Sony कंपनी द्वारा अब तक अपने कई सारे लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, उसी में से एक sony xperia 1 vi भी जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. यह फोन आपको कई सारी बेस्ट फीचर्स के साथ-साथ काफी बेहतर कैमरा क्वालिटी भी प्रदान करता है, आईए जानते हैं, Sony xperia 1 vi बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से,,
Sony Xperia 1 vi
सोनी द्वारा लांच किए गए Sony xperia 1 vi स्मार्टफोन में आपको मिडरेंज सेगमेंट के साथ ही काफी अच्छे एक्सपीरियंस मिलने वाले हैं. साथ ही इसकी कीमत भी आपके बजट में आने वाली है. यह स्मार्टफोन अब तक Black, Platinum Silver, और Khaki Green कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं. यह डिवाइस इस समय यूके, यूरोप और कुछ अन्य ग्लोबल देशों में सेल के लिए उपलब्ध हो चूका है।
Sony Xperia 1 vi बेहतर डिस्प्ले (Better Display)
सबसे पहले Sony xperia 1 vi स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 6.50 इंच का टच स्क्रीन LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा, जिसका स्क्रीन 1080 x 2340 रिज़ॉल्यूशन के साथ में आता है. साथ ही आपको डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन प्रदान किया गया है जो कि, आपका डिस्प्ले क्वालिटी को और भी बेहतर बनाता है.
Sony Xperia 1 vi दमदार परफॉरमेंस (Strong performance)
Sony xperia 1 vi डिवाइस यूजर्स को दमदार परफॉरमेंस प्रदान करने में सक्षम है. इसके अंदर कम्पनी द्वारा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा गया है, यह 4एनएम मोबाइल प्रक्रिया पर काम करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 जीपीयू है। इसके साथ ही इसमे आपको 12 GB रैम प्रदान की गयी है, जो की इसकी स्पीड को और भी बेहतर बनाती है.
Sony Xperia 1 vi स्टोरेज (Storage)
Sony xperia 1 vi स्मार्टफोन में स्टोरेज की बात की जाए तो, स्टोरेज के लिए आपको बेहतर विकल्प प्रदान किया गया है. इसमें आपको 12GB LPDDR5X रैम के साथ में 256 GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है. इसके साथी आप इस स्मार्टफोन को माइक्रो एसडी कार्ड के साथ में 1.5TB तक और बढ़ा सकते हैं.
Sony xperia 1 vi केमरा सेटअप (Sony xperia 1 vi Camera Setup)
Sony xperia 1 vi स्मार्टफोन को 3 कैमरा सेटअप के साथ में प्रदान किया गया है. इसके साथ में आपको Sony के बेस्ट कैमरा देखने को मिलते हैं जो कि, आपकी पिक्चर क्वालिटी को और भी अधिक बढ़ा देते हैं. इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल के साथ में दो रियर कैमरे मिलते हैं जो कि, इसकी कैमरा क्वालिटी को और भी बेहतर बना देते हैं. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इसके अंदर 12 MP का स्मार्ट कैमरा सेंसर के साथ में मिल रहा है.
Sony Xperia 1 vi अन्य फीचर्स (Other Features)
Sony xperia 1 vi के अंदर पानी और धूल से बचाव वाली (IPX5/IPX8) और (IP6X) रेटिंग, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, क्वालकॉम एपीटीएक्स एचडी ऑडियो, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई और भीतर फीचर्स मिलते है, इसके साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4 LE, GPS, NFC, USB 3.2 टाइप-C पोर्ट जैसे विकल्प प्रदान किये गये हैं।
Sony xperia 1 vi की कीमत (sony xperia 1 vi price in India)
यदि आप Sony xperia 1 vi स्मार्टफोन को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बता दे की इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत ₹99 हजार रूपए से लेकर 1.29 लाख रूपए तक देखने को मिल जाएगी, जिसे आप बेहतरीन ऑफर्स के साथ में इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
इन्हे भी पड़े –
पहली बार भारत में हुआ Google Pixel 9 Fold Pro लॉन्च, बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ इतनी है? कीमत,,,
23 सितंबर को Samsung Galaxy M55s 5G भारत में होगा लॉन्च, कीमत और दमदार फीचर्स से उठाया पर्दा!