xiaomi MIX fold 4 foldable smartphone : वर्तमान में पिछले कुछ सालों से टेक्नोलॉजी में 10x विकास हुआ है। ऐसे में स्मार्टफोंस ने तकनीकी दुनिया में अपने पैर पसार लिए हैं। हर एक कंपनी के स्मार्टफोन लांच होने के साथ-साथ ओर ज्यादा आकर्षित और अट्रैक्टिव होते जा रहे हैं। स्मार्टफोन तो ठीक थे, लेकिन आजकल फोल्डेबल (fold) स्मार्टफोन्स का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है। यदि एक लग्जरी और एक्सपेंसिव स्माटफोन लेने की बात आए तो हर कोई फोल्डेबल स्माटफोन को प्राथमिकता देता है।
हाल ही में सैमसंग कंपनी द्वारा अपना सैमसंग गैलेक्सी z फोल्ड 6 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसके अस्तित्व को मिटाने के लिए श्यओमी जो दुनिया भर की वन ऑफ़ द बेस्ट स्मार्टफोन मेकर कंपनी है ने आज अपना लेटेस्ट और नवीनतम तकनीक पर आधारित xiaomi MIX fold 4 फोल्डेबल स्माटफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। चलिए इसके सभी फीचर्स और यूनिक डिजाइन पर चर्चा करते हैं।
xiaomi MIX fold 4 फोल्डेबल स्मार्टफोंस की दुनिया में एक चुनौती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी ने आज यानी की 19 जुलाई को अपने दो फोल्डेबल स्माटफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। जिनमें से हम आज श्यओमी के xiaomi MIX fold 4 होरिजेंटल बुक स्टाइल फोल्डिंग स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले हैं यह स्मार्टफोन एकदम जबरदस्त लुक और यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
हालांकि इस स्मार्टफोन को शाओमी ने अपने पुराने मॉडल फोल्ड 3 ( Fold 3) का अपडेटेड वर्जन बताया है। पिछले मॉडल की तुलना में इसके फीचर्स में भी काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं और यह एकमात्र लेटेस्ट और नवीनतम तकनीक पर आधारित फीचर्स के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। जिसमें कंपनी द्वारा सिक्योरिटी का बड़े स्तर पर ध्यान रखा गया है। चलिए इसके फीचर्स और कीमत पर टिप्पणी कर लेते हैं।
xiaomi MIX fold 4 डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस
जैसा कि हमने आपको बताया कि श्यओमी का यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो किताब की तरह मोड़ने की क्षमता रखता है। जिस वजह से इसमें दो स्क्रीन दी गई है मेन डिस्प्ले क्वाड कवर्ड एज 6.56 इंच OLED पेनल फुल एचडी दी गई है। वही स्मार्टफोन को अनफोल्ड करने पर आने वाली डिस्प्ले 7.9 इंच OLED पेनल की फुल एचडी है। जो की 2488 * 2224 पिक्सल का रेजोल्यूशन देने में सक्षम है।
यदि दोनों स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट की बात की जाए, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही डिस्प्ले 120 HZ का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस देने में सक्षम है। अंदर की डिस्प्ले सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रा थिन ग्लास दिया गया है। जो डिस्प्ले की क्वालिटी को बिलकुल भी कम नहीं करता। मतलब डिस्प्ले के मामले में यह स्मार्टफोन एकदम यूनिक और दमदार है।
xiaomi MIX fold 4 डिज़ाइन
श्यओमी ने इस बार तो कमाल ही कर दी है, क्योंकि उसने अपने इस फोल्डेबल स्माटफोन में सबसे अलग और यूनिक डिजाइन दिया है। जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक है। इसकी बॉडी को हल्का बनाने के लिए T800H वाला भाई स्ट्रैंथ कार्बन फाइबर आर्किटेक्चर कवर दिया है। यह स्मार्टफोन अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी बड़ा है और जिस प्रकार पिछले मॉडल के किनारे बाहर की ओर थे लेकिन अब इस मॉडल में किनारो को कवर किया गया है।
स्मार्टफोन की दाई तरफ वॉल्यूम कम ज्यादा करने वाला बटन दिया गया है जिसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पावर बटन दिया है जो वाकई काफी सेंसिटिव है। हिंज को लेकर कंपनी ने काफ़ी दावे किए है, लगभग 5 लाख बार फोल्ड होने पर भी किसी प्रकार की अड़चन पैदा नहीं करता। यह एकदम स्मूथली फोल्ड और अनफोल्ड होने की क्षमता रखता है।
स्मार्टफोन की खूबसूरती और डिजाइन को चार चांद लगाने के लिए कलर 80% भूमिका निभाता है और श्यओमी द्वारा अपने लेटेस्ट xiaomi MIX fold 4 फोल्डेबल स्माटफोन को तीन कलर वेरिएंट ब्लैक व्हाइट और ब्लू में पेश किया गया है। तीनो ही कलर बड़े ही प्यार और चमकदार है जो प्रीमियम फील देते हैं।
स्मार्टफोन का वजन काफी कम 226 ग्राम रखा गया है। और टेस्टिंग के दौरान इसे ipx8 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। xiaomi MIX fold 4 पूरी तरह से वॉटरप्रूफ स्माटफोन है। वही यदि इसकी स्क्रीन मोटाई की बात करें तो फोल्ड होने पर यह 9.47 मिली मीटर मोटी और अनफोल्ड स्क्रीन 4.59 मिलिमीटर पतली है।
xiaomi MIX fold 4 कैमरा स्पेसिफिकेशंस
कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन काफी अलग और जबरदस्त है। क्योंकि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप की वजाय क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 12 में मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है इसमें आपको 2X जोमिंग वाला 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफ़ोटो लेंस देखने को मिल जाता है। वही 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस जो 5x जूमिंग को सपोर्ट करता है, दिया गया है। कैमरा क्वालिटी आईफोन और सैमसंग की कैमरा क्वालिटी की टक्कर में है।
xiaomi MIX fold 4 प्रोसेसर और रैम स्टोरेज
बेहतरीन में परफॉर्मेंस के लिए इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 gen 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं यदि इसकी रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB रैम में एक TB स्टोरेज देखने को मिल जाती है। जो वाकई शानदार है।
xiaomi MIX fold 4 बैट्री स्पेसिफिकेशंस
अधिक से अधिक बैटरी बैकअप देने के लिए xiaomi MIX fold 4 में 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 67 वाट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यदि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की बात की जाए तो यह 50 वॉट है। यह स्मार्टफोन किसी एंड्राइड सॉफ्टवेयर पर न चलकर hyper OS सॉफ्टवेयर पर चलता है। स्मार्टफोन बैटरी बैकअप के मामले में भी एक नंबर है।
कितनी है xiaomi MIX fold 4 की क़ीमत?
कीमत के बारे में जानने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्यओमी ने xiaomi MIX fold 4 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीबन 1,03,000 रूपये रखी गई है। वही इसके 16GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,15,000 रूपये रखी गई है। और यदि बात करें 16 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत की तो यह 1 लाख 26 हजार रुपए रखी गयी है।
इन्हे भी पड़े –
रियलमी को टक्कर देने वाली कंपनी Poco ने लॉन्च किया अपना धाँसू Poco C61 स्मार्टफोन, क़ीमत मात्र इतनी।