200MP के AI कैमरे के साथ Samsung ने लॉन्च किया लेटेस्ट Samsung s24 Ultra स्मार्टफ़ोन,इसके बेहतरीन फीचर्स करेंगे हैरान

Samsung launches latest Samsung s24 Ultra smartphone with 200MP AI camera, its best features will surprise you
4.3/5 - (6 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सैमसंग कंपनी कोई लंबे समय से अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन की पेशकश करते हुए देखी जा सकती है. इसी तरह से हाल ही में वह सैमसंग S24 सीरीज के लेटेस्ट samsung s24 ultra को लॉन्च किया है. बताया जा रहा है की, यह बेस्ट लाइन गैलेक्सी s24 सीरिज की तुलना में samsung s24 ultra पहले से बेहतर आने वाला है.

samsung द्वारा अपना यह सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज S24 के सबसे तगड़े फोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को टाइटेनियम यलो कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया है, आइये जानते है इस खास फ़ोन के बारे में विस्तार से.,,

Samsung s24 ultra लॉन्च (samsung s24 ultra Launched)

samsung s24 ultra के बारे में बता दे की इस समय इसे कुल 7 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रीन, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वॉयलेट, और टाइटेनियम ऑरेंज शामिल है। यह स्मार्ट फ़ोन इस सीरीज का सबसे शानदार मोबाइल फोन साबित होने वाला है, इसके अलावा गैलेक्सी s24 लाइनअप के सभी मॉडलों में M13 मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे नए OLED डिस्प्ले को दिया जा सके, इसके फीचर्स भी काफी अनोखे है।

samsung galaxy s24 ultra specifications

Storage/Memory   12 RAM , 512Storage/Memory
Display 6.80-inch
Performance  Octa core Snapdragon 8 Gen 3  
Front Camera 200 + 12 + 10 + 50 MP Quad Primary Cameras LED Flash
Battery Capacity 5000mAh
OS Android 14

Samsung s24 ultra डिजाइन (Samsung s24 Ultra Design)

samsung s24 ultra डिजाइन काफी यूनिक है, इसका डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S23 Ultra जैसा ही है. जिसे लोगो ने काफी पसंद किया गया था. इसलिए कंपनी ने डिजाइन में कोई ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है और उसके जेसा ही इसे भी बनाया है, लेकिन इस बाद पिछले मॉडल के मुकाबले S24 Ultra में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा.

इसमें आपको 6.8-इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा रहा है, वही काफी थिन बेजल्स भी देखे जा सकते है, इसमे डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग न्यू गोर्रिला आर्मर ग्लास दिया गया है, इस वजह से यह 4 गुना ज्यादा मजबूत देखा जा सकता है, इसके फ्रेम की बात करे तो सैमसंग ने इस बार टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है. जो प्रीमियम लुक प्रदान करती है, वही यह फोन डस्ट रेसिस्टेंट है और 1.5M पानी में खराब नहीं हो सकता है.

Samsung Galaxy S24 Ultra कैमरा (Samsung Galaxy S24 Ultra camera)

गैलेक्सी सीरीज के Samsung Galaxy S24 Ultra कैमरा को देखे तो काफी बेहतर है, इस फोन के पिछले हिस्से में चार कैमरे का बेहतर सेटअप देखे को मिल रहा हैं, जिनमें 200MP का वाइड कैमरा लगाया गया है, इसके साथ ही एमे 120 डिग्री व्यू वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5X ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस और 3X ऑप्टिकल जूम देने वाला 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल किया गया है, जो की फोट क्वालिटी को और अहिक बढ़ा देता है। इसके साथ ही इसमे सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है. कुल मिलाकर, यह कैमरा अच्छी डिटेल और नेचुरल कलर्स वाली तस्वीरें लेने में सक्षम है। यह फ़ोन कम रोशनी में भी तस्वीरें अच्छी लेता हैं.

Samsung s24 ultra में नोट असिस्ट फीचर (Note Assist Feature in Samsung s24 Ultra)

samsung s24 ultra में नोट असिस्ट फीचर देखने को मिलने वाले है, जो किसी भी रफ नोट्स की लैंग्वेज को आसानी से पढ़ने के लिए बेहतर स्ट्रक्चर उपलब्ध करवाते है, इसके साथ ही गैलेक्सी AI के अंदर आने वाला यह फीचर अपने-आप नोट्स के अधार पर एक समरी तैयार कर सकता है, जिसे आप खुद उपयोग कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं।

Samsung s24 ultra बैटरी (Samsung s24 Ultra Battery)

Samsung s24 ultra की बैटरी 5,000mAh की है जो की पूरे दिन आसानी से चलने में सक्षम है, इसके साथ आपको 45W की तेज वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है, जिससे फ़ोन लगभग 1 घंटे से थोड़े समय में पूरा चार्ज कर सकते हैं. वही इमे 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है.

Samsung s24 ultra प्रोसेसर (Samsung s24 Ultra Processor)

इस स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर प्रोसेसर मिलता है जो कि, आपको एक अलग ही स्पीड प्रदान करने में सक्षम है. इसके अंदर आपको CPU सपोर्ट वाला octa-core Snapdragon 8 Gen 3 processor देखने को मिल जाएगा, इसमें आपको 12gb रैम और 512gb स्टोरेज विकल्प मिलता है, जिसकी वजह से इसकी स्पीड और भी अधिक बढ़ जाती है.

Samsung Galaxy S24 Ultra डिस्प्ले (Samsung Galaxy S24 Ultra display)

Samsung Galaxy S24 Ultra डिस्प्ले के रूप में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन की स्पीड 1Hz से 120Hz तक खुद बदल सकती है। वही इसकी ब्राइटनेस 2600 nits तक जाती है, यानी तेज धूप में भी फोन इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आपको नही आने वाली है, चाहे आप कोई भी काम कर रहे हों, बता दे की Samsung Galaxy S24 फ़ोन HDR10 और HDR10+ को तो सपोर्ट करता है, लेकिन Dolby Vision को सपोर्ट नहीं करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra की भारत में कीमत (Samsung Galaxy S24 Ultra Price)

Samsung Galaxy S24 Ultra की भारत में कीमत देखे तो 129,999 रुपये से शुरू होती है लेकिन इस पर आपको कई सारे ऑफर्स मील जायेगे, फोन की वास्तविक कीमत में आपको कुछ फायदा भी मिल जाएगा। इस समय बाजार में इसके 1tb स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹1,59,999 रुपए रखी गई है, इसमें भी आपको कई सारे ऑफर्स यहां पर देखने को मिल जाएंगे. यह फोन तीन रंगों के साथ में इस समय आपको मिल जाएगा, जिसमे टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वायलेट और टाइटेनियम ब्लैक उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी ऑनलाइन टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रीन और टाइटेनियम ऑरेंज प्रदान कर रही है।

इन्हे भी पड़े –

Vivo V30 5G रिव्यु: इस नए स्मार्टफोन की लुक देखकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6000 mAh बैटरी। 

Nokia Magic Max 5g रिव्यू: iphone 15 pro मैक्स का हमशक्ल स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ होगा लॉन्च, क़ीमत सिर्फ इतनी। 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top