Oppo द्वारा अपने नए फोन New Oppo A38 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि, लोगों को काफी पसंद भी आया है। यह एक कम कीमत के साथ में बेहतर फीचर्स प्रदान करने वाला स्मार्टफोन है, जिसके अंदर आपको कई सारी खूबियां देखने को मिल जाएगी, इसमें आपको काफी बेहतर बैटरी के साथ-साथ कई लेटेस्ट फीचर्स भी नजर आने वाले हैं.
इसके साथ इसका प्रोसेसर काफी तगड़ा बताया जाता है, जिसकी वजह से युवाओं को भी यहां स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. आज हम आपको Oppo A38 से जुड़ी हुई तमाम जानकारी के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को अपने लिए खरीद सकते हैं.
New Oppo A38 लॉन्च (New Oppo A38 launched)
Oppo द्वारा लांच किया गया यह स्मार्टफोन कम कीमत के साथ आपको बेहतर स्पेसिफिकेशंस प्रदान करता है, जिसकी वजह से यह फोन युवाओं के लिए पहली पसंद बना हुआ है। साथ ही New Oppo A38 की कीमत मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्टफोंस की तुलना में काफी काम भी है. आइये जानते इसके कुछ बेहतर स्पेसिफिकेशंस के बारे में,,
New Oppo A38 स्पेसिफिकेशंस
RAM and ROM Capacities | 4GB+128GB |
Display Size | 6.56″ |
Camera Rear | Main camera: 50MP |
PLATFORM OS | Android 13, upgradable to Android 14, |
BATTERY | Type Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Colors | Glowing Black, Glowing Gold |
New Oppo A38 लुक और डिजाइन (New Oppo A38 Look and Design)
New Oppo A38 के इसकी डिजाइन की बात की जाए तो इसका डिजाइन काफी यूनिक और खास बनाया गया है जो कि, इसे एक बेहतर लुक प्रदान करता है। इस फोन को फ्लेट किनारे के साथ बनाया गया है.
वही इसकी बॉडी ग्लास फिनिश के साथ आती है, Oppo के फोन के कैमरे की डिजाइन Oppo के ही फ्लैगशिप फोन की तरह नजर आ रही है, वहीं दोनों फोन में आपको इस फोन में टाइप सी पोर्ट और हेडफोन जैक भी नीचे प्रदान किए गए हैं, इसके साथ यह कई कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध है.
Oppo A38 डिस्प्ले (Oppo A38 display)
सबसे पहले हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें आपको काफी शानदार डिस्प्ले देखने को मिलता है. Oppo A38 के अंदर आपको 6.56 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले प्रदान की गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz और पिक ब्राइटनेस 720 नेट है.
इसके साथ में आपको डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है जो कि इसे और भी बेहतर और मजबूत बनाता है, इसकी पिक्चर क्वालिटी की बात की जाए तो यह हाई डेफिनेशन पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है, जिससे आप अपने लिए बेहतर वीडियो देख सकते हैं और आप इसमें गेम खेलने का भी आनंद आसानी से उठा सकते हैं.
Oppo A38 कैमरा फीचर्स (Oppo A38 Camera Features)
Oppo के स्मार्टफोंस को बेहतर कैमरे के लिए जाना जाता है, ऐसे में इस बार भी oppo द्वारा इस फोन में काफी बेहतर कैमरा क्वालिटी प्रदान की गई है, Oppo A38 कैमरा सेटअप काफी शानदार है, जिसकी मदद से आप बेहतर फोटो खींच सकते हैं और अपने लिए बेहतर वीडियो बना सकते हैं.
इसके अंदर आपको मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसके साथ में दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा भी शामिल किया गया है. वही सेल्फी लेने के लिए इसके अंदर आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जिसकी क्वालिटी काफी बेहतर है. इसकी अमेजिंग कैमरा क्वालिटी की मदद से लोगों द्वारा इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है.
लेटेस्ट फीचर्स Oppo A38 (Latest Features Oppo A38)
Oppo A38 फोन के अंदर कई सारे बेहतर फीचर्स मिलते हैं जो कि, इस फोन को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जोड़ते हैं। साथ ही इस फोन को काफी बेहतर बनाते हैं। आज यह स्मार्टफोन कई सारे फीचर्स लेकर आ रहा है, जिसकी वजह से लड़के और लड़कियों दोनों द्वारा इसे काफी ज्यादा पसंद है किया जाता है.
इस फोन के अंदर आप कई सारे गेम और apps स्टोर कर सकते हैं. इसमें आपको काफी बेहतर मेमोरी प्रदान की गई है, इसके साथ ही आप एक खास कार्ड के साथ इसकी स्टोरेज को और भी बड़ा सकते हैं. फोन के अंदर दो सिम कार्ड के साथ तेज इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किया गया है. इसके साथ ही इसमें लगाया गया शक्तिशाली प्रोसेसर इसे और भी बेहतर बनाता है.
आज Oppo A38 स्मार्टफोन कई सारे रंगों में उपलब्ध है, जिसमें आप अपने अनुसार किसी भी स्मार्टफोन का चयन कर इसका उपयोग कर सकते हैं. इसकी स्क्रीन वाकई चमकदार और रंगीन है. फोन में खास सुरक्षा सुविधा भी प्रदान करता है जो कि, आपके चेहरे से इसे अनलॉक करने की सुविधा देता है.
Oppo A38 की दमदार बेटरी (Powerful Battery)
बैटरी की बात की जाए तो, आप Oppo A38 के स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी मिल जाएगी, इसके अंदर 5000mah बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसके साथ में आपको 33 वॉट SuperVooc चार्जिंग सपोर्ट मिलता है यह बहुत तेजी से इस स्मार्टफोन को चार्ज करने में सक्षम बनाता है. साथ ही इसकी बैटरी वीडियो और कॉलिंग के दौरान आपके लिए पूरे दिन चलने में सक्षम होती है.
Oppo A38 स्मार्टफोन कीमत (Oppo A38 Smartphone Price)
ओप्पो के Oppo A38 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो, इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, साथ ही यह ज्यादा महंगा भी नहीं है. इसके फीचर्स और इसकी स्टोरेज को देखते हुए या एक कम बजट का स्मार्टफोन है, इसे भारत में सिर्फ 12,999 में आप आसानी से अपने लिए खरीद सकते हैं.
इसके साथ ही आप यदि ऑनलाइन इस मोबाइल को खरीदने हैं तो, आपको इसमें कई EMI ऑप्शंस भी मिल जाएंगे, इसके साथ में आप ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं.
और पोस्ट देखे (Read More) –