हाल ही में टाटा ने अपने Tiago i-CNG मॉडल के चार वेरिएंट लॉन्च किए हैं। तो चलिए जान लेते हैं। कि इनमें से कौन सा वेरिएंट हमें खरीदना चाहिए और कौन सा नहीं। हालांकि सभी वेरिएंट की कीमत काफी कम रखी गई है।
यदि आप इस झूलस्ती गर्मी और पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान हो चुके हैं तो सबसे सस्ती सीएनजी कार लेने के बारे में क्या ख्याल है? अगर हाँ तो हम आपके लिए लाए हैं Tata Tiago i-CNG कार के बारे में पूरी जानकारी। जो कीमत के मामले में तो बजट फ्रेंडली है ही, इसके अलावा इसमें काफी ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं,जो शायद दूसरी सीएनजी वाली गाड़ियों में नहीं दिए जाते। हाल ही में टाटा ने अपने Tiago i-CNG मॉडल के चार वेरिएंट लॉन्च किए हैं। तो चलिए जान लेते हैं। कि इनमें से कौन सा वेरिएंट हमें खरीदना चाहिए और कौन सा नहीं। हालांकि सभी वेरिएंट की कीमत काफी कम रखी गई है।
Tata Tiago i-CNG Car
जैसा कि आप सभी को पता है कि वर्तमान समय में सीएनजी कारों का कितना ट्रेंड चल रहा है, क्योंकि पेट्रोल के दाम दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जो कार उपयोगकर्ताओं को बजट के मामले में काफी चिंता दे रहे है। पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखकर हर कोई सीएनजी कार खरीदने का ही विकल्प चुनता है क्योंकि सीएनजी कारें एक तो सस्ती होती है और दूसरा यह पेट्रोल की तुलना में काफी ज्यादा माइलेज देती है। जो लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है। और दूसरी तरफ यदि कोई पेट्रोल वाली गाड़ी खरीद भी लेता है तो पेट्रोल के दम से परेशान होकर वह उसे आफ्टर मार्केट सीएनजी तकनीक का उपयोग करके सीएनजी कार में बदलने का निर्णय लेता है।
इसलिए अधिकतम लोगों ने अपनी कारों को पेट्रोल से सीएनजी में परिवर्तित कर लिया है। और नई कार लेने वाला व्यक्ति हमेशा सीएनजी का विकल्प चुनना पसंद करता है। तो अन्य बातचीत को साइड में रखते हुए मुद्दे की बात पर आते हैं। कि इस बढ़ती महंगाई में सबसे सस्ती में सुरक्षित सीएनजी कार कौन सी है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप भी सोच रहे हैं एक सीएनजी गाड़ी लेने के बारे में। तो आप Tata Tiago i-CNG की चारों वेरिएंट में से कोई भी वेरिएंट खरीद सकते हैं जो काफी बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
क्या है Tata Tiago i-CNG के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस?
जैसा कि हमने आपको बताया कि टाटा ने टियागो के मॉडल में चार वेरिएंट XE, XM, XT व XZ+ लॉन्च किए हैं और चारों वेरिएंट्स में आपको फैक्ट्री फिटेड का विकल्प देखने को मिलेगा। और चारों वेरिएंट में टाटा द्वारा काफी ज्यादा एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए हैं। जो इस रेंज की गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते। यदि फीचर की बात करें तो इसमें आपको रियल वाइपर,डिफोगर, रूफ माउंटेड स्पॉयलर,14 इंच के स्टील रिम्स, हारमन ब्रांड का साउंड सिस्टम,शार्क फिन एंटीना, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एप्पल कारप्ले या एंड्रॉयड ऑटो , कुल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटो फोल्ड ORVMs, रिम्स के साथ एक स्मार्ट लुकिंग कवर,, प्रीमियम स्टीयरिंग के साथ तिल्दा एडजेस्टमेंट, डेड पैनल देखने को मिलता है। और इसके अलावा इसमें सभी पावर विंडो देखने को मिलती है।
रुकिए अभी तक इसके फीचर्स खत्म नहीं हुए हैं, अगर आपको सीएनजी गाड़ियों के बारे में थोड़ा बहुत नॉलेज रखते हैं तो आपको यह पता होगा कि सीएनजी गाड़ियां पेट्रोल गाडियां की तुलना में कम एवरेज देती है लेकिन टाटा की इस गाड़ी में ऐसा नहीं है। टाटा के यह चारों वेरिएंट पेट्रोल गाडियां की तुलना में काफी ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। और पेट्रोल गाड़ियों की माइलेज और टाटा की इस मॉडल की गाड़ियों की माइलेज में काफी बड़े स्तर का अंतर है।
इसके अलावा यदि आप टाटा टियागो को पेट्रोल पर चलाएंगे तो यह है मुश्किल से 14 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। और पेट्रोल की कीमत ₹100 से भी ऊपर जा चुकी है। लेकिन यदि आप टाटा टियागो को सीएनजी पर चलाएंगे तो यह आपको पेट्रोल की तुलना में काफी ज्यादा माइलेज देगी अर्थात सीएनजी की प्राइस की बात करें तो एक किलोग्राम सीएनजी मात्र ₹80 में आ जाता है। और टेस्ट के दौरान टाटा टियागो ने एक किलोग्राम सीएनजी में 26.5 किलोमीटर की माइलेज दी। और इस अंतर को देखकर आप समझ सकते हैं कि आपको पेट्रोल या सीएनजी कौन से सिस्टम में बेनिफिट है।
टाटा टियागो के सभी मॉडल में एक और जबरदस्त फीचर दिया गया है जिसके अनुसार यदि आपने किसी सीएनजी गाड़ी को स्टार्ट या चलाया होगा। तो आपको पता होगा कि पहले गाड़ी को पेट्रोल मोड में स्टार्ट करना पड़ता है और बाद में सीएनजी मोड पर ट्रांसफर करना होता है लेकिन टाटा टियागो में ऐसा झंझट नहीं है। आप डायरेक्ट गाड़ी को सीएनजी मोड में स्टार्ट कर सकते हैं।
Tata Tiago i-CNG सेफ्टी फीचर्स?
टाटा टियागो ने अपने चारों वेरिएंट में सिक्योरिटी का काफी ज्यादा ध्यान रखा है और सिक्योरिटी के लिए इसमें दो एयरबैग, एक रियर पार्किंग सेंसर कैमरा,ABS के साथ EBD और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल का ऑप्शन दिया है। टाटा टियागो ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त की है जो काफ़ी अच्छी रेटिंग है ख़ासकर CNG गाड़ियों के लिए। सुरक्षा के तौर पर इसमें माइक्रो स्विच भी दिया गया है जिसके अनुसार यदि आपकी गाड़ी का फ्यूल टैंक का ढक्कन खुला है तो आपकी गाड़ी का इंजन अपने आप बंद हो जाएगा और यदि आपके सीएनजी टैंक से गैस लीक हो रही है तो गाड़ी अपने आप पेट्रोल मोड पर चलने लगेगी। इसके अलावा गाड़ी में एक पंक्चर किट भी देखने को मिल जाती है। जो गाड़ी के पंचर होने पर आपदा को टालने के लिए बेहद फायदेमंद है।
Tata Tiago i-CNG इंजन स्पेसिफिकेशंस?
टाटा टियागो में 1.2 लीटर का Revotron
इंजन दिया गया है जो 86 bhp और 113 nm का पिक टॉर्क और सीएनजी मोड़ के लिए तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो मुख्यतः 73 bhp की पावर और 95 nm पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
कितनी है Tata Tiago i-CNG की क़ीमत?
टाटा टियागो के सबसे छोटा मॉडल XE की क़ीमत 6.44 लाख रुपए से स्टार्ट होती है और सबसे टॉप मॉडल XZ प्लस की क़ीमत 8.05 तक जाती है।
इन्हे भी पड़े –