एप्पल कंपनी द्वारा हर साल सितंबर के महीने में अपनी नई आईफोन सीरीज को लांच किया जाता है, वहीं इसी साल भी 2024 में एप्पल 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस सीरीज के साथ में उम्मीद जताई जा रही है कि, वह जल्द ही अपने IPhone 16 Pro Max को भारत में लॉन्च करने वाला है, ऐसे में अभी से इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स लिक हो चुके हैं इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।
IPhone 16 Pro Max लॉन्च
हम सभी जानते हैं कि, IPhone कंपनी के स्मार्टफोंस को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और युवाओं में भी काफी क्रेज देखने को मिलता है, अब तक आईफोन द्वारा कई सारे स्मार्टफोन और कई सीरीज को लांच किया गया है जो कि, युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आई है, ऐसे में हाल ही में आईफोन 16 सीरीज के तहत IPhone 16 Pro Max को लॉन्च करने की तैयारी एप्पल कम्पनी द्वारा कर ली गई है और जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटोस और जानकारिय वायरल हो रहे हैं साथी बताया जा रहा है कि IPhone 16 Pro Max में आपको पिछली तुलना में और भी कई बेहतर फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो कि, इसे और भी बेहतर स्मार्टफोन बनाते हैं।
IPhone 16 Pro Max specifications –
Apple iPhone Series | Apple iPhone 16 Pro Max |
SCREEN SIZE | 6.70-inch, 2796 x 1290 pixels |
CAMERA RESOLUTION | 48MP + 12MP + 12MP |
RAM | 1TB 8GB RAM |
BATTERY | 29 hours video playback, 95 hours audio playback |
Price | 1.5 Lakh Above |
IPhone 16 Pro Max में डिस्प्ले को किया अपग्रेड
सबसे पहले हम अपग्रेड की बात करें तो इसके अंदर आईफोन 16 प्रो और IPhone 16 Pro Max के लिए बड़ी और ब्राइटर डिस्प्ले आपको देखने को मिल जाएगी, apple iphone 16 pro max मॉडल में आपको 6.3 इंच और IPhone 16 Pro Max में आपको 6.9 इंच का डिस्प्ले साइज अपग्रेड किया हुआ मिलने वाला है.
ऐसे मैं आपको पहले की तुलना में और भी अधिक बड़ी स्क्रीन दी जा रही है ,वही सामने आई खबरों के अनुसार इन मॉडल में आपको 1200 नीड्स की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है जो की, IPhone 15 Pro की तुलना में 20% अधिक है. इसके साथ ही इसमें टेंडेम OLED नाम की टेक्नोलॉजी डिस्प्ले में दी जा सकती है। हाल ही में पेश किए गए नए iPad Pro में Tandem OLED एक ड्यूल-लेयर OLED स्क्रीन सिस्टम का इस्तेमाल करता है।
Pro Max मॉडल्स के लिए नई चिप्स का इस्तेमाल
IPhone 16 Pro Max मॉडल के लिए एप्पल कंपनी एक नई A सीरीज के चिप्स का डिजाइन करते हुए देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि IPhone 16 Pro मॉडल के लिए अब नहीं चिप्स का इस्तेमाल किया जाएगा. यह चिप्स N3E 3-nanometer node पर बनी होगी. वही इसकी कार्य क्षमता फंक्शन और परफॉर्मेंस भी बेहतर होने वाली है जिससे की आपको और भी अधिक बेहतर स्पीड और सिक्योरिटी फीचर्स मिलने वाले हैं.
Action और Capture बटन (Action and Capture Buttons)
ओस फ़ोन में आपको Action और Capture बटन फीचर्स भी देखने को मिलेगा, खबर है, बता दे की Action Button एक ऐसा फीचर्स है, जो पहले सिर्फ आईफोन के प्रो मॉडल्स iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में मिलता था, लेकिन अब iPhone 16 सीरीज के चारों मॉडल्स में इस एक्शन बटन का शामिल किया जाने वाला है, वही Capture Button के रूप में आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स में एक एक्स्ट्रा फीचर भी आ सकते है, जिसके जरिए यूज़र्स सिर्फ कैप्चर बटन को दबाकर आसानी से फोटो या वीडियो शूट कर पाएंगे और बेहतर क्वालिटी में इसका उपयोग कर पायेगे।
IPhone 16 Pro Max का वजन (Weight of iPhone 16 Pro Max)
IPhone 16 Pro Max का वजन 194 ग्राम हो सकता है, वही iPhone 15 Pro की बात की जाए तो इसका वजन 187 ग्राम था, ऐसे में इस बार iPhone 16 Pro मैक्स का वजन 225 ग्राम तक जा सकता है, इसके वजन में आपको कुछ बदलाव इस बार देखने को मिल सकता है।
iPhone 16 Pro Max का कैमरा सेटअप (iPhone 16 Pro Max camera setup)
अप्रैल में iPhone 16 के इस स्मार्टफोन की एक डमी मॉडल लीक हुई थी, जिसमें फोन का डिजाइन का पता चलता है उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इसके अंदर आपको कैमरा माड्यूल पुराने डिजाइन से बेहतर होने वाला है, वही iPhone 16 और iPhone 16 plus के कैमरा मॉडल को बदलकर अब वर्टिकल कर दिया गया है.
इसके साथ ही लीक खबरो के मुताबिक़ iPhone 16 Pro और Pro Max कैमरों के लिए एक नई लेंस कोटिंग का भी सुझाव दिया गया है। जिससे कोटिंग लेंस सिस्टम के अंदर इंटरनल रिफ्लेक्शन को कम कर सकती है, और क्लियर और शार्प इमेज मिलने की उम्मीद है।
iPhone 16 Pro Max की कीमत (iPhone 16 Pro Max Price)
आईफोन 16 सीरीज के iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी एप्पल कंपनी द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फोन के बारे में जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट की राय है कि, आईफोन 16 सीरीज के इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय रुपए में करीब 1 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, वही सीरीज के टॉप मॉडल यानी apple iphone 16 pro max की कीमत करीब ₹2 लाख रुपए तक जा सकती है.
अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन को इस साल सितंबर के अंत तक लांच किया जा सकता है.
इन्हे भी पड़े –
Realme 10 pro 5G रिव्यू: रियलमी का 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला रापचिक स्मार्टफोन, क़ीमत मात्र इतनी ही।
Samsung Galaxy s23 Ultra review: सैमसंग ने लांच किया अपना एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्टफोन!