HF deluxe: एचएफ डिलक्स की धाँसू बाइक को खरीदने का शानदार मौका, हो गयी ₹21,999 सस्ती बाइक

HF deluxe
4/5 - (4 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के समय में हर एक घर में बाइक है। क्योंकि टू व्हीलर का मार्केट काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है, क्योंकि टू व्हीलर बाइक, फोर व्हीलर गाड़ियों की तुलना में काफी ज्यादा सस्ती आती है। और इसी ट्रेंड को देखते हुए हर एक कंपनी अपने नए नए एडवांस लेवल के फीचर्स के साथ दमदार बाइकस लॉन्च कर रही है। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी HF deluxe कंप्यूटर बाइक मार्केट में लॉन्च कर दी है।

जो काफी दमदार डिजाइन के साथ नेक्स्ट लेवल की माइलेज देने में सक्षम है। इसका प्राइस काफी कम रखा गया है जिस वजह से यह दिनों -दिन बिक्री के मामले में धूम मचा रही है। तो चलिए HF डीलक्स के बारे में पूरी डिटेल जान लेते हैं कि यह बाइक किस प्रकार की परफॉर्मेंस देती है? और क्या इस बाइक को खरीदने में फायदे हैं या नुकसान?

HF deluxe bike (एचएफ डीलक्स)

यदि एक पॉकेट फ्रेंडली बाइक खरीदने की बात आए तो HF deluxe एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। HF deluxe एक कंप्यूटर बाइक के रूप में लॉन्च की गई है और इसका डिजाइन काफी ज्यादा बेहतरीन है जो देखने में स्टाइलिश लगता है। यदि बात की जाए फीचर्स की तो इसमें भर भर के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको चार कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे जो कैंडी ब्लेजिंग रेड,नेक्सस ब्लु, स्पोर्ट्स रेड और एचएफ डीलक्स ब्लैक कलर के साथ हैवी ग्रे कलर्स है।

hf deluxe बाइक अधिकतम माइलेज देने के नाम से भी जानी जाती है जिसका प्राइज आपके बजट के अनुसार रखा गया है अर्थात यदि आपका बजट कम है और आप एक नई bike लेना चाहते हैं तो आपके पास इसे खरीदने का काफी जबरदस्त मौका है।

HF deluxe का विवरण

फ्रंट व्हील साइज  18 इंच 
रियर ब्रेक टाइप  ड्रम 
व्हील टाइप  अलोय व्हील 
वजन  110 kg 
टायर टाइप  ट्यूबलेस 
Bike की ऊंचाई  1045mm
Bike की लम्बाई  1965mm
सीट की लम्बाई  805 mm
इंजन सीसी  97.2
फ्यूल टेंक क्षमता   9.1 लीटर 
टॉप स्पीड  85 kmph
गेयरबॉक्स  4 स्पीड 
माईलेज  65-70 kmpl
अधिकतम पिक टॉर्क  7.91 bhp
अधिकतम पावर  8.05 nm
फ्यूल टाइप  पेट्रोल 
स्टेण्डर्ड वारंटी  5 साल 

कैसा है HF deluxe का डिज़ाइन? 

एचएफ डीलक्स (hf deluxe) में आपको काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल का डिजाइन देखने को मिलता है जो लोगों को आकर्षित करने के लिए जिम्मेदार है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पुरानी मॉडल की तुलना में एचएफ डीलक्स में डिजाइन में परिवर्तन किया है और इसे अधिक आकर्षित बनाने की संपूर्ण कोशिशे की है। बाइक के ऊपर आपको उत्तल लेंस से लैस किए हुए मिरर देखने को मिलते हैं और आगे की तरफ वार्ताकार हेड देखने को मिलता है। जो काफी आकर्षित बनाया गया है। सीट को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इस पर तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं पूरी बाइक ही काफी प्रीमियम लेवल की डिजाइन की गई है। 

HF deluxe Review

ऊपर बताएं के कलर वेरिएंट्स के आलावा इसमें कैनवस ब्लैक एडिशन भी है। जिसमें सभी पुर्जे इंजन के जैसे ब्लैक कलर के साथ लेस किए गए हैं जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है और ब्लैक कलर लवर्स के लिए यह एक वरदान है। टायर की बात करें तो इन्हें 18 इंच साइज में काफी अच्छी क्वालिटी के अलोय व्हील्स के साथ लेस किया गया है। लाइटिंग सिस्टम को सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काफी अच्छे से सेटअप किया गया है जो दूर तक और ज्यादा चौड़े भाग को कवर करती है। 

क्या है HF deluxe के इंजन स्पेसिफिकेशंस?

इंजन की बात करें तो एचएफ डीलक्स को हाई क्वालिटी के पावरफुल इंजन के साथ लेस किया गया है और इसका इंजन 97.2 सीसी का दिया गया है जो 7.9bhp की पावर 8nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में एयर कूल्ड, चार स्ट्रोक और सिंगल सिलेंडर दिया गया है। और इसमें चार स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। 

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने एचएफ डीलक्स के इंजन को i3s तकनीक और फ्यूल इंजेक्टेड बनाया गया है। जो  65-70 km/ltr की माइलेज देने का दावा करता है। इसमें आपको कीक और सेल्फ स्टार्ट दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं आप अपने बजट के अनुसार दोनों में से कोई भी वेरिएंट खरीद सकते हैं।

HF deluxe के अन्य फीचर्स 

एचएफ डीलक्स (hf deluxe) में दिए गए अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको ड्रम ब्रेक्स देखने को मिलती है और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ट्यूबलेस टायर्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ ड्यूल रेयर शॉक्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और स्टाइल साइड स्टैंड इंडिकेटर के फीचर्स दिए गए है। जो इस बाइक को बेहद आकर्षित और दमदार बनाते है।

कितनी है HF deluxe की क़ीमत? (hf deluxe price)

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि एचएफ डीलक्स में  किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक सेल्फ स्टार्ट के दो वेरिएंट दिए गए हैं जिनका प्राइस अलग-अलग है यदि किक स्टार्ट वेरिएंट  की बात की जाए तो इसकी कीमत भारतीय मार्केट में ₹60,760 एक्स शोरूम रखी गयी है। और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट ₹66,408 की एक्स शोरूम पर लॉन्च किया गया है।  जो मिडल क्लास फैमिली के लिए एक सहायक सौदा है। 

इन्हे भी पड़े –

KTM ने अपनी दमदार बाइक KTM Duke 125 को भारत में किया लॉन्च, देखे इसके आधुनिक फीचर्स और जानें इसकी कीमत

भारत में लॉन्च हुआ Vespa Dragon Edition Scooter, सामान्य स्कूटर से कई गुना ज्यादा कीमत, देखे इसके कमाल के फीचर्स

jobsyojana Join Now
Scroll to Top