Oneplus द्वारा हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Oneplus 13 को चीन में लॉन्च किया गया है. वनप्लस का यह फोन एंटी थेफ्ट प्रोटक्शन फीचर्स के साथ-साथ और भी कई सारे बेहतर फीचर्स लेकर आया है, जिसकी वजह से इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही वनप्लस के इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में भी पेश किए जाने वाला है. आइये जानते हैं Oneplus 13 से जुड़ी हुई कुछ खास बाते.
Oneplus 13 लॉन्च (Oneplus 13 Launched)
इस समय Oneplus 13 स्मार्टफोन को केवल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द ही भारत समय से ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है. यह फोन काफी बेहतर प्रोसेसर से लैस है, इसके साथ ही यह फोन चोरी होने से भी अपने आप को बचाने में सक्षम है. इसमें गूगल पिक्सल स्मार्टफोन जैसा ही एंटी थेफ्ट प्रोटक्शन सिस्टम भी शामिल किया गया है.
गूगल द्वारा हाल ही में Oneplus 13 में इस फीचर्स को पिक्सल डिवाइस में जोड़ा गया है. वही कंपनी Oneplus के अपकमिंग फोन में फाइंड माय डिवाइस की ऑफलाइन ट्रैकिंग वाला एक बिल्ड इन फीचर्स भी प्रदान करने वाली है जो कि, इसके प्रोटेक्शन को और भी बेहतर बनाता है.
Oneplus 13 डिस्प्ले (OnePlus 13 Display)
हाल ही में लॉन्च हुए Oneplus 13 की बात की जाए तो, इसके अंदर डिस्प्ले काफी बेहतर प्रदान किया जाने वाला है. इसमें आपको 6.82 इंच का 2K+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा. यह फोन डिस्प्ले में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. जो कि इसकी डिस्प्ले को और वीडियो के साथ पिक्चर क्वालिटी और बेहतर बनाती है.
Oneplus 13 प्रोसेसर (Oneplus 13 Processor)
Oneplus 13 स्मार्टफोन प्रोसेसर के मामले में काफी बेहतर है, इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा, जिसके साथ में आपको 224gb रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से आप मल्टीप्ल कार्यों को आसानी से कर सकते हैं. साथ ही एक 1TB तक इंटरनल स्टोरेज की वजह से इसमें आप काफी डाटा भी अपना सुरक्षित रख सकते हैं.
Oneplus 13 6000 mah बेटरी (6000mAh Battery)
कंपनी द्वारा Oneplus 13 स्मार्टफोन को 6000 mah की बैटरी के साथ में पेश किया गया है, जिसके साथ में आपको 100wt का SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो की, इसे मात्र 30 से 35 मिनट में ही 100% चार्ज करने में सक्षम है, इसके साथ ही इसमें आपको 50wt का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है.
Oneplus 13 कैमरा फीचर्स (Camera Features)
कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो, Oneplus 13 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा, जिसके साथ में आपको 50MP का Sony LYT-808 मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा लगाया गया है।
Oneplus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price in india)
Oneplus 13 फोन IP68+ रेटेड है, जिसकी वजह से फोन पानी में भींगने और धूल-मिट्टी से खराब नहीं होता है। वही अ इसके कीमत की बात की जाए तो OnePlus 13 के शुरुआती 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत इस समय चीन में लगभग 53,150 रुपय तक जाती है, वही भारत में इसकी कीमत का निर्धारण अभी तक नही किया गया है.
इन्हे भी पड़े –
HF deluxe: एचएफ डिलक्स की धाँसू बाइक को खरीदने का शानदार मौका, हो गयी ₹21,999 सस्ती बाइक