Nubia Z60S Pro: कम कीमत में शानदार केमरा फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च!

Nubia Z60S Pro
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय कई स्मार्टफोन कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए देखी जा सकती है, उन्ही में से एक Nubia है, जिसने अब तक अपने कई बेहतरीन स्मार्टफोन को लांच किया है. हाल ही में Nubia का नया स्मार्टफोन Nubia Z60S Pro सामने आया है. यह हैंडसेट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर चलता हैं और इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Nubia Z60S Pro लॉन्च (Nubia Z60S Pro launched)

Nubia कंपनी द्वारा अपने लेटेस्ट फोन को इस समय लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च करने की पेशकश करने वाला था, तभी से इसकी चर्चाएं बनी हुई है। इस फोन के अंदर आपको कम कीमत में कहीं सारे बेहतर स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे.

बेहतर स्पेसिफिकेशन (Nubia Z60S Specifications)

Nubia Z60S Pro में आपको एक से बढ़कर एक स्पेसिफिकेशन से देखने को मिल जाएंगे जो कि, इस युवाओं के लिए काफी खास बनाते हैं। इसके साथ इसके डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी यूनिक है और यह एक से अधिक कलर ऑप्शंस के साथ में भी उपलब्ध है. इसके अंदर आपको लीडिंग एडिश फोन टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और रियल-टाइम टू-वे सैटेलाइट कॉलिंग प्रदान करता है। इसके साथ ही यह फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

Nubia Z60S Pro प्रोसेसर (Nubia Z60S processor)

Nubia Z60S Pro का प्रोसेसर काफी बेहतर है, यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित होता है। इसमें आपको कम्पनी की तरफ से यह फोन 256GB स्टोरेज और 12GB RAM, 1TB और 12GB RAM, 1TB और 16GB RAM उपलब्ध करवाई गयी है, जिसकी मदद से यह आपको काफी बेहतर स्पीड प्रदान करता है.

Nubia Z60S Pro डिस्प्ले

Nubia Z60S Pro डिस्प्ले के मामले में बेहतर है, इसमें आगे की तरफ, फोन में 6.8 1260 x 2800 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा, लगभग एक समान बेज़ेल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।

Nubia Z60S Pro केमरा फीचर्स

Nubia Z60S Pro केमरा सेटअप को देख तो फोन के अंदर आपको एक बड़ा गोलाकार कैमरा आइलैंड दिया है, जिसमें तीन कैमरे मिलते है, इसके साथ ही यह OIS के साथ 50MP 35mm 1/1.49मुख्य सेंसर, OIS के साथ 8MP 80mm टेलीफ़ोटो केमरा दिया गया है और OIS के बिना 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। फोन में सामने की तरफ, संभवतः 12 मेगापिक्सेल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा होगा। यह फोन कंपनी के MyOS पर चलता है. इसमें आपको बेहतर फोटो क्वालिटी देखने को मिल जाएगी।

Nubia Z60S Pro कीमत (Nubia Z60S Price)

इस स्मार्टफोन को इस समय चीन में लॉन्च कर दिया गया है, वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ इसकी कीमत लगभग 49000 तक जाती है. वहीं 12 GB और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ओपन हजार रुपए तक देखी जा सकती है. इसका टॉप मॉडल 12gb रैम और 512gb स्टोरेज 65000 तक जाता है, यह फोन ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

इन्हे भी पड़े –

Hero का धमाकेदार नया Pleasure Plus Xtec Sports स्कूटर: जानें इसके खास फीचर्स और शानदार इंजन पावर!

iPhone को टक्कर देने आ गया है Redmi Note 13 Pro Max स्मार्टफ़ोन! जानिए क्यों है ये स्मार्टफोन खास

jobsyojana Join Now
Scroll to Top