए गए हैं चलिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का गहनता से विश्लेषण करते हैं। 

Nissan magnite लुक और बिल्ड क्वालिटी 

डिजाइन के मामले में nissan ने Nissan magnite रेड एडिशन को  अपने पिछले मॉडल के तुलना में काफी ज्यादा बदलाव के बाद लांच किया है। इसमें पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ा इंटीरियर देखने को मिल जाता है और साथी में इसकी रियल लुक काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल बनाई गई है। इसके हेडलैंप और फ्रंट ग्रील काफी अट्रैक्टिव बनाने पर जोर दिया गया है और  गाड़ी को पूरी तरह से सपोर्ट look दी गई है जो वर्तमान में बढ़ रही एसयूवी की मांग को पूरा करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में मार्केट में एसयूवी कॉन्पैक्ट एसयूवी और मिड रेंज एसयूवी की डिमांड बड़ी तेजी से बढ़ रही है। और शायद यही कारण है की मार्केट में उपलब्ध हैचबैक कारो की बिक्री में काफी गिरावट आ रही है। 

और यह Nissan magnite एसयूवी 8 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमे बैठने के लिए 5 सीटस दी गई है,  सिक्योरिटी के लिए दो एयरबैग देखने को मिल जाते हैं। और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसके कुल 30 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। 

Nissan magnite इंजन स्पेसिफिकेशंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका 1 लीटर टर्बो इंजन तो 20  किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है लेकिन इसका मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला 1 लीटर इंजन 18 किलोमीटर की माइलेज देने की क्षमता रखता है। हमने यह माइलेज हाईवे रोड को ध्यान में रखते हुए बताई है। इसका इंजन 999 सीसी का 2 ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है। ट्रांसमिशन आपको ऑटोमेटिक देखने को मिल जाएगी। 

कितनी है Nissan magnite की क़ीमत? 

यदि आप एक नया suv लेने की सोच रहे हैं और आपको इससे भरे बाजार में अपने लिए एक फिट बैठने वाली सव ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो आपके लिए  Nissan magnite का नया रेड एडिशन बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इसकी कीमत मात्र 5 लाख 97000  एक्स शोरूम कीमत रखी गई है। जो सस्ती एसयूवी  की लिस्ट में शामिल हुई है। 

इन्हे भी पड़े –

Vivo T3 5G रिव्यू : वीवो ने हालही में लॉन्च किया अपना धाँसू स्मार्टफोन, क़ीमत मात्र इतनी 

Maruti Alto 800 रिव्यू : फॉर व्हीलर के मार्केट में मारुति ने मचा दिया तहलका, जाने क़ीमत और फीचर्स 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top