IPhone 15 pro max को नानी याद दिलाने आ रहा है Samsung s24 FE स्मार्टफोन, 200 मेगापिक्सल का होगा कैमरा। 

Samsung s24 FE smartphone is coming to remind iPhone 15 pro max, it will have 200 megapixel camera.
5/5 - (3 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Samsung s24 FE : यदि दुनिया के सबसे महंगी और एक्सपेंसिव स्माटफोन की बात करें तो उसमें सैमसंग कंपनी के Samsung s24 सीरीज टॉप पर है। सैमसंग ने हाल ही में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्मार्टफोन Samsung s24 को भारतीय और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। जिसे ऑडियंस द्वारा आईफोन सीरीज से भी ज्यादा प्यार दिया गया। क्योंकि इसकी कैमरा क्वालिटी और अधिकतम जूमिंग इसे सभी स्मार्टफोन से अलग बनाती है। और इस स्मार्टफोन की 13 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है।

इतने बड़े अचीवमेंट को देखते हुए सैमसंग ने अपने नए एडवांस फीचर्स पर आधारित  Samsung s24 FE स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दिया है।  जिसमें हाई क्वालिटी कैमरा के साथ उच्च गुणवत्ता कैमरा दिया जाएगा। पूरी डिटेल जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ने का कष्ट करें।

Samsung s24 FE smartphone date launch in india 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 में सैमसंग ने अपना Samsung s23 FE स्मार्टफोन  को लॉन्च किया था जिसे ऑडियंस  द्वारा का भी प्यार दिया गया और अब सैमसंग ने इसका लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन Samsung s24 FE करने की जानकारियां प्रस्तुत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा था कि  सैमसंग अपने Samsung s24 FE स्मार्टफोन मॉडल के साथ samsung z fold 6 और samsung z flip 6 व samsung watch 7 सीरीज को लांच करेगा।

लेकिन 10 जुलाई 2024 को सैमसंग द्वारा samsung z fold 6 और samsung z flip 6 दोनों स्मार्टफोन मॉडलस लांच कर दिए गए हैं लेकिन अभी तक Samsung s24 FE का कोई अता पता नहीं है। लेकिन आशा है कि सैमसंग अपने नए अगले मॉडल के साथ Samsung s24 FE स्मार्टफोन को लांच कर सकता है और जल्द ही इसे लॉन्च करने की जानकारियां प्रस्तुत की जाएंगे। 

Samsung s24 FE लुक और डिज़ाइन? 

लुक और डिजाइन के चलते सैमसंग सभी स्मार्टफोन मेकर कंपनियों से आगे है। सैमसंग द्वारा अपने हर एक फोन को कभी प्रीमियम लक दी जाती है। का हाल ही में लॉन्च किए गए samsung s24 ultra,samsung z fold 6 और samsung z flip 6 में तो सैमसंग  ने हद ही कर दी  है।

इनका डिजाइन इतना ज्यादा प्रीमियम है कि एक बार देखते ही हर कोई इसका दीवाना हो जाए। इसी प्रकार Samsung s24 FE फोन की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिनमें स्मार्टफोन के लोग को काफी ज्यादा बेहतरीन और जबरदस्त दिखाई दे रही है। हालांकि स्मार्टफोन के पीछे कैमरा सेटअप बिल्कुल samsung galaxy f15 5G जैसा दिया गया है। 

Samsung s24 FE डिस्प्ले और प्रोसेसर स्पेसिफिकेशंस? 

Samsung s24 FE में आपको 6.1 इंच का फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकता है। जो हाई रेजोल्यूशन और  120 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यदि प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग ने आज तक कभी किसी भी मॉडल में परफॉर्मेंस के चलते  निराश नहीं किया है। इसमें Exynos 2400 SoC प्रोसेसर या फिर स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 SoC प्रोफेसर देखने को मिल सकता है। 

यदि बात रैम की आये तो इसमें आपको 12gb रैम और 128 और 256 जीबी स्टोरेज वाली दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक इसमें दिए जाने वाले प्रोसेसर चिपसेट वही चिपसेट है जो सैमसंग द्वारा अपने s24 और s23 की सीरीज में दिए गए है। जिस वजह से यह स्मार्टफोन आपको s24 की फीलिंग देगा। 

Samsung s24 FE बैटरी स्पेसिफिकेशंस?

Samsung s24 FE को बेहतरीन बैटरी बैकअप देने के लिए इसमें 4500 mAh की बैटरी पावर दी जाने उम्मीद है जो 25 से 40W की फुल चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। हाई क्वालिटी कैमरा होने के कारण इसका बैटरी बैकअप आईफोन की तरह कम ही होगा। 

कैमरे के तौर पर इसमे 50 मेगापिक्सल से 200 मेगापिक्सल तक का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है जो फोटोग्राफी में एकदम गेम चेंजर होगा और  मार्केट में अवेलेबल सभी स्मार्टफोंस की दुनिया में तहलका मचा देगा। 

कितनी होगी Samsung s24 FE की क़ीमत? 

Samsung s24 FE में एडवांस लेवल के फीचर्स दिए जाएंगे और उच्चतम गुणवत्ता वाला कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसके अनुसार हम इसके प्राइस का अनुमान लगा सकते हैं,Samsung s24 FE को भारतीय मार्केट में 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ ₹60000 में पेश किया जा सकता है और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को ₹80000 में पेश किए जाने की उम्मीद है। 

इन्हे भी पड़े –

200MP के AI कैमरे के साथ Samsung ने लॉन्च किया लेटेस्ट Samsung s24 Ultra स्मार्टफ़ोन,इसके बेहतरीन फीचर्स करेंगे हैरान

Vivo V30 5G रिव्यु: इस नए स्मार्टफोन की लुक देखकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6000 mAh बैटरी। 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top