Vivo लॉन्च करने जा रहा अपना 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला शानदार vivo t4 5g स्मार्टफ़ोन, देखे इसके लेटेस्ट AI फीचर्स और इसकी कीमत,

Vivo T4 5g
4.8/5 - (6 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Vivo भारती बाजार की आज एक जानी मणि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसे अब तक भारत में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो कि, लोगों को काफी पसंद आए हैं।

इसी कड़ी में आप Vivo की तरफ से एक और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन Vivo T4 5g लॉन्च किया जा रहा है जो कि आप सभी को काफी पसंद आएगा. यह एक कम कीमत के साथ बेहतर खूबियों को लेकर आ रहा है, आपको बता दे कि, Vivo T4 5g स्मार्टफोन में ऐसे कई फीचर जोड़े गए हैं जो कि इसे और भी आकर्षक बनाते है और कई बड़े स्मार्टफोंस को यह टक्कर देते हुए देखा जा सकता है.

Vivo T4 5g स्मार्टफ़ोन (Vivo T4 5g Smartphone)

आज हम आपको Vivo द्वारा लॉन्च Vivo T4 5g स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो की,  लुक के साथ-साथ कई बेहतर फीचर्स प्रदान कर रहा है. यह स्मार्टफोन आज वनप्लस और आईफोन को भी टक्कर देते हुए नजर आ रहा है.

Vivo T4 5g फोन की खासियत यह है कि, इसमें आपको कम दाम के अंदर काफी नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, आइये जानते है Vivo T4 5g के बेहतर स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से,,,

vivo t4 5g specifications 

Sim Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi
Processor Snapdragon 7+ Gen2, Octa Core, 2.91 GHz
Memory 8 GB RAM, 128 GB inbuilt
Battery 5000 mAh with 80W Fast Charging
Camera 108 MP + 2 MP Dual Rear & 32 MP Front
Android version Android v14

Vivo T4 5g डिस्प्ले (Vivo T4 5g display)

सबसे पहले हम Vivo T4 5g स्मार्टफोन में चमचमाती हुई शानदार डिस्प्ले की बात करते हैं जो की, काफी फास्ट चलने में माहिर है. इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.6 इंच की AMOLED की A1 पावरफुल डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz तक जाता है और यह 1080 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन प्रदान करने में भी सक्षम है.

Vivo T4 5g प्रोसेसर (Vivo T4 5g Processor)

इस स्मार्टफोन के अंदर आप काफी दमदार प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा, इस स्मार्टफोन में qualcomm snapdragon 7 + Gen 2 Price का प्रोसेसर लगाया गया है जो की, काफी फास्ट है और यह इस फोन को और बेहतर बनाता है, जिसके माध्यम से आप इस पर कई सारे एप्लीकेशंस का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें आपको काफी बेहतर स्पीड मिलती है, वही यह गेम खेलने के लिए भी काफी शानदार प्रोसेसर माना जाता है.

Vivo T4 5g का कैमरा सेटअप (Camera Setup of Vivo T4 5g)

Vivo T4 5g में कैमरा सेटअप की बात की जाए तो vivo के इस फोन में आपको काफी बेहतर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा, इसका कैमरा 108 मेगापिक्सल का आता है, जिसके साथ में 2 MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी किया गया है जो कि, आपके फोटो की क्वालिटी को और भी बेहतर बनाता है.

Vivo T4 5g

यदि आप सेल्फी कैमरे का उपयोग करते हैं तो, सेल्फी के लिए इसके अंदर 32 MP का कैमरा दिया जा रहा है जो कि, आपकी सेल्फी फोटो और आपकी वीडियो कॉलिंग को और भी बेहतर क्वालिटी के साथ प्रदान करता है. इसके अंदर 1080 पिक्सल की क्वालिटी के साथ 30 HD के वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.

Vivo T4 5g केमरा फीचर्स (Vivo T4 5g camera features)

फ़ोन के अंदर केमरा फीचर्स के तोर पर आपको फोटो मोड में  डॉक्यूमेंट मोड, ब्यूटीफाई और डेप्थ कंट्रोल के साथ पोर्ट्रेट मोड 200MP मोड, 2X, 4X लॉसलेस ज़ूम के साथ इन-सेंसर ज़ूम, नाइट मोड, , AI कैमरा, टाइम्ड बर्स्ट, टिल्ट शिफ्ट, Google लेंस, AI ब्यूटीफाई जेसे फीचर्स मिल जायेगे.

Vivo T4 5g पावरफुल बैटरी (Vivo T4 5g Powerful Battery)

Vivo T4 5g स्मार्टफोन में आपको पावरफुल बैटरी मिल रही है जो कि, आपको लंबे समय तक इसे इस्तेमाल करने के लिए सक्षम बनाती है। इसमें आपको 5000 mah की बैटरी दी गई है, जिसे आप 80 wt के फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं. इसका यह फास्ट चार्जर इसे मात्र 20 मिनट में ही 100% तक चार्जिंग करने में सक्षम बनाता है.

Vivo T4 5G रैम और स्टोरेज (Vivo T4 5G RAM and Storage)

इस स्मार्टफोन में वर्चुअल RAM की बात की जाये तो इसमे 8GB प्लस 8GB वर्चुअल RAM प्रदान की गई है, इसके साथ ही 256GB के साथ इंटरनल स्टोरेज प्रदान की जा रही है.

Vivo T4 5G लेटेस्ट फीचर्स 

Vivo T4 5G में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जायेगे जो की इसे और भी बेहतर बनाते है, जेसे प्रॉक्सिमिटी सेंसर (अल्ट्रासोनिक), एम्बिएंट लाइट सेंसर, 3 प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल का सुरक्षा पैच अपडेट, LPDDR4X रैम, MIUI डायलर, डॉल्बी एटमॉस, डुअल स्टीरियो स्पीकर आदि.

Vivo T4 5g लॉन्चिंग डेट (Vivo T4 5g launching date)

लॉन्चिंग डेट को लेकर बता दे कि, Vivo के Vivo T4 5g स्मार्टफोन के लुक और फीचर्स को देखने के बाद कई लोग इसे खरीदने के लिए उत्साहित होते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन बता दे की, यह भारत में कब लॉन्च हो रहा है इसके बारे में कंपनी द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और ना ही किसी तारीख का उल्लेख किया गया है, मगर बताया जा रहा है कि, जुलाई 2024 के अंत तक लांच किया जा सकता है.

Vivo T4 5g की कीमत (Vivo T4 5G Price)

इस स्मार्टफोन में आपको दमदार फीचर्स और शानदार स्मार्ट लुक देखने को मिलता है, वही Vivo T4 5g प्राइस की बात की जाए तो, 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारतीय बाजार में इसकी संभावित कीमत 24,999 तक जा सकती है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Redmi ने लॉन्च किया अपना अब तक का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा स्मार्टफ़ोन Redmi A3, देखे इसके specifications और फीचर्स,

Nokia Play 2 Max के यह खास फीचर्स देख उड़ जायेगे आपके होश, देखे इसकी कीमत और इसके लेटेस्ट specifications,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top