आज लॉन्च हो गया लाजवाब Ai फीचर्स के साथ honor magic V3 फोल्डेबल स्मार्टफोन, क़ीमत बस इतनी ही। 

honor magic V3
3/5 - (2 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

honor magic V3 latest news in hindi: फोल्डेबल स्मार्टफोंस की दुनिया में चीन की बेहतरीन और प्रचलित कंपनी honor ने अपने नए फोल्डेबल स्माटफोन के साथ रीएंट्री मार दी है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि honor ने आज ही (12 जुलाई ) अपना नया एडवांस्ड फीचर्स और न्यूनतम तकनीक पर आधारित honor magic V3 फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर्स में  honor magic V2 की तुलना में भारी बदलाव किए हैं और स्मार्टफोन को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए डिस्प्ले पर काफी काम किया है। इसके सभी कलर वेरिएंट काफी ज्यादा चमकीले हैं और प्रीमियम कलर्स के साथ लेस किया गया है। यह स्मार्टफोन किताब की तरह बीच में से मुड़ने की क्षमता रखता है। और इसकी दो डिस्प्ले काफी बेहतर रेजोल्यूशन के साथ पेश आती है। चलिए, इसकी किफायती कीमत और डिज़ाइन पर नजर मार लेते हैं। 

honor magic V3 foldable smartphone  launch in India

Honor ने honor magic V3 फोल्डेबल स्माटफोन  को 12 जुलाई को चीन के स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। और स्मार्टफोन में Ai फीचर्स भर भर के दिए गए हैं।  हर एक होम पेज पर आपको  एक नया Ai फीचर देखने को मिल जाएगा जो स्मार्टफोन की सुरक्षा और परफॉर्मेंस को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने में सहायक है।

पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा बदलाव करके इसे एकदम नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बनाया गया है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन फोटोग्राफी की दुनिया में गेम चेंजर हो सकता है, क्योंकि इसमें पिछले मॉडल की तुलना में तगड़े लेवल के कैमरा लैंसेज और मेगापिक्सल दिए गए हैं। 

honor magic V3 detail 

Model name  honor magic V3 foldable smartphone 
Launching date 12 july
Primary camera 50 megapixel 
Ultravioid camera  50 megapixel 
Periscopic lens  40 megapixel 
Battery capacity 5150 mAh
Covered display size 6.43 inch 
Foldable display size  7.92 inch 
Price  1,04,000 ru.

कैसा है honor magic V3 का डिज़ाइन? 

डिजाइन के मामले में बाकई स्मार्टफोन एक नंबर है, लेकिन पिछले मॉडल की तुलना में इसमें डिजाइन के चलते कुछ ज्यादा खास बदलाव नहीं किए गए हैं। कैमरा सेटअप को honor magic V2 जैसा ही रखा गया है लेकिन इसके बैक साइड पर लेदर फिनिशिंग दी गई है जो काफी ज्यादा मुलायम है। बड़ी डिस्प्ले वाला या स्मार्टफोन गेमिंग बेहतर परफॉर्मेंस के लिए काफी है। स्मार्टफोन की फोटो देखने पर यह काफी प्रीमियम कलर का लग रहा है।

कुछ ही दिनों में यह गेमर्स की एक मात्र चॉइस की सीमा को पार कर लेगा और बिक्री में धड़ाधड़ वृद्धि हो रही है। स्मार्टफोन के डिजाइन में सबसे ज्यादा रोल निभाने वाला हिस्सा कलर का होता है, कंपनी द्वारा बीच के चार कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिनमे रेड, ब्लैक,  ग्रीन और वाइट शामिल है। 

किसी है honor magic V3 की डिस्प्ले? 

कुछ भी कहें,honor magic V3 की डिस्प्ले तो एक नंबर है। honor magic V3 फोल्डेबल स्माटफोन में बाहर की स्क्रीन को 6.43 इंच की फुल एचडी LTPO OLED बनाया गया है। और जो डिस्प्ले फोल्डेबल बॉडी को खोलने पर सामने आती है उसे 7.92 इंच की फुल एचडी plus LTPO OLED के साथ लेस किया गया है।  रॉयल्स इनपुट वाली यह डिस्प्ले 5000निट्स की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। और इसी के अलावा दोनों ही डिस्प्ले 4320 Hz की प्लस विदीन माड्यूलेशन आई प्रोटक्शन को सपोर्ट करने में सक्षम है। 

कैसा है honor magic V3 का प्रोसेसर?

honor magic V3 को पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन8 जेन 3 ( Qualcomm Snapdragon 8 gen 3 ) प्रोसेसर के साथ लेस किया गया है। यह चिपसेट Android 14 पर आधारित बनाया गया है।यदि इसमें मिलने वाली रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 gb रैम और 512 GB स्टोरेज दी गयी है। ताकि इसमें हैवी से हेवी गेम आसानी से और समुथ चल सके। 

honor magic V3 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस में भारी बदलाव 

अपने हाई क्वालिटी कैमरास के चलते हैं यह आईफोन सीरीज को भी फेल कर रहा है क्योंकि इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आने वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो हाई क्वालिटी की वीडियो और फोटो कैप्चर करने के लिए काफी है। और इसी के साथ इसमें 50 मेगापिक्सल का पेरिसकॉपी लेंस भी दिया गया है। यदि बात करें अल्ट्रा वाइड कैमरे की तो इसे 40 मेगापिक्सल के साथ लैस किया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का एक्सपीरियंस एकदम नेक्स्ट लेवल है क्योंकि इसमें 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया। 

बैटरी बैकअप के मामले में एकदम शानदार सेगमेंट

अधिकतम बैटरी बैकअप के लिए honor magic V3 में 5150 mAh की हाई पावर बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है यह हमने वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट की बात की है यदि बात करें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की तो इसे 50 W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। जी हां, इसमें वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। 

कितनी है honor magic V3 की क़ीमत? 

जैसा कि हमने आपको बताया कि honor magic V3 को अभी तक चीन मार्केट में ही लॉन्च किया गया है, जिसमे इसकी क़ीमत 8,999 यूआन रखी गई है यदि से इंडियन करेंसी के अनुसार देखें तो पूरे 1,04,000 रूपये। यह जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और आशा है कि इसे 1,04,000 रूपये की कम क़ीमत में लॉन्च किया जाये। 

इन्हे भी पड़े –

Oneplus, 16 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है अपना रापचिक Oneplus nord 4 स्मार्टफोन, यहां मिलेगा बिग डिस्काउंट। 

Realme Narzo 70 5g Review : मार्केट में लॉन्च हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन,कीमत मात्र ₹9000 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top