POCO C65 5G: जानें कैसे 6,799 रुपये में मिलेगा शानदार 90Hz डिस्प्ले और बेहतरीन परफॉर्मेंस

Poco C65 5G
3/5 - (2 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय सभी लोग 5G स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस कड़ी में अब कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने एक से बढ़कर एक बेहतर स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए देखी जा सकती है. ऐसे में अब POCO कंपनी द्वारा भी अपना नया स्मार्टफोन POCO C65 पेश किया गया है जो की, एक कम बजट का स्मार्टफोन होने के बावजूद भी कई सारे बेहतर फीचर्स आपको प्रदान करता है. आइये जानते हैं, इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से,,,

Poco C65 5G

Poco कंपनी के Poco C65 5G फोन के अंदर ग्राहकों को बहुत ही शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं जो कि, आपको जरुर पसंद आयेगे, इस फ़ोन में आपको 6.74 इंच की सुपर HD वाली डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें मिलने वाला 90 hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है, जो की इसके गेमिंग अनुभव को और भी अधिक बेहतर बनाता है और इसकी प्रोटेक्शन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास तीन की प्रोटेक्शन मिलेगी.

Poco C65 5G प्रोसेसर (Poco C65 5G Processor)

Poco C65 के साथ यह फोन ip64 रेटिंग मिलती है, साथ ही Poco C65 में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4GB, 6GB, 8GB रैम के साथ आता है, जिससे इसकी स्पीड और भी अधिक हो जाती है। Poco C65, Android 13 पर चलता है.

Poco C65 5कैमरा सेटअप (Camera Setup)

Poco कंपनी के इस स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाला कैमरा सेटअप काफी बेहतर है, इसमें आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो की ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ में आता है, इसमें प्रत्येक कैमरा 50 MP का दिया गया है, जिसके साथ में आपको फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है, ऐसे में आप इसमें काफी बेहतर फोटो अपने लिए आसानी से खींच सकते हैं.

Vivo V30 SE चिपसेट (Vivo V30 SE Chipset)

Vivo ब्रांड ने मोबाइल में 1GHz आर्म माली-G52 जीपीयू है, जो मोबाइल गेमर्स के लिए अच्छा परफ़ॉर्म करता है। इसमें दो आर्म कॉर्टेक्स-A75 CPU और छह कॉर्टेक्स-A55 प्रोसेसर के साथ में आता हैं.

Poco C65 बैटरी बैकअप (Poco C65 Battery Backup)

बैटरी बैकअप की बात करें तो Poco द्वारा पेश किए गए Poco C65 स्मार्टफोन की कीमत काफी कम है. उसके बावजूद भी आपको इसके अंदर 5000mh की बैटरी देखने को मिल जाएगी, जिससे आप पूरे दिन आसानी से अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका उपयोग पूरे दिन भर कर सकते हैं. यह फोन गेम खेलते समय और वीडियो देखने के दौरान काफी अच्छा बैटरी बैकअप प्रदान करता है.

Poco C65 की कीमत (Poco C65 Price)

Poco C65 स्मार्टफोन के कीमत की बात की जाए तो, यह स्मार्टफोन इस समय 10 हजार की कीमत के साथ में लॉन्च किया गया है, लेकिन यदि आप इसे इस समय चल रहे ऑफर के साथ खरीदते हैं तो, आपको यह फोन काफी बेहतर डिस्काउंट के साथ में मिलता है, जिसकी वजह से इसकी कीमत मात्र 6,799 रूपए तक जाती है. ऐसे में आप कम कीमत के साथ में इसे ऑनलाइन स्टोर अमेजॉन पर आसानी से खरीद सकते हैं.

इन्हे भी पड़े बारे –

Vivo V30 SE: भारत में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन, जानें इसके बेहतरीन कैमरा और शानदार डिस्प्ले के बारे में!”

Samsung जल्द लेकर आ रहा अपना नया Galaxy Tab S10 Series, देखे इसकी खुबिया और इसमें मिलने वाले बेहतर फीचर्स,,,,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top