यदि आप अपने लिए Samsung के स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं और इनका उपयोग करना पसंद करते हैं तो आज हम आपको Samsung से जुड़े हुए कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं.
आपको बता दे की सैमसंग द्वारा कुछ वर्ष पहले लांच किया गया Samsung Galaxy A51 5g में अब सिक्योरिटी अपडेट पॉलिसी को कंपनी बंद करने जा रही है, यह फ़ोन काफी बेहतर था, लेकिन सैमसंग द्वारा 4 साल तक ही अपने लॉन्च किए गए मोबाइल पर सिक्योरिटी अपडेट से हटा जाता है, ऐसे में हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी द्वारा अपने इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी अपडेट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
Samsung Galaxy A51 5g लेटेस्ट अपडेट
Samsung Galaxy ने अपने तीन और नए स्मार्टफोन Galaxy A51 5G, Galaxy A41 और Galaxy M01 लिए सिक्योरिटी अपडेट्स को बंद कर दिया है। अगर आपके पास भी है स्मार्टफोन है तो अब आपको इसमें सावधान रहने की जरूरत है.
जानकारी के लिए बता दे कि इस समय सैमसंग द्वारा बाद अपडेट दिया गया है, सैमसंग की तरफ से यह सभी स्मार्टफोन 4 साल पहले लांच किए गए थे, ऐसे में इस समय सैमसंग के इस स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो, आपको आने वाले समय में सिक्योरिटी अपडेट का सपोर्ट नहीं मिलना वाला है.
Samsung Galaxy A51 5g specifications
BATTERY | Type Li-Po 4500 mAh, non-removable |
Technology | GSM / HSPA / LTE / 5G |
DISPLAY | Super AMOLED |
PLATFORM | OS Android 10, upgradable to Android 13, |
Card slot | microSDXC (uses shared SIM slot) |
BATTERY | Type Li-Po 4500 mAh, |
Samsung Galaxy A51 5g की खासियत
सैमसंग का Samsung Galaxy A51 5g स्मार्टफोन आज भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, लोगों द्वारा इसे काफी इस्तेमाल किया जाता है. इसके अंदर आपको कई सारे सुरक्षा फीचर्स प्रदान किए गए हैं, साथ ही इसमें आपको कई फीचर्स मिलते है, जो इसे बेहतर स्मार्टफ़ोन बनाते है.
जानकरी के लिए बता दे की, गैलेक्सी A51 पहले लॉन्च हुए गैलेक्सी ए50एस का अपग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग गैलेक्सी एस51 की कीमत 23,999 रुपये है और यह फोन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिल रहा है।
इसके अंदर अआप्को काफी बेहतर डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. जो कि सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 की तरह है।
Samsung Galaxy A51 5g लुक और डिजाइन (Galaxy A51 5g Look and design)
Samsung Galaxy A51 5g के अंदर डिजाइन और लुक काफी बेहतर है जो कि, आपको पहली नजर में ही पसंद आ जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी आपको पहली नजर में दीवाना बनाने के लिए काफी बेहतर कार्य करते हुए नजर आती है.
खासकर आप इस फोन में देख सकते हैं कि, इसकी कर्व डिजाइन काफी आकर्षक है, वही फोन का वजन 172 ग्राम है और यह फोन मात्र 7.9mm पतला है। ऐसे में यह एक काफी स्लिम फोन है, इसके साथ ही इसकी बॉडी पॉली कार्बोनेट की है लेकिन फिनिशिंग इतनी शानदार है कि आपको ग्लास वाली फीलिंग आएगी। यह फ़ोन युवाओं को ध्यान में रखकर तेयार किया गया है.
Samsung Galaxy A51 5g कलर आप्शन
Samsung Galaxy A51 5g फोन ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज्म कलर वेरियंट में मिलेगा। पावर और वॉल्यूम बटन को जहां लेफ्ट साइड में लगाया गया है, वही सिम कार्ड ट्रे को राइट साइड में जगह मिली है। इस फोन में आप एक साथ दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
केमरा सेटअप (Camera Setup)
Samsung Galaxy A51 5g के अंदर देखा जाए तो आपको 4 रियर चा कैमरे का सेटअप देखने को मिलता है जो कि, इसे एक बेहतर लुक के साथ-साथ बेहतर फोटो क्वालिटी भी प्रदान करता है। इसके अंदर मुख्य कैमरा 48MP का लगाया गया है, वही दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड है, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस के साथ लगाया गया है और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए है.
फोन में आपको सेल्फी के लिए भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है, जिससे आप बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. केमरे के साथ आपको प्रो (मैनुअल), पैनोरमा, फूड, हाइपरलैप्स, सुपल स्लो और स्लो मोशन जैसे मोड्स भी मिलते है, जो इसे बेहतर फोटो प्रदान करने में मदद करते है.
Samsung Galaxy A51 5g प्रोसेसर
Samsung ने अपने इस फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर मिलता है, जो काफी तेज है, बता दें कि, यही प्रोसेसर गैलेक्सी ए50s में भी दिया गया है। Samsung Galaxy A51 5g के साथ प्रोसेसर का उपयोग काफी बेहतर है, फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज भी आपको देखने को मिल रही है। इसके अलावा इसे वाइडवाइन एल1 का सर्टिफिकेशन मिला है। ऐसे में आपक HD वीडियो देख सकते हैं। इस फोन में आपको एंड्रॉयड 10 आधारित सैमसंग का One UI 2.0 मिलेगा.
Samsung Galaxy A51 5g बैटरी बैकअप
Samsung Galaxy A51 5g में बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन के अंदर आपको 4500mAh की शानदार बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जो की, एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 1.30 घंटे का समय लेती है।
आम यूजर के लिए यह 15 घंटे तक का बैकअप प्रदान करती है, इसमें चार्जिंग को लेकर आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, इसके अंदर आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिलता है, जिससे आप इसे काफी जल्द चार्ज कर सकते हैं.
Samsung Galaxy A51 5g की कीमत
Samsung Galaxy A51 5g स्मार्टफोन को अभी तक दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसे आप मार्केट से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं, इसमें 6GB रैम और 120 GB वेरियंट की कीमत ₹20,000 तक की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इसके साथ ही 8GB रैम और 128GB वेरिएंट को आप 22,499 की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
और पोस्ट देखे (Read More) –
POCO ने लॉन्च किया 108 मेगापिक्सल के साथ अपना सबसे सस्ता POCO M6 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च, देखे कीमत
New Oppo A38 के अंदर मिलेगे आकर्षक फीचर्स और बेहतर केमरा क्वालिटी, देखे इस फ़ोन की खासियत