POCO ने किया धमाल! लॉन्च हुआ Deadpool एडिशन फोन, बैक पैनल देख आप रह जाएंगे दंग, कीमत और फीचर्स जानिए यहां

POCO F6 Deadpool Edition
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय POCO ने मार्बल की साझेदारी में अपना POCO F6 Deadpool Edition को लांच किया है, जिसमें आपको कई सारे बेहतर फीचर्स नजर आने वाले हैं. साथ ही इसका लुक और डिजाइन भी काफी यूनिक है, डिवाइस के बैक पैनल में आप देख सकते हैं कि, डेडापोल और वॉल्वरिन का डिजाइन दिया गया है जो की, यूजर्स को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है. यह स्पेशल डिवाइस भारत के लिए एक्सक्लूसिव हैं. इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसकी कुछ बेहतर खासियत के बारे में विस्तार से,,,

POCO F6 Deadpool Edition का यूनिक डिजाईन (POCO F6 Deadpool Edition)

POCO F6 Deadpool Edition में खास गहरी लाल रंग का बैक पैनल नजर आने वाला है जो की, काफी यूनिक लग रहा है, पीछे की तरफ आप खास डेडपूल और वॉल्वरिन डिजाइन को यहां पर देख सकते हैं। इसके साथ यहां पर एलईडी फिस्टिंग को डेडपूल की आंखों जैसा डिजाइन किया गया है. डिवाइस एज ब्लैक कलर में आता है और यह रेड ब्लैक थीम से मैच कर रहा है.

POCO F6 Deadpool प्रोसेसर (POCO F6 Deadpool Processor)

वही इस फोन के पावरफुल प्रोसेसर की बात करें तो, इसके अंदर Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. POCO F6 Deadpool Edition पावर करने के यह चिपसेट 1.5 मिलियन प्लस AnTuTu Score हासिल करता है। फोन 3.0 GHz CPU और 4 nm TSMC प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी टेक्नोलॉजी काफी खास है जो कि, आपको इस फोन में गेम खेलने के साथ-साथ कई सारे मल्टीप्ल कार्यों को करने की सुविधा भी प्रदान करती है.

50MP डुअल कैमरे के साथ (With 50MP dual camera)

पोको का यह फोन 50MP डुअल कैमरे के साथ आता है। इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो की काफी बेहतर फोटो प्रदान करता है। फोन 60 frames per second पर 4K वीडियो शूट कर सकता है। वही फोन HDR10+ (4K at 30 frames per second) के साथ आता है। फोन OIS और EIS टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन 20MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

वाइब्रेंट डिस्प्ले (Vibrant Display)

POCO F6 Deadpool Edition फोन 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वही इसमें Dolby Suite के साथ Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट से लैस है। फोन 2400 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आता है

POCO F6 Deadpool Edition की कीमत (POCO F6 Deadpool Edition Price)

यदि दमदार स्पेक्स वाला फोन खरादने का मन बना रहे हैं तो, आपको POCO F6 Deadpool Edition में मिल रहे इस चांस मिस नहीं करना चाहिए। Poco F6 5G Special Deadpool Edition की कीमत की बात करें तो फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये में खरदी सकते है। हालांकि, ऑनलाइन आप इसे कई ऑफर के साथ में और भी कम कीमत में अपने लिए खरीद सकते है।

इन्हे भी पड़े –

Honor लॉन्च कर रहा 200 मेगापिक्सल केमरे के साथ में अपना लेटेस्ट Honor Magic 7 स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत और लॉन्च Date,,

Tata मोटर लेकर आ रहा अपनी सबसे पावरफुल CNG SUV, 35kmpl से ज्यादा देगी माइलेज, देखे फीचर्स और कीमत,,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top