Suzuki ने पेश की आधुनिक फीचर्स के साथ V-Strom बाइक – देखे
भारतीय बाजार में Suzuki ने अपनी बाइक Suzuki V-Strom 800DE को पेश किया है.
इसमें इंटेलिजेंट राइड सिस्टम मोड़ (SIRS) जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है,
बाइक में 776cc का फोर स्ट्रोक टू सिलेंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन लगाया गया है.
बाइक में लम्बी दुरी तय करने के लिए 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
Suzuki V-Strom 800DE सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर प्रदान किये गये है।
Fill in some text
यह एक स्मार्ट बाइक है, इसे Suzuki Ride Connect एप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं।
बाइक में इंटेलिजेंट राइड सिस्टम मोड़ (SIRS) जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है,
लॉन्च के बाद इसकी अनुमानित कीमत 11 लाख तक हो सकती है.