Nokia Magic Max 5g रिव्यू: iphone 15 pro मैक्स का हमशक्ल स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ होगा लॉन्च, क़ीमत सिर्फ इतनी। 

Nokia Magic Max 5g
4.2/5 - (4 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जिओ द्वारा 5G नेटवर्क संचालित करने के बाद स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ताबड़तोड़ 5G स्मार्टफोन बनाने में जुटी हुई है और अपनी मार्केट में पकड़ बना रही है। तो ऐसे में नोकिया पीछे कैसे रह सकती है। अपने एडवांस फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजाइन वाले स्मार्टफोन बनाने के लिए नोकिया कंपनी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ऐसे में मार्केट में 5G स्मार्टफोन के चलते मार्केट के पकड़ बनाने के लिए नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia Magic Max 5g पेश करने की योजना बना ली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया द्वारा इसी महीने Nokia Magic Max 5g  स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगानोकिया द्वारा  पेश किए जाने वाले इस स्मार्टफोन की जानकारी लीक हुई है। चलिए जानते हैं,  की क्या यह स्मार्टफोन आईफोन को टक्कर दे पाएगा  या नहीं। 

Nokia Magic Max 5g launch date in India

नोकिया ने अपना लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित 5G स्मार्टफोन Nokia Magic Max 5g लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जल्द ही इसे भारती मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कैमरा क्वालिटी की बात करें तो यह आईफोन की टक्कर में लॉन्च किया जाएगा और इसका डिजाइन बिल्कुल ही आईफोन से मैच करता है।

नोकिया के Nokia Magic Max 5g और आईफोन 15 प्रो मैक्स के डिजाइन में मात्र 19, 20 का ही फर्क हो सकता है। अधिकतम बैटरी बैकअप के लिए तगड़े लेवल की बैटरी दी गई है। उच्च गुणवत्ता वाला कैमरा इसे सबसे अलग बनाएगा। 

Nokia Magic Max 5g कैमरा स्पेसिफिकेशंस 

नोकिया के इस Nokia Magic Max 5g स्मार्टफोन में  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। और प्राइमरी कैमरा लगभग 200 मेगापिक्सल का दिए जाने की उम्मीद है। अल्ट्रा व्हाइट कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है और माइक्रो कैमरा  48 मेगापिक्सल दिए जाने की संभावना है। 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी एक्सपीरियंस को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाएगा। 

Nokia Magic Max 5g बैटरी स्पेसिफिकेशंस 

यदि बात आये बैटरी क्षमता की तो इसमें  7950 mAh की अधिकतम पावर वाली बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। जो लगभग 180 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। और मात्र आधे घंटे में स्मार्टफोन 100% हो सकता है। अधिकतम बैटरी पावर के कारण यह  5 से 6 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम होगा। 

Nokia Magic Max 5g प्रोसेसर और रैम,स्टोरेज

रैम के आधार पर तीन वेरिएंट पेश किये जाने की उम्मीद है जिसमे 8GB, 12 जीबी और 16GB शामिल होंगे। 256 जीबी और 512 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट पेश करने की उम्मीद है। और Nokia Magic Max 5g में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 5G प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। जो एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा। 

Nokia Magic Max 5g डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस

6.7 इंच की  फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट जनरेट करेगी प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास  7 चढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को काफी अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। जिस प्रकार सोशल मीडिया पर इसके गुलाबी, हरे और पिले कलर वेरिएंट वायरल हो रही है शायद यह भी शामिल किया जा सकते हैं जो की अत्यंत आकर्षित है। 

Nokia Magic Max 5g की क़ीमत?

स्मार्टफोन के लांच होने से पहले कीमत का अनुमान लगाना कभी कठिन होता है लेकिन यदि हम इसके फीचर्स के अनुसार क़ीमत का अनुमान लगाए तो इसे भारतीय मार्केट में ₹44,500 की क़ीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। 

इन्हे भी पड़े –

Samsung Galaxy Z flip 6 review: अब हुआ इंतजार खत्म, Samsung  ने कर दिया बीच में से मुड़ने वाला स्मार्टफोन लॉन्च। 

Nothing ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफ़ोन Nothing CMF Phone 1, 50MP कैमरा सहित मिलेगे कई तगड़े फीचर्स, देखे

jobsyojana Join Now
Scroll to Top