हाल ही में खबर आई है कि, 9 सितंबर को एप्पल अपना सालाना इवेंट “its GlowTime” का आयोजन करने जा रहा है, जिसके तहत एप्पल iPhone 16 सीरीज से कोई पर्दा उठा के जाने की उम्मीद देखी जा सकती है. वही आईफोन 16 सीरीज के साथ ही इस इवेंट में वाच सीरिज 10 और दूसरे प्रोडक्ट भी लॉन्च किये जा सकते हैं, वहीं इस बार आईफोन 16 सीरीज पर इवेंट में सबसे ज्यादा फोकस होने वाला है।
iPhone 16 सीरिज अपडेट (iPhone 16 series update)
इस बार आईफोन 16 सीरीज में भी कई सारे नए बदलाव को लेकर नहीं अपडेट भी आने वाली है. इस बार कंपनी iPhone 16 सीरीज के pro मॉडल में डिस्प्ले का साइज बढ़ाने वाली है, वही उम्मीद जताई जा रही है, की iPhone 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में स्क्रीन डिस्प्ले 6.47 इंच और 6.86 इंच की बड़ी होने वाली है. इस समय iPhone 15 pro में आपको 6.5 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है, लेकिन उसमें बदलाव करके अब इस बार इसे और बड़ा कर दिया गया है, उन्हें इसके डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं.
iPhone 16 pro टाइटेनियम चेचिस
इसके साथ ही एप्पल द्वारा iPhone 16 pro मॉडल पर बेहतर टाइटेनियम चेचिस लाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे कि इसके लोक को और भी अधिक बेहतर बनाया जा सके. कहा जा रहा है कि, नई फिनिशिंग प्रक्रिया आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को उनके पिछले मॉडल की तुलना में अधिक पॉलिश्ड लुक प्रदान करने वाली है जो कि, युवाओं को और भी ज्यादा आकर्षक नजर आएगा.
कैप्चर बटन की होगी पेशकश (iPhone 16 capture button)
इस बार बताय जा रहा है, की कम्पनी iPhone 16 लाइनअप के चारों मॉडल्स में कैप्चर बटन की पेशकश करने जा रही है, यह बटन यूजर्स को इमेज और वीडियो कैप्चर करने की परमिशन देती है, इसमें बाएं और दाएं स्वाइप करके जूम इन और आउट करना, हल्के से दबाकर किसी विषय पर फोकस करना होगा इसके साथ ही लंबा प्रेस करके रिकॉर्डिंग शुरू करना भी इसमें शामिल किया जाने वाला है।
iPhone 16 बैटरी बैकअप (iPhone 16 Battery Backup)
इस बार बताया जा रहा है कि iPhone 16 के प्रो मॉडल में बैटरी बैकअप को भी बड़ा या जा सकता है, ऐसे में बैट्रीरी साइज पहले की तुलना में ज्यादा देखने की उम्मीद है. आईफोन 16 में iPhone 15 की तुलना में 6% बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स में 5% और आईफोन 16 प्रो में 9% की वृद्धि होने की बात कही जा रही है, जिसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.
पावरफुल चिपसेट का होगा इस्तेमाल (Powerful Chipset)
iPhone 16 सीरीज को A18 बायोनिक चिपसेट के साथ में पेश किया जा सकता है. इस समय कंपनी की ओर से इस बारे में ज्यादा कोई जानकारी शामिल नही की गई है. लेकिन सामने आई खबरों के अनुसार A18 पावरफुल प्रोसेसर होगा जो हाई स्पीड CPU स्पीड और GPU कोर के साथ में आएगा. इसकी मदद से यूजर्स को गेमिंग व मल्टीटास्किंग का एक्सपीरियंस बढ़ा सकते है।
इन्हे भी पड़े –
सितंबर में तहलका मचाने आ रहा है Infinix Hot 50, 5G प्रोसेसर, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी के साथ!