Vivo द्वारा अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 प्रो हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसके अंदर आपको कई सारे बेहतर स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। साथ ही इसकी कैमरा क्वालिटी काफी दमदार बताई जा रही है, यदि आप भी Vivo के स्मार्टफोन लेना पसंद करते हैं तो, Vivo X Fold 3 का यह लेटेस्ट फोन आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है.
हम आपको Vivo X Fold 3 के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है.
Vivo X Fold 3 लॉन्च (Vivo X Fold 3 Launch)
Vivo द्वारा हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 लॉन्च किया गया है जो की, 16GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. इसके साथ इसमें आपको कई सारे बेहतर ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिसके तहत आप इसे कम कीमत के साथ में आसानी से खरीद सकते हैं.
सबसे पहले हम इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको बताते हैं जो कि, इस स्मार्टफोन को और भी बेहतर बनाते है.
Vivo X Fold 3 Specifications
NETWORK | Technology GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000/ 5G |
Dimensions | Unfolded: 162 x 144.9 x 6.3 mm |
Camera | 50 + 48 + 12 + 8 MP |
Display | (Main) 8.03 inches (20.4 cm) |
Battery | 4600 mAhFast Charging |
Performance | Snapdragon 8 Gen 1 |
दो डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च
स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर डिस्पले क्वालिटी देखने को मिल रही है इस फोन की खासियत है कि इस फोन में आपको दो डिस्प्ले प्रदान की जाती है, एक डिस्प्ले बाहर की ओर लगा हुआ है जिसको आप फोन को बिना खोले इस्तेमाल कर सकते हैं.
Vivo X Fold 3 में 6.53 इंच LTPO AMOLED पैनल लगा है, जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके साथ ही इस डिस्प्ले में HDR 10+, Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है और साथ ही इसमें Armor glass की प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
इसके साथ ही दूसरी डिस्प्ले इसमें फोल्डिंग के रूप में प्रदान की गई है, जिसकी साइज 8.3 का LTPO AMOLED पैनल लगा है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 Nits के साथ आती है. इसमे HDR 10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट देखने को मिलता है, साथ ही इस डिस्प्ले पर UTG super tensile glass की प्रोटेक्शन भी मिलती है.
Vivo X Fold 3 प्रोसेसर (Vivo X Fold 3 Processor)
Vivo के इस स्मार्टफोन के अंदर काफी बेहतर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, इसके अंदर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर को लगाया गया है जो, की ईसिस के साथ गेमिंग परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाने में मदद करता है.
इसमें Adreno 750 GPU लगा है. फ़ोन की सिक्योरिटी को और बेहतर बनाने के लिए इमसे एक सिक्योरिटी चिप भी लगाया गया है, जो की इसे बेहतर सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है.
Vivo X Fold 3 मेमोरी (Vivo X Fold 3 Memory)
Vivo X Fold 3 मेमोरी के तोर पर काफी बेहतर है. इसके अंदर आपको 16GB रैम मिलती है और स्टोरेज के मामले में इसमें 512 जीबी को लगाया गया है, इसकी मदद से आप इसमें कई सारे वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही आप इसमें कई सारे एप्लीकेशंस का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते है.
बड़ा बैटरी बेकअप (Big battery backup)
बैटरी पावर के मामले में यह फोन काफी बेहतर बताया जा रहा है, इसके अंदर 5700mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको इसे लंबे समय तक चलने के लिए बेहतर बनाती है. इसके साथ ही इसमें 100 वॉट और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिसकी मदद से आप इस फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का दावा किया गया है कि यह फोन देश में सबसे बड़ी बैटरी ऑफर करने वाला फोल्डेबल फोन है.
Vivo X Fold 3 खास फीचर्स (Vivo X Fold 3 Special Features)
इस फोन के अंदर आपको काफी बेहतर और खास फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि इस लेटेस्ट स्मार्टफोन बनाते हैं इसके अंदर आपको IPX8 की वाटर रेजिस्टेंस, SGS gold label five-star glass drop resistance certification, एयर जेस्चर्स जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है.
Vivo X Fold 3 केमरा (Vivo X Fold 3 Camera)
जब भी फोटोग्राफी के लिए कोई नया फोन लेने की बात होती है तो, ज्यादातर लोग Vivo के फोन्स को लेना पसंद करते हैं। इसी तरह से Vivo X Fold 3 Pro में कैमरा की बात की जाए तो, इसमें ZEISS ऑप्टिक्स के साथ मिलकर बनाया हुआ कैमरा लगाया है, इसके साथ ही बेहतर images के लिए Vivo V3-imaging chip भी लगाई गई है. इसके साथ ही इसमे 50MP का कैमरा मिलता है, जो फोकल लेंथ 23 mm के साथ आता है और यह Optical Image Stabilization के साथ आता है.
64 MP Telephoto कैमरा
Vivo के इस फ़ोन में आपको 64 MP Telephoto कैमरा दिया जा रहा है, जिसके अंदर आपको 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 100X डिजिटल ज़ूम मिलता है। इसके साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा लगा है जो विडियो कालिंग के साथ बेहतर सेल्फी प्रदान करता है.
Vivo X Fold 3 की कीमत (Vivo X Fold 3 Price)
Vivo X Fold 3 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है, वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो इसके अंदर 16GB+ 512GB स्टोरेज की कीमत 1,59,999 रुपये निर्धारित की गयी है। इस फ़ोन को कम्पनी ने स्लीक सेलेस्टियल ब्लैक रंग के साथ पेश किया गया है.
यदि आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो, वो Vivo X Fold 3 Pro का अमेजॉन फ्लिपकार्ट और ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं, इस फोन की बिक्री 13 जून से शुरू होने जा रही है, जहां से आप इसे अच्छे ऑफर के साथ EMI ऑप्शंस पर इसे खरीद सकते है.
और पोस्ट देखे (Read More) –
Samsung Galaxy A51 5g को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, देखे इस फ़ोन की खासियत और इसकी कीमत के बारे में
POCO ने लॉन्च किया 108 मेगापिक्सल के साथ अपना सबसे सस्ता POCO M6 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च, देखे कीमत