जबरदस्त फ़ास्ट चार्जिंग के साथ में आ गया OnePlus का फ्लेगशिप स्मार्टफ़ोन OnePlus 12T का 5g, देखे इसके फीचर्स और इसकी कीमत,,,,

OnePlus 12T
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

OnePlus द्वारा अब तक भारतीय बाजार में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं, उन्ही में से एक OnePlus 12 सीरीज है, जिसमें अब तक कई सारे फोन आपको देखने को मिल जाएंगे इसी फ्लैगशिप के तहत OnePlus द्वारा एक और अपना जबरदस्त स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया जाने वाला है, जिसका नाम OnePlus 12T है.

OnePlus 12T लॉन्च (OnePlus 12T Launch)

OnePlus 12T आज VIVO के साथ-साथ और भी कई बड़ी कंपनियों को टक्कर देते हुए नजर आ रहा है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की रेंज में पहले से ही सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज देखने को मिल जाएगी, लेकिन इन सबसे बेहतर फीचर्स के साथ हाल ही में OnePlus 12T ने अपना लेटेस्ट मोबाइल फोन लांच करने वाला है.

Oneplus 12T specifications

Weight 220 g (7.76 oz)
Sensors Fingerprint (under display, optical),
Camera 50 MP + 8 MP + 2 MP
Performance Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
Battery 5100 mAh
OS Android 14, OxygenOS 14 (International)
Dimensions        164.3 x 75.8 x 9.2 mm (6.47 x 2.98 x 0.36 in)

OnePlus 12T डिजाइन (OnePlus 12T Design)

OnePlus 12T के डिजाइन की बात की जाए तो यह एक लग्जरी स्मार्टफोन में आता है, जिसका लुक आज के युवाओं को काफी ज्यादा पसंद है, वनप्लस open के विपरीत जो पूरी तरह से इसमें अलग नए फीचर्स और डिजाइन जोड़े गए हैं, समय के साथ-साथ इसके लेआउट, कैमरा कट आउट के साथ-साथ इसके गोल कोनों के साथ और भी कई बदलाव आपको देखने को मिल जाएंगे जो कि, इस स्मार्टफोन को और भी बेहतर और खूबसूरत बनाते हैं.

फ़ोन में आपको फ्लैट ग्लास रियर पैनल और एक समान दिखने वाले गोलाकार कैमरा मॉड्यूल नाजर आता है।

OnePlus S3 बदलाव के साथ होगा लॉन्च

जानकारी के लिए बता दे, OnePlus S3 pro को चीन में इस समय लॉन्च कर दिया गया है, वहीं अब इसे वनप्लस 12T के रूप में रिब्रंद किया जाएगा और देश के बाहर हिस्सों में भी लॉन्च किया जाने वाला है।

OnePlus 12T

ऐसे में जल्द ही यह फ़ोन भारत में भी लॉन्च होने वाला है, डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार वनप्लस ऐस 3 प्रो, उर्फ ​​12T, में 2,780 x 1,264 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.78-इंच 1.6K LTPO बोर्ड होने का अनुमान है अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकरी सामने नही है।

OnePlus 12T लेटेस्ट प्रोसेसर (OnePlus 12T Latest Processor)

OnePlus कै इस स्मार्टफोन में इसकी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसके अंदर आपको बेहतर रैम और स्टोरेज प्रदान की गई है। यह आपको लेटेस्ट अल्ट्रा फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ मिलता है, इसमें Operating System, OxygenOS 14.0 लगाया गया है, जो की एंड्राइड 14 पर कार्य करता है, इसके साथ ही इसमे लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform का उसे किया गया है, जिसकी मदद से आप इसे काफी फास्ट तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अंदर आप एक साथ कई तरह के मल्टी टास्किंग कार्यों को कर सकते हैं और इसमें कई मल्टीप्ल एapps का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है, इसका प्रोसेसर काफी मजबूत और बेहतर है।

OnePlus 12T के लेटेस्ट फीचर्स (Latest Features of OnePlus 12T)

OnePlus 12T के अंदर आने वाले समय में आपको कई सरे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जायेगे जो की इसे और भी बेहतर बनान वाले है, इसके अंदर आंखों को आराम देने के लिए बेडटाइम मोड, इमेज शार्पनर, वीडियो कलर एन्हांसर, स्क्रीन कलर मोड, कलर पर्सनलाइजेशन, कलर विज़न एन्हांसमेन्ट, ऑटो ब्राइटनेस जेसे कई फीचर्स आने वाले है. इसमें आपको छोटे-मोटे विज़ुअल अपडेट में iOS के लाइव एक्टिविटीज़ जैसे फ़्लूइड क्लाउड फ़ंक्शन देखने को मिल जायेगे।

OnePlus 12T बेटरी पॉवर (OnePlus 12T Battery Power)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस फोन के साथ में आपको जबरदस्त 6100mah की बैटरी प्रदान की जा सकती है, जिसके साथ में DCA चार्जिंग प्रमाणित की गई है.

इसके साथ में दिया जा रहा है 100 वॉट स्पीड चार्जिंग तकनीक के साथ आने वाला चार्जर मिलता है, जिसे आप स्मार्टफोन को मात्र 40 मिनट में ही फुल चार्ज करने में सक्षम बना सकते हैं. यह एक बार चार्ज करने पर आपको सामान्य स्मार्टफोन को दिन भर इस्तेमाल करने के लिए सक्षम बनाता है.

OnePlus 12T केमरा सेटअप (OnePlus 12T Camera Setup)

OnePlus 12T स्मार्टफोन के अंदर बेहतर क्वालिटी के साथ में आपको बैंक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा, जिसके अंदर आपको मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है, इसके साथ में 64 MP का टेली फोटो और 50 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा व्हाइट कैमरा सेंसर भी दिया जाने वाला है, जिसकी मदद से आप शानदार फोटो लेने में सक्षम होते हैं.

फोन का कैमरा 100x zoom फीचर्स को सपोर्ट करता है. इससे फुल सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी आपको मदद मिलती है, इसके साथ ही आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा लगाया जाने वाला है.

OnePlus 12T की अनुमानित कीमत (Expected price of OnePlus 12T)

अभी तक कंपनी द्वारा OnePlus 12T की प्राइस को लेकर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस फोन की स्टार्टिंग प्राइस OnePlus 12T 5G के समान हो सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 69,999 से होती है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Redmi Note 13 Pro plus price in India, Specifications and more

Motorola Razr 50 : Motorola कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही अपना नया स्मार्टफ़ोन Motorola Razr 50, देखे इसके फीचर्स और इसकी खासियत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top