चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने लॉन्च किया खास फ़ोन Tecno Camon 30 Premier, देखे इसके फीचर्स और कीमत,,

Tecno Camon 30 Premier
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय यदि अपने स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपको बता दे की, चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी टेक्नो ने देश में Tecno Camon 30 Premier कैमॉन 30 5G सीरीज को भारत समेत पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया गया है.

आप इस सीरीज के तहत कंपनी द्वारा लांच किए गए Tecno Camon 30 Premier स्मार्टफोन में कई सारे बेहतर फीचर्स देख सकते हैं जो की काफी बेहतर बताई जा रहे हैं.

Tecno Camon 30 Premier लॉन्च (Tecno Camon 30 Premier launched)

Tecno Camon 30 Premier फोन की कैमरा क्वालिटी और उसका बैटरी बैकअप भी काफी शानदार देखा गया है, जिसकी वजह से इस समय लोगों द्वारा इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं इसके लुक की बात की जाए तो इसके अंदर आपको नए डिजाइन में ग्लास कवर देखने को मिलेगा, साथ ही कर्व की गई इसके कोने इसे और भी खुबसुरत बनाते है यह कई रंगों में इस समय उपलब्ध है, जो की इस और भी ज्यादा खूबसूरत लुक में प्रदान करते है.

आइये जानते है, Tecno Camon 30 Premier फोन में इस्तेमाल किए गए खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में और इसकी कीमत के बारे में,,

Tecno Camon 30 Premier specification

Display  6.77 inches (17.2 cm)FHD+, LTPO AMOLED
Camera   50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Primary Camera  
Battery   5000 mAh Flash Charging
Chipset MediaTek Dimensity 8200
Graphics              Mali-G610 MC6
RAM      12 GB

Tecno Camon 30 Premier डिस्प्ले (Tecno Camon 30 Premier display)

Tecno Camon 30 Premier की बात की जाए तो इसके अंदर आपको काफी बड़ा डिस्प्ले प्रदान किया गया है।  इसके अंदर आपको 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है जो की, (1,080 x 2,436 पिक्सल) प्रदान करता है, इसके साथ में HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसमें आप काफी बेहतर तरीके से वीडियो और फोटो को देख सकते हैं और एक अनुभव प्रदान करता है.

जबरदस्त केमरा फीचर्स (Awesome Camera Features)

Tecno Camon 30 Premier फोन के कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो, इस फोन का कैमरा फीचर्स काफी बेहतर देखा गया है, जिसके अंदर आपको बैक साइड में 4 कैमरा सेटअप देखने को मिलते हैं जो, गोलाकार डिजाइन में सेट किए गए हैं. इस फोन की खास बात भी यही है कि, इसके अंदर 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है.

इन दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगाया गया है, इसके साथ में 2 मेगापिक्सल का दीप्त सेंसर कैमरा मिलता है. वही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी इसमें मिल जाएगा, इस तरह से इस स्मार्टफोन के साथ आपका भी बेहतर फोटो ले सकते हैं, वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें दिया गया है.

Tecno Camon 30 Premier स्टोरेज (Tecno Camon 30 Premier Storage)

स्टोरेज की बात की जाए तो, Tecno Camon 30 Premier फोन में आपको काफी बेहतर स्टोरेज देखने को मिले जाएगा. इसके अंदर कंपनी द्वारा दो वेरिएंट में इस फोन को लांच किया गया है, जिसमें पहला वेरियंट 8GB+ 256 GB के साथ में आता है, वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 12GB + 256 GB वेरिएंट के साथ में मिल रहा है.

Tecno Camon 30 Premier

इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत भी अलग-अलग देखी जा सकती है, वही स्टोरेज के मामले में भी यह काफी बेहतर है, इसमें आप कई सारे एप्लीकेशन को एक साथ रन कर सकते हैं.

Tecno Camon 30 5G प्रोसेसर (Tecno Camon 30 5G Processor)

Tecno Camon 30 5G प्रोसेसर की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको काफी तगड़ा लेटेस्ट प्रोसेसर 6nm डाइमेंशन 7020 चिप दिया जा रहा है. यह प्रीमियर फोन 4nm डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट के साथ आता है।

इस प्रोसेसर की मदद से आप स्मार्टफोन को काफी आसानी से अलग-अलग प्लेटफार्म पर रन कर सकते हैं, साथ ही यह आपको गेम खेलने की भी सुविधा प्रदान करता है.

Tecno Camon 30 फ़ोन बैटरी बैकअप (Tecno Camon 30 Phone Battery Backup)

Tecno Camon 30 Premier फोन में बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसके अंदर आपको काफी बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान किया जा रहा है। इस फोन में आपको 5000mah की बैटरी मिलती है, जिसके साथ में आपको 70 वाट का वायर चार्जिंग सपोर्ट भी मिले आ रहा है, इसके दोनों ही वेरिएंट में आपको बैटरी बैकअप एक समान देखने को मिल जाएगा जो कि, आपको काफी अच्छी लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं.

Tecno Camon 30 की बाजार में कीमत (Tecno Camon 30 Market Price)

Tecno Camon 30 की बाजार में कीमत देखि जाये तो इस समय Tecno Camon 30 5G दो कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, इस समय Tecno Camon 30 Premier फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत करीब 22,999 रुपए रखी गयी है, इसके साथ ही 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत करीब 26,999 रुपए है।

वही इसके टॉप वेरियंट को देखे तो 12GB+512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत करीब 39,999 रुपए तक जाती है। Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G पर कंपनी डिस्काउंट और ऑफर्स भी इस समय दे रही है। इस फोन पर कंपनी 3,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट आपको प्रदान कर रही है, जिसका फायदा आप ले सकते है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

देखे OnePlus Nord 3 5G की मस्त डिज़ाइन और परफॉरमेंस

iPhone 14 pro को पीछे छोड़ने आ गया 200mp कैमरा सेटअप के साथ Redmi Note 14 Pro Max, देखे फोन की खासियत और कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top