धाँसू फीचर्स के साथ लांच हुआ Motorola edge 50 fusion स्मार्टफोन, जानिए क़ीमत और फीचर्स 

Motorola edge 50 fusion
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Motorola edge 50 fusion: मोटरोला कंपनी ओप्पो, वीवो और रियलमी जैसे बड़े ब्रांडस को टक्कर देने की हर एक नाकाम कोशिशों को अंजाम दे रही है। ऐसे में मोटोरोला ने इस वर्ष 2024 में काफी जबरदस्त लुक वाले स्मार्टफोंस जनता के सामने पेश किए हैं। एडवांस्ड फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक के चलते मोटोरोला को हर एक मॉडल पर ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिसके तहत मोटोरोला ने अपना एक नया धांसू फीचर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन  Motorola edge 50 fusion भारतीय मार्केट में मई महीने में उतार दिया है।

कंपनी का दावा है कि इसमें पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा बदलाव और लेटेस्ट तकनीक पर आधारित फीचर्स दिए है। चलिए इसके एडवांस फीचर्स को देखते हुए कीमत पर नजर मार लेते हैं। 

Motorola edge 50 fusion लुक और डिज़ाइन 

डिजाइन में मोटोरोला ने इस बार काफी तरक्की की है और Motorola edge 50 fusion में प्रीमियम कलर्स के साथ जबरदस्त डिजाइन दिया है।  इसमें आपको oppo के हर एक स्मार्टफोन में दिखने वाला कैमरा सेटअप  जिसमें कॉर्नर में दो बड़े लेंस वाले कैमरा दिए होते हैं देखने को मिल जाता है।

पीछे की और मोटरोला के  M लोगों के अलावा कोई भी ब्रांडिंग नहीं की गई है।  स्मार्टफोन काफी बड़ा और स्मूथ है। सभी कलर्स वेरिएंट काफी ज्यादा चमकीले हैं। डिजाइन के चलते रियलमी के  narzo n53 को टक्कर जाने की पूरी कोशिश की गई है। मतलब कुल मिलाकर स्मार्टफोन देखने में काफ़ी कूल है। 

Motorola edge 50 fusion कैमरा स्पेसिफिकेशंस 

इससे स्मार्टफोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिससे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा काफी जबरदस्त है बेहतरीन वीडियो कॉलिंग और सेल्फी एक्सपीरियंस के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। 

Motorola edge 50 fusion बैटरी स्पेसिफिकेशंस 

व्हिच लेवल के बैटरी बैकअप के लिए  Motorola edge 50 fusion में आपको 5000 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है जो 68 वोट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है। स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 180 ग्राम रखा गया है जो काफी हल्का है और कैरी करने में एकदम जबरदस्त ऑप्शन है। इसमें आपको ड्यूल सिम ट्रे, और स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिल जाता है इसी के साथ यह  ip68  रेटिंग के साथ काफी  गेम चेंजर स्मार्टफोन है। 

Motorola edge 50 fusion परफॉर्मेंस और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस 

 Motorola edge 50 fusion में 144hz का रिफ्रेश रेट देने वाली 6.7 इंच की oLED फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। जो की हायर रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। यदि बात करें प्रोसेसर की तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S gen 2 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जिस वजह से हैवी से हेवी गेम भी इसमें बड़ी स्मूथली रन करते हैं। स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम और 512 gb की अधिकतम स्टोरेज देखने को मिल जाती है। 

Motorola edge 50 fusion की क़ीमत पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Motorola edge 50 fusion के 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट  को 22,999 रु. की कीमत पर पेश किया गया है और इसका टॉप वैरियंट जिसमें आपको 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिलती है को 24,999 रु. की क़ीमत लॉन्च किया है। 

हालांकि अभी स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट से बाय करने पर आपको ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा यदि आप आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो। इसके अलावा हर दिन इस पर नए-नए डिस्काउंट चलते रहते हैं। 

इन्हे भी पड़े  –

पापा की परियो के लिए मारुती ने लॉन्च किया Maruti suzuki Access 125 जबरदस्त स्कूटर, क़ीमत बस इतनी 

Vivo T2 pro 5G रिव्यु : टनाटन फीचर्स के साथ,  वीवो का रापचिक स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

jobsyojana Join Now
Scroll to Top