90 के दशक में मशहुर बाइक Yamaha RX 100 को एक बार फिर से कम्पनी लेकर आ रही मार्किट में, देखे इन्द्लाव के साथ होगी लॉन्च,,

Yamaha RX 100
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Yamaha कंपनी आज भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं, उसने अब तक कई सारी बाइक्स को भी लॉन्च किया है, इसके साथ इस कंपनी की Yamaha RX 100 पिछले दशक में काफी बेहतर बाइक में से एक रही है और उसे अब एक बार फिर से Yamaha ने नए अवतार में पेश किया है. आज भी लोगों द्वारा इस बाइक को इस तरह से पसंद किया जा रहा है, आईए जानते हैं इस Yamaha की RX 100 बाइक के बारे में विस्तार से,,

Yamaha RX 100

हम सभी ने 90 के दशक की Yamaha RX 100 को तो कभी ना कभी जरूर देखा होगा, इसकी परफॉर्मेंस और शानदार पिकअप की वजह से यह काफी लोटी रही है, हालांकि उस समय सरकार द्वारा वाहनों के लिए लागू किए गए नियमों के अनुसार इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन आज भी लोगों के बीच इसका क्रेज देखने को मिल जाएगा, ऐसे में इस बाइक को एक बार फिर से कंपनी द्वारा नए अवतार में लॉन्च करने की खबर सामने आई है इसमें आपको कई सारे नए बदलाव और बेहतर फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

Yamaha RX 100 Specifications

Displacement : 98 cc
Engine Type : Air-Cooled, Single-Cylinder
No. of Cylinders : 1
Max Power : 11 PS @ 7500 rpm
Fuel capacity: 10.5 L (2.3 imp gal; 2.8 US gal)
Fuel consumption: 25-40 kmpl
Seat height: 765 mm (30.1 in)
Top speed: 110 kmph

Yamaha RX 100 के नया लुक और डिजाईन (New look and design of Yamaha RX 100)

इस बाइक के स्टाइलिश लुक और इसके डिजाइन की बात की जाए तो,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है, एक ही Yamaha इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने Yamaha RX 100 के बारे में कई सारे बातें बताई है. भारत के लिए बहुत ही खास और स्टाइलिंग होने वाली है.

साथ ही इसमें आपको हल्का वजन, पावर और बेहतर साउंड देखने को मिलेगा, क्योंकि इस जब इस बाइक को भारत में लॉन्च किया गया था, उस समय यह 2 स्ट्रोक इंजन से भी लेस थी. लेकिन अब इसे 4 स्ट्रोक इंजन के साथ लंच करने की तैयारी की जा रही है इसमें कम से कम आपको 200cc का इंजन भी देखने को मिल सकता है.

मजबूत इंजन पॉवर (Strong engine power)

Yamaha RX 100 के इंजन पावर की बात की जाए तो, इस बाइक में आपको काफी बेहतर इंजन देखने को मिल सकता है। यह एक हरफन मोला बाइक है जो कि समय काफी सुर्खियां बटोर रही है, वहीं इसके इंजन पावर की बात की जाए तो, इसमें आपको 98cc का इंजन देखने को मिलेगा, सिंगल सिलेंडर इंजन का इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला है जो की, 11bhp की पावर और 10.39nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है.

इस इंजन को चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, वही 103 किलोग्राम की हो सकती है, और बाइक 100 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार आसानी से पकड़ने में सक्षम होगी.

Yamaha RX 100 लेटेस्ट फीचर्स (Yamaha RX 100 Latest Features)

Yamaha कंपनी द्वारा अपने इस बाइक के अंदर कई सारे बदलाव किए जाने वाले हैं, इसके साथ इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा जो कि, इसे और भी बेहतर बनाते हैं। हाल ही में इस बाइक को लांच होने की तैयारी की गई है, ऐसे में इस बाइक को लेकर कई लोगों के सवाल यहां भी है कि, इसके अंदर आपको कौन-कौन से लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे तो आपको बता दे कि, इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें शामिल मोबाइल कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है,

इसके साथ ही स्पीडोमीटर, एनालॉग, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सीट टाइप- टू सेटर, पास स्विच जेसे सभी लेटेस्ट पिक्चर आपको आने वाले समय में इस बाइक में देखने को मिलेंगे जो कि, इसे और भी बेहतर बनाती है.

Chassis और सस्पेंशन (Chassis and Suspension)

Yamaha RX 100 इस बाइक के अंदर सस्पेंशन और इसके डिजाइन में कई तरह के बदलाव भी आपको नजर आ सकते हैं, इसके बारे में अभी तक जानकारी है, सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसके सस्पेंशन फ्रंट में टेलीस्कोप वर्क में आ सकते हैं. इसके साथ में सस्पेंशन रियर, ब्रेक फ्रंट में ड्रम, मिलते हुए नाजर आने वाले है, इसके टायर साइज:- फ्रंट:-2.50 / 18, रियर:-2.50 / 18 होंगे और इसमें व्हील साइज़:- फ्रंट:-18 इंच, रियर:-18 इंच मिलने वाला है। इसके अंदर आपको USB चार्जिंग पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इंडिकेटर नेविगेशन और कई चीज देखने को मिल रही है।

Yamaha RX 100 लॉन्च तिथि (Yamaha RX 100 Launch Date)

इस समय Yamaha कंपनी द्वारा इस बाइक को एक बार फिर से लांच करने की घोषणा की गई है लेकिन अभी तक इसके बारे में ऑफिशियल आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि 2025 के अंत में या फिर से 2026 की शुरुआत में बाइक लॉन्च किया जा सकता है, जल्द ही इस बाइक को लॉन्च करने की तारीख को भी यामाहा कंपनी की तरफ से अनाउंस किया जाएगा।

Yamaha RX 100 की कीमत (Yamaha RX 100 Price)

Yamaha RX 100 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 200cc इंजन या फिर इसको 98cc इंजन के साथ या बाइक देखने को मिल जाएगी, ऐसे में Yamaha RX 100 की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है, इसकी कीमत लगभग एक 1.5 लाख से ₹2 लाख तक बताई जा रही है।

यह पोस्ट भी पड़े –

TVS Apache RTR 160: टीवीएस ने कर दी अपनी नई धांसू बाइक लॉन्च, खतरनाक आवाज के साथ कीमत मात्र ₹94,999!

पापा की परियों का इंतजार खत्म, Honda कंपनी भारत में लॉन्च करेगी ₹40000 क़ीमत का 160 सीसी इंजन वाला stylo स्कूटर! 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top