Realme 10 pro 5G रिव्यू: रियलमी का 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला रापचिक स्मार्टफोन, क़ीमत मात्र इतनी ही। 

Realme 10 pro 5G
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

रियली ने अपनी Realme 10 सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है और इसमें दो स्मार्टफोन रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस शामिल है। और आज के इस आर्टिकल में हम रियलमी 10 प्रो के बारे में डिटेल्स जानेंगे।

Realme 10 pro 5G review in Hindi: कुछ भी कहो, पर मजा तो पतले स्मार्टफोन्स को चलाने में ही आता है। लेकिन बैटरी, बैक कवर, डिस्पले ग्लास व अन्य पार्ट्स के चलते स्मार्टफोन को पतला बनाना काफी मुश्किल काम है,  लेकिन रियलमी को इंपासिबल काम को पॉसिबल बनाने वाली कंपनी के नाम से जाना जाता है। ऐसे में रियलमी अपने पतले से पतले स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है जो ऑडियंस को बड़े स्तर पर आकर्षित कर रहे हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी ने हाल ही में अपना नया पतला और रापचिक डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन Realme 10 pro 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसने मार्केट में आते ही धूम मचा दी है, मतलब एक तरफ से कहें तो स्मार्टफोन ने मोबाइल्स के बाजार में क्रांति सी दी है। आखिर क्या है स्मार्टफोन में इतना खास? जो इसे अन्य स्मार्टफोंस से अलग बनाता है? इस बात का खुलासा करने के लिए हमने इसके नेबुला ब्लु कलर को रिव्यु के लिए मंगवा लिया और आपके सामने इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्रस्तुत करने वाले है। 

Realme 10 pro 5G एक धाँसू स्मार्टफोन 

रियली ने अपनी Realme 10 सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है और इसमें दो स्मार्टफोन रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस शामिल है। और आज के इस आर्टिकल में हम रियलमी 10 प्रो के बारे में डिटेल्स जानेंगे। रियलमी द्वारा इस नए लेटेस्ट स्मार्टफोन  Realme 10 pro 5G को अपने पुराने मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव डिजाइन दिया है। 

और इसे काफी ज्यादा पतला बनाया है जो देखने में बेहद आकर्षक है। जबरदस्त फीचर्स से भरा यह स्मार्टफोन किसी आईफोन से काम नहीं है क्योंकि इसमें 108 मेगापिक्सल तक का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप एकदम शानदार है। 

Realme 10 pro 5G डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस 

बेहतर अनुभव के लिए Realme 10 pro 5G में रियलमी में 6.72 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी है, जो 240 hz तक का टच सेपलिंग रेट और 120 hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है। इसमें आपको 1080*2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल जाता है।

जो किसी भी प्रकार की दृश्य सामग्री को हाई क्वालिटी तक देखने में मददगार है।  इसमें दी गई 680 निट्स की पिक ब्राइटनेस काफी शानदार है। स्मार्टफोन की सबसे अच्छी और जबरदस्त बात की यह मात्र 8.1 mm ही पतला है जो वाकई में लाजवाब है। 

Realme 10 pro 5G की परफॉर्मेंस 

रियलमी द्वारा अपने लेटेस्ट Realme 10 pro 5G मॉडल में गजब का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G दिया है। लेकिन यह आपको हेवी गेम खेलने में निराश कर सकता है क्योंकि यह सिर्फ मल्टीटास्किंग और छोटे स्तर के गेम खेलने के लिए बनाया गया है। अगर सिंपल भाषा में कहे तो गेमिंग के दौरान इसमें लेग करने की समस्या देखने को मिलती है। स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज देखने को मिल जाती है। 

Realme 10 pro 5G detail table 

Model name  Realme 10 pro 5G
Processor क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G
Camera quality 50 megapixel primary camera 

 2 megapixel Ultra wide camera 

 16 megapixel front camera 

Battery capacity 5000 mAh
Charging support 33W fast charging 
Display size 6.72 inches 
Refresh rate  120 hz
RAM and Storage  8 GB RAM and 128 GB storage 
Price  18,999 rupees 

Realme 10 pro 5G कैमरा स्पेसिफिकेशंस 

स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का दिया गया है जो वाक्य में शानदार पिक्चर्स और वीडियो क्लिप कैप्चर करने में जबरदस्त है। और इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा मात्र 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। बेहतरीन वीडियो कॉलिंग और सेल्फी एक्सपीरियंस के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Realme 10 pro 5G बैट्री स्पेसिफिकेशंस 

Realme 10 pro 5G में गजब की 5000 mAh बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और हमने जब इसे 0% करके 100% रिचार्ज किया तो उसने पूरे 65 मिनट का टाइम लिया,  लेकिन कंपनी का दावा है कि यह मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है, लेकिन हमारे द्वारा किए गए टेस्ट में कंपनी गलती साबित हुई। 

कितनी है Realme 10 pro 5G की क़ीमत? 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme 10 pro 5G को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनमे डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू शामिल है। तीनो स्मार्टफोन काफी प्रीमियम कलर के हैं, और हर एक कलर वेरिएंट की कीमत ₹18,999 रखी गई है। 

इन्हे भी पड़े –

Realme ने लॉन्च किया अपना GT 6T 5G फ़ोन, गेम चेंजिंग परफॉर्मेंस के साथ कई जबरदस्त फीचर्स, देखे फ़ोन की कीमत,,,

Oneplus, 16 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है अपना रापचिक Oneplus nord 4 स्मार्टफोन, यहां मिलेगा बिग डिस्काउंट। 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top