Vivo स्मार्टफोन कंपनी ने भारत में Vivo V सिरीजी का अपना नया स्मार्टफोन Vivo V30 SE लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्चिंग का इंतजार काफी समय से देखा जा रहा था, ऐसे में यह स्मार्टफोन अब आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगा. Vivo V30 सीरिज के स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, साथ ही इसमें आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी और आपको उसमें शानदार डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी, आइये जानते है, Vivo V30 SE स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से,,
Vivo V30 SE
Vivo V30 SE स्मार्टफोन की बात की जाए तो, इसके अंदर भी आपको काफी बेहतर डिस्प्ले प्रदान की जा रही है इसके अंदर आपको 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रही है, यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1800निट्स ब्राइटनेस मिलती है, जिससे आप इसका उपयोग धुप में भी आसानी से कर सकते है।
जबरदस्त परफॉर्मेंस (Vivo V30 SE Processor)
परफॉर्मेंस के मामले में परफॉर्मेंस स्मार्टफोन में आपको काफी बेहतर प्रोसेसर प्रदान किया जा रहा है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित fun टच OS 14 पर लॉन्च हुआ है. वही प्रोसेसिंग के लिए फोन के अंदर आपको 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा जो की 2.2 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड पर आसानी से रन करने में सक्षम है. ऐसे मैं आपको यह काफी स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करता है.
Vivo V30 SE मैमोरी आप्शन (Vivo V30 SE Memory Options)
Vivo V30 SE के अंदर आपको बेतर स्टोरेज आप्शन मिलते है, यह स्मार्टफोन 8GB रैम पर लॉन्च किया गया है। इसमें 8 GB एक्सटेंडेड रैम भी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 16 GB रैम की पॉवर प्रदान करती है। V30 SE 5G 256 GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo V30 SE ट्रिपल केमरा सेटअप (Vivo V30 SE Camera Setup)
फोटोग्राफी के लिए Vivo V30 SE स्मार्टफोन के अंदर कंपनी द्वारा ट्रिपल कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है. इसके बैक पैनल पर आपको 1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर कैमरा दिया गया है. वहीं 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तथा 2 MP का माइक्रो सेंसर के साथ कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो की, बेहतर फोटो लेने में सक्षम है. सेल्फी खींचने के लिए और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान किया गया है, जिसमें आपको नाइट पोर्ट्रेट, लाइव फोटो मोड़ के साथ ही ड्यूल व्यू जैसे फीचर्स मिलते हैं.
बैटरी पावर और अन्य फीचर्स
Vivo V30 SE में 5,000mh बैटरी प्रदान की गयी है, वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। इसके साथ ही फ़ोन में आपको IP54 rating, in-screen fingerprint sensor, 16 5G Bands, OTG, 5GHz Wifi और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।
Vivo V30 SE की कीमत (Vivo V30 SE Price)
अभी तक कंपनी द्वारा Vivo V30 SE स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इसकी शुरुआती कीमत लगभग 22,500 से हो सकती है।
इन्हे भी पड़े बारे –
Samsung Galaxy M05: 7999 रुपये में मिले 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर, अब खरीदें शानदार ऑफर के साथ!