iPhone 16 Series की हुई लॉन्चिंग, जाने क्या होगी भारत में इसकी किमत, कितना मिलेगा इस बार बदलाव सभी कुछ

iPhone 16 series
5/5 - (2 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

एप्पल कंपनी द्वारा हाल ही में एक इवेंट आयोजित किया गया है, जिस दौरान उन्होंने iPhone 16 और आईफोन प्रो सीरीज को लांच किया है और इसके बारे में कई सारी जानकारी भी शेयर की है. आपको बता दे कि, इस इवेंट के दौरान उन्होंने और भी कई अन्य प्रोडक्ट को लांच किया है, जिसमें वॉचेस और एयरपोडस भी शामिल है, लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र iPhone 16 series रहा है.

iPhone 16 series

एप्पल कंपनी के हाल ही में हुए इस इवेंट के दौरान अपने प्रोडक्ट के बारे में कई सारी खूबियां बताई है. इस बार एप्पल की इस आईफोन को बताया जा रहा है कि, 79,990 की शुरुआती कीमत के साथ में पेश किया गया है. इसी के साथ ही सीरीज में पिछले बार की तरह ही 4 मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max पेश किए गए है.

iPhone 16 चिपसेट

iPhone 16 सीरीज में A18 चिपसेट प्रदान किया गया है. कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि, यह प्रोसेसर सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई डेस्कटॉप को भी टक्कर देने वाला है. ऐसे मैं इस बार आपको इस पर अलग ही अनुभव देखने को मिलेगा. इसमें आपको एप्पल इंटेलिजेंस का फीचर भी प्रदान किया गया है, जिसके साथ प्राइवेसी का भी काफी ध्यान रखा गया है, जिस तरह से एक डेस्कटॉप के अंदर आपको प्राइवेसी प्रदान की जाती है. इस तरह से इस स्मार्टफोन के अंदर भी आपको प्राइवेसी प्रदान की जाने वाली है.

15 Pro की तुलना में ज्यादा फ़ास्ट

इस बार iPhone कंपनी का दावा है कि, इस बार इसकी परफॉर्मेंस और भी ज्यादा बेहतर मिलने वाली है. आईफोन 16 Pro के अंदर आपको A18 Pro chip के साथ 16-core Neural Engine दिया गया है. वही यह आईफोन 15 प्रो की तुलना में 15% ज्यादा फास्ट होने वाला है, पिछली बार के मुकाबले इस बार इस स्मार्टफोन के अंदर आपको और भी ज्यादा फास्ट प्रोसेसर मिलने वाला है.

iPhone 16 सीरीज की बैटरी

iPhone 16 में इस बार आपको 3,561mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जबकि iPhone 16 Plus में 4,006mAh यूनिट हो सकता है। इसके साथ ही iPhone 16 Pro में 3,577mAh की बैटरी होगी, जबकि iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh बैटरी दी जाने वाली है। iPhone 16 सीरीज 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W मैग सेफ चार्जिंग के साथ आ सकती है, जिससे आप इसे काफी जल्द चार्ज कर सकते है।

iPhone 16 इंटेलिजेंस पर फोकस

इस बार एपल कम्पनी ने अपने इस इवेंट के दोरान इंटेलिजेंस पर ज्यादा ध्यान दिया है. इस इवेंट की टैगलाइन It’s Glowtime” है जिसे लेकर कहा जा रहा है यह टैगलाइन एपल इंटेलिजेंस के लिए है। ऐसे में अंदाजा लगाय जा सकता है, की इस बाद कंपनी की पहली आईफोन सीरीज होगी जिसमें आउट ऑफ बॉक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा।

कंपनी इसके अंदर और क्या-क्या खूबियां दे सकती है, इसके बारे में तो अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार आपको कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

इन्हे भी पड़े –

Samsung जल्द लेकर आ रहा अपना नया Galaxy Tab S10 Series, देखे इसकी खुबिया और इसमें मिलने वाले बेहतर फीचर्स,,,,

TVS Apache RTR 160 का नया रेसिंग एडिशन लॉन्च, जानें युवाओं को दीवाना बनाने वाले शानदार फीचर्स और इंजन!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top