Poco C61 review in Hindi: स्मार्टफोंस का दौरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। रियलमी, पोको ओप्पो, वीवो जैसी दुनिया भर की टॉप रेटेड मोबाइल फोन मेकर कंपनियां एक दूसरे के कंपैरिजन में नेक्स्ट लेवल की टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए स्मार्टफोंस लॉन्च कर रही है।
ऐसे में किसी एक कंपनी या ब्रांड को प्राथमिकता देना काफी मुश्किल काम है क्योंकि हर एक कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में न्यूनतम तकनीक पर आधारित फीचर्स और यूनिक डिजाइन देती है। और हमें हर एक नए स्मार्टफोन में नया रोमांस देखने को मिलता है इसी के तहत दुनिया भर की बेस्ट स्मार्टफोन मेकर कंपनी में से एक Poco कंपनी ने अपना लेटेस्ट यूनिक डिजाइन वाला Poco C61 स्मार्टफोन में भारतीय मार्केट में कम कीमत में लॉन्च कर दिया है।
हमने इस स्मार्टफोन का लगातार 10 से 12 दिनों तक उपयोग किया, और हमने इसकी पूरी तरह से शान बिन कर ली है। इसके फीचर्स और कमियों से जुड़ी सभी बातों को हम आपके साथ शेयर करना चाहते हैं कि हमारा इस स्मार्टफोन के साथ एक्सपीरियंस कैसा रहा? तो आर्टिकल पर अंत तक बन रहे।
Poco C61 एक मोस्ट एक्सपेंसिव स्माटफोन
स्मार्टफोंस के इस भंडार में अपने लिए एक उचित और फिट बैठने वाला स्मार्टफोन चुनना काफी मुश्किल काम हो गया है। ऐसे में यदि आप एक नए स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और अपने पुराने स्मार्टफोन से परेशान हो चुके हैं। लेकिन आपका बजट कम है और आप एक कम दाम वाला अधिकतम फीचर्स के साथ उचित स्मार्टफोन खरीदने में कंफ्यूज हैं तो आप Poco C61 के ऑप्शन को चुन सकते हैं। क्योंकि यह स्मार्टफोन ऑडियंस की सभी जरूर को पूरा करने के लिए काफी है इसमें दिए गए एडवांस फीचर्स शायद आपके भी होश उड़ा दें।
Poco C61 detail table
Model name | Poco C61 smartphone |
Professor | MediaTek helio G36 |
Ram and storage | 4GB RAM and 64GB storage
12gb Ram and 128GB storage |
Camera setup | Dual rear camera setup
8 megapixel primary camera 5 megapixel front camera |
Battery capacity | 5000 mAh |
Charging support | 10 W fast charging support |
Fingerprint sensor | Yes |
Please play size | 6.7 inch |
Price | ₹6,999 , ₹7,999 |
Poco C61 का डिज़ाइन कैसा है?
डिजाइन के मामले में पोको कंपनी हमेशा आगे रही है और पोको द्वारा अपने इस लेटेस्ट पोको c61 में भी एडवांस और एकदम यूनिक डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट किनारे पतले व बॉटम थोड़ा मोटा दिया गया है। इसमें आपको नीचे की तरफ 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक और सी टाइप USB पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल दिया गया है स्पीकर एकदम जबरदस्त है।
स्मार्टफोन के दाएं तरफ वॉल्यूम बटन के नीचे पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो काफी सेंसिटिव है। कैमरा सेटअप को रिंग के आकार में काफी बेहतरीन तरीके से सेट किया गया है। फोन का बैक कवर काफी अच्छी मेटल का बनाया है जो गंदगी नहीं पकड़ती है।
Poco C61 डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 90 HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसकी डिस्प्ले में आपको 500 निट्स की पिक ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। और सबसे अच्छी बात की स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास चढ़ाया गया है। मतलब कुल मिलाकर स्क्रीन की क्वालिटी एकदम जबरदस्त है आप किसी भी प्रकार के गेमिंग या दृश्य सामग्री देखने के एक्सपीरियंस में क्वालिटी या ग्राफिक्स की कमी को महसूस नहीं करेंगे.
Poco C61 बैटरी स्पेसिफिकेशन
अधिकतम बैटरी बैकअप के Poco C61 में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वोल्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की क्षमता रखती है और हमने इसको फुल चार्ज करके पूरा दिन कैमरा,सोशल मीडिया एप्स,गेमिंग, मल्टीटास्किंग इत्यादि को उपयोग में लिया। लेकिन दिन के अंत में हमने पाया इसकी बैटरी अभी तक 20% बची हुई थी।
Poco C61 कैमरा स्पेसिफिकेशंस और परफॉर्मेंस
Poco C61 में जबरदस्त एक्सपीरियंस के लिए मीडियाटेक हेलिओ g36 पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है और यह स्मार्टफोन 6GB रैम व 6GB एक्सटेंटेबल gb रैम और 128 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट में उपलब्ध है। और हमने इसकी परफॉर्मेंस को जाँचने के लिए बैकग्राउंड में 15 से 20 एप्लीकेशंस को खोल लिया और फिर भी यह बड़ी स्मूथली एक से दूसरी ऐप में चलता गया।
अर्थात हमें किसी प्रकार की कोई हैंग या लेग करने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। यदि कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अर्थात फोटोग्राफी की दुनिया में यह स्मार्टफोन एकदम बेकार है।
कितनी है Poco C61 की क़ीमत?
कीमत की जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको बता दें कि पोको द्वारा अपना Poco C61 मॉडल दो वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज व 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है जिसमें से यदि 4GB रैम वाले वेरिएंट की बात करें तो यह मात्र ₹6,999 का है, और इसके विपरीत 12gb रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹7,999 रुपए रखी गई।
इन्हे भी पड़े –
चींख निकाल देने वाला डिज़ाइन लेकर पेश होगा realme का नया ब्रांड न्यू स्मार्टफोन, 200 मेगापिकसल कैमरा