Tecno लॉन्च करने जा रहा अपना दमदार Tecno Phantom V2 Fold 5G स्मार्टफोन, जिसमे मिलेगे जबरदस्त फीचर्स,, देखे 

Tecno Phantom V2 Fold 5G
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Tecno स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने आने वाले कुछ समय में एक बेहतर फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसके तहत Tecno Phantom V2 Fold 5G डिवाइस लाने की उम्मीद की जा रही है, हालांकि अभी तक इसके बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि टेक्नो द्वारा अपना यह स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसके अंदर आपको कई सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल जाएंगे.

Tecno Phantom V2 Fold

जानकारी के लिए बता दे की Tecno फोंस को ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमें आपको बेहतर फीचर्स के साथ साथ कई सारी लेटेस्ट सुविधा भी देखने को मिलती है. इससे पहले फैंटम द्वारा Tecno Phantom V2 Fold  ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेट लिस्टिंग में भी देखा गया है, जिसके अंदर इसके बारे में कई जानकारियां सामने आई है।

Tecno Phantom V2 Fold Specifiation

Display 7.85-inch
Processor Media Tek Dimensity 9000+
Front Camera 32-megapixel + 16-megapixel
Rear Camera   50-megapixel + 50-megapixel + 13-megapixel
Storage   RAM 12GB 256GB
Battery Capacit 5000mAh
OS Android 13

Tecno Phantom V2 Fold दिखा ब्लूटूथ SIG पर

हाल ही में जानकारी सामने आई है, की Tecno Phantom V2 Fold को हाल ही में ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। जहा पर इसको AE10 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, जो कि EEC डाटाबेस पर पिछली बार देखी गई जानकारी के समान है। इसके सर्टिफिकेशन से देखा गया है कि Phantom V2 Fold ब्लूटूथ 5.3 स्टैंडर्ड का सपोर्ट मिलने वाला है, हालांकि, यहां इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जैसी किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। इसके साथ ही बता दे की, Tecno Phantom V2 Fold को गीकबेंच पर भी देखा जा सकता है।

Tecno Phantom V2 Fold प्रोसेसर (Tecno Phantom V2 Fold Processor)

इस समय कंपनी द्वारा ज्यादा जानकारियां सुविधा सब शेयर नहीं की गई है, लेकिन SIG मार्किंग प्लेटफार्म पर लिस्टिंग के बाद इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं, जिसमें इस फोन के अंदर प्रोसेसर के बारे में भी जानकारी मिलती है. इसके अंदर आपको MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर मिलने वाला है जो की, 12GB रैम पर कार्य करता है, जिसकी वजह से यह फोन काफी बेहतर स्पीड देने में सक्षम है.

इस स्मार्टफोन के साथ आपको एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जिसकी वजह से यह और भी ज्यादा फास्ट हो जाता है. इसमें आप कई तरह के मल्टीटास्किंग कार्यों को एक साथ कर सकते हैं, साथ ही यह फोन गेम खेलने के लिए भी काफी बेहतर देखा जा सकता है.

Tecno Phantom V2 Fold डिस्प्ले (Tecno Phantom V2 Fold Display)

Tecno Phantom V2 Fold के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसके पिछले मॉडल की तुलना में इस बार इसमें डिस्प्ले भी काफी बेहतर लगाई गई है। पिछले Tecno Phantom V फोल्ड 5G के अंदर आपको बेहतर डिस्प्ले प्रदान की गई थी, लेकिन इस बार बार इसमें आपको 6.42 इंच का कवर LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो की, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है.

वहीं इसकी फोल्डिंग स्क्रीन की बात की जाए तो 7.65 इंच की LTPO एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।. टेक्नो कंपनी द्वारा डिस्प्ले का काफी खास ख्याल रखा जाता है, जिसकी वजह से आपको इसमें बेहतर क्वालिटी की पिक्चर्स देखने का अनुभव मिल सके, साथ ही आप इसमें बेहतर वीडियो देख सकते हैं।

Tecno Phantom V2 Fold केमरा सेटअप (Tecno Phantom V2 Fold Camera Setup)

Tecno के अंदर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो कि, आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। यदि आप टेक्नो के इस स्मार्टफोन से फोटो लेते हैं तो यह काफी बेहतर होने वाले हैं.

इसके ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के अंदर आपको मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है, साथ में 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेली फोटो कैमरा लगाया गया, इसके साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल किया गया है. जिससे की फोटो और भी बेहतर आ सके, इसके साथ कैमरा और फोल्डिंग डिस्प्ले पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिससे कि आप बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं.

Tecno Phantom V2 Fold बैटरी बैकअप (Tecno Phantom V2 Fold Battery Backup)

Tecno Phantom V2 Fold डिवाइस में बैटरी बैकअप का काफी खास ख्याल रखा गया है, इसके अंदर आपको 5000mah की बैटरी प्रदान की गई है, जिससे जल्दी से चार्ज करने के लिए आपको 45wt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है. यह चार्जिंग सपोर्ट इस फोन को 50 से 60 मिनट में ही फुल चार्ज कर देता है और इसकी बैटरी लाइफ आपको पूरे दिन इसे मल्टी टास्किंग कार्यों के लिए सक्षम बनाती है.

Tecno Phantom V2 Fold स्टोरेज

Tecno Phantom V2 Fold फोन के स्टोरेज की बात की जाए तो इसके अंदर आपको काफी बेहतर स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन के अंदर आपको 12GB रैम के साथ में 256 GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान की गई है, जिसमें आप कई फाइलें फोटो और वीडियो को सुरक्षित रख सकते हैं, स्टोरेज के मामले में यह एक बेहतर स्मार्टफोन साबित होने वाला है।

Tecno Phantom V2 Fold की अनुमानीत कीमत (Tecno Phantom V2 Fold Price)

Tecno Phantom V2 Fold की प्राइस की बात की जाए तो अभी तक टेक्नो कंपनी द्वारा इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके पिछले मॉडल को 61,999 रुपए की शुरुआती रेंज के साथ बाजार में लॉन्च किया था, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस फोन की कीमत भी इसी के आसपास शुरू हो सकती है.

jobsyojana Join Now
Scroll to Top