Itel ने लॉन्च किया अपना अब तक का सबसे सस्ता और बेहतर Itel A70 Smartphone, देखे इसकी खुबिया और इसकी कीमत

Itel A70
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय स्मार्टफोन का क्रेज सभी लोगों में काफी देखा जा सकता है और सभी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं और कोई कंपनियां भी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन इस समय लॉन्च करते हुए मार्केट में नजर आ रही है.

उन सभी को टक्कर देने के लिए Itel द्वारा भी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Itel A70 लॉन्च किया गया है इस स्मार्टफोन आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं साथ ही एक बजट फ्रेंडली मोबाइल फोन भी है.

Itel A70 लॉन्च (Itel A70 launch)

यदि आप एक ₹10000 से कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन चाहते हैं तो, Itel A70 स्मार्टफोन आपके लिए काफी शानदार होने वाला है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि, इसके अंदर आपको 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है जो कि, इस बजट में काफी ज्यादा है इसके साथ इसकी प्राइस भी काफी कम है और इसे इस समय भारत में लॉन्च कर दिया गया है ,जहां से आप इसे खरीद सकते हैं.

Itel A70 specifications 

Technology         GSM / HSPA / LTE
Display 6.6 inches (16.76 cm
Camera 13 MP Dual Primary CamerasLED Flash
ISPLAY  Type      IPS LCD, 500 nits (peak)
Battery 5000 mAh
Price – 7,299

 

itel A70 लुक और डिजाइन (itel A70 look and design)

itel A70 डिजाइन के मामले में यह स्मार्टफोन काफी बेहतर है, आपको इसमें कई सारे कलर ऑप्शंस भी मिल रहे हैं, साथ ही इसका डिजाइन युवाओं को पसंद आने वाला बनाया गया है. itel A70 को एक स्टाइलिश लुक दिया है। बॉक्सी डिजाइन के साथ इसके कार्नर राउंड शेप में दिए गए हैं।

Itel A70

 

इसके साथ ही इसमें रियर पैनल की बात करें तो इसमें ग्लास फिनिश मिलता है, जिसमें क्रिस्टल डिजाइन और भी खुबसुरत नजर आता है, जो कि लाइट पड़ने पर चमकता है। इसमें यूजर्स को आईफोन की तरह का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो इसे अट्रैक्टिव बनाता है।

itel A70 बॉक्सी डिजाइन होने की वजह से यह काफी स्लिम लगता है, इसमें दाहिने साइड में वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसके ठीक नीचे पॉवर बटन को लगाया हैं। बाईं तरफ टॉप पर सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके साथ ही itel A70 के बॉटम में 3.5mm जैत, माइक्रोफोन सेंसर, USB Type C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है।

Itel A70 बेहतर डिस्प्ले (Itel A70 better display)

इसके जबरदस्ती फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें नॉर्मल फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी काफी बेहतर है. इसमें आपको 6.6 इंच की दमदार और मजबूत HD डिस्प्ले मिलती है जो की, विजुअल एक्सपीरियंस के साथ Dynamik बार व्यूइंग एरिया को डिस्टर्ब किए बिना ही नोटिफिकेशन को मैनेज करने में मदद करती है. इसका शानदार डिजाइन आपको काफी पसंद आने वाला है.

Itel A70 स्टोरेज आप्शन (Itel A70 Storage Options)

स्टोरेज के मामले में इंटेल द्वारा काफी बेहतर ऑप्शन प्रदान किए गए हैं, Itel A70 फोन में स्टोरेज के लिए आपको दो ऑप्शन दिए गए हैं, जिसके साथ में 12gb RAM के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शंस आपको मिल रहा है. आप अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें अपने स्टोरेज में खरीद सकते हैं. इन दोनों की कीमत भी स्टोरेज के अनुसार अलग-अलग देखी जा सकती है.

Itel A70 प्रोसेसर (Itel A70 Processor)

रैम ज्यादा होने से आपको परफॉर्मेंस अच्छी मिलने वाली है, जबकि वहीं स्टोरेज ज्यादा होने की वजह से आपको बार बार मीडिया फाइल्स को ट्रांसफर नहीं करना पड़ता इससे आपको इसमें और अधिक बेहतर तेज स्पीड मिलती है, इसके अंदर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है, इसमें  itel A70 में Unisoc T603 दिया गया है जिससे आप डेली रूटीन के काम और एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी कार्य आसानी से कर सकते है.

हालांकि हैवी टास्क में यह स्मार्टफोन थोड़ी परेशानी आ सकती है, आउट ऑफ द बॉक्स यह फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। इसमें कंपनी ने माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन आपको दिया है, इसकी मदद से आप इसकी मेमोरी के और अधिक बढ़ा सकते हैं।

Itel A70 केमरा सेटअप (Itel A70 Camera Setup)

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमे आपको लीडिंग 13 मेगापिक्सल का HDR रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है, जो की कम लाइटिंग में भी आपके बेस्ट फोटो लेने में आपकी मदद करता है, इसके सेल्फी फोटो आपको काफी ज्यादा पसनद आने वाले है.

itel A70 में 5000mAh की बैटरी

itel A70 बैटरी के मामले में यह स्मार्टफोन काफी बेहतर बताया जा रहा है, इसके अंदर आपको 5000 एम की बैटरी मिलती है, फास्ट चार्जिंग करने के लिए आपको इसमें 10 वाट का फास्ट चार्जर के साथ इसको आप काफी जल्दी चार्ज करने में सक्षम बना सकते है, वही इसके दूसरे वेरिएंट के साथ में आपको 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, अगर आप सस्ते में एक गुड लुकिंग और फीचर्स वाला फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, यह फोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है.

Itel A70 कीमत (Itel A70 Price)

हम Itel A70 फोन के प्राइस की बात की जाए तो या स्मार्टफोन काफी बेहतर फीचर्स के साथ काफी बजट फ्रेंडली देखा जा रहा है. इस फोन की कीमत मात्र 7,299 मात्र है जो, इस स्मार्टफोन को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हुए नजर आती है. आपको बता दे कि, स्मार्टफोन में आपको चार कलर ऑप्शंस भी मिल रहे हैं जिसमें, जिसमें फील्ड ग्रीन, एज्योर ब्लू, ब्रिलियंट गोल्ड और स्टारलिश ब्लैक कलर शामिल है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

DSLR को भी पीछे छोड़ने के लिए Vivo ने लॉन्च किया अपना जबरदस्त Vivo V26 Pro स्मार्टफ़ोन लॉन्च, देखे इसके फीचर्स

इतनी कम कीमत के साथ मिल रहा Vivo का Vivo T2x स्मार्टफ़ोन, 5000mah बैटरी के साथ मिल रही कई खुबिया, देखे

jobsyojana Join Now
Scroll to Top