यदि इस समय आप एक बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और आप कम बजट में अच्छा गेमिंग फोन चाहते हैं तो, आपको हम मार्केट में हाल ही में लॉन्च किए गए एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो कि, आपकी सभी जरूरत को आसानी से पूरा करने में सक्षम होगा.
आज हम आपके हाल ही में लॉन्च हुए Infinix के Infinix GT 20 प्रो के बारे में बताने वाले हैं, या एक बेहतर गेमिंग फोन है और इस समय आपको इस पर काफी अच्छा डिस्काउंट भी मिलते हुए देखा जा सकता है. आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से,,,,
Infinix GT 20 pro स्पेसिफिकेशंस
Infinix द्वारा हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जो कि, लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ इसकी सेल भी आपको इस समय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी, जहां से आप इसे और भी कम कीमत के साथ में खरीद सकते हैं.
इसके स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, यह कई नए फीचर्स के साथ ली है और इसका डिजाइन और लुक भी युवाओं को पसंद आने वाला है।
Infinix GT 20 Specifications –
Technology | GSM / HSPA / LTE / 5G |
DISPLAY | AMOLED, 1B colors, 144Hz, 1300 nits (peak) |
PLATFORM OS | Android 14, XOS 14 |
MEMORY | 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM |
Camera | 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Primary Cameras |
Battery | 5000 mAhFast Charging |
लुक और डिजाईन
इसके डिजाइन को देखा जाए तो यह इसकी पिछले वजन की याद दिलाता है, इसमें एक तरह का पारदर्शी लोक देखने को मिलता है, लेकिन पैनल ग्लास से यह बना हुआ है.
पीछे की तरफ एक सेमी-सर्कुलर लाइटिंग स्ट्रिप है, जिसे इनफिनिक्स मेचा लूप लाइटिंग कहता है। यह स्मार्टफोन को गेमिंग वाइब देता है। इस फोन के तीन वेरिएंट हैं: मेचा ब्लू, ऑरेंज और सिल्वर। हमारे पास रिव्यू के लिए मेचा ऑरेंज वेरिएंट है।
Infinix GT 20 Pro 3 तिन आकर्षक केमरे
Infinix GT 20 Pro फोन इसके कैमरा सेटअप के कारण और भी ज्यादा बेहतर लुक प्रदान करता है, क्योंकि इसमें तीन कमरे का एक आकर्षक कैमरा सेटअप लगाया गया है, जिसमें आपको एक फ्लैश रिंग के साथ एक बड़ा आयात कार कैमरा मॉडल देखने को मिलता है, साइड में इसके साथ ही एक पट्टी पर OIS लिखा हुआ मिल जाएगा और फोन में मेटल फ्रेम लगाया गया है.
इसके साथ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर है, जबकि बाईं ओर साफ है। सिम ट्रे, माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल निचले किनारे पर लगे हुए हैं। ऊपरी किनारे पर एक सेकेंडरी स्पीकर, IR ब्लास्टर और माइक्रोफोन दिखायी देता है।
लाइटिंग को कस्टमाइज़ किया गया
Infinix GT 20 Pro को और बेहतर बनाने के लिए इसकी लाइटिंग को कस्टमाइज़ कर सकते हैं, जिससे गेमिंग डिवाइस जैसा माहौल आपको नजर आता है, जो अपके गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने में मदद करता है।
आप इन लाइट्स को इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन, चार्जिंग के दौरान और जब आप इसमें म्यूजिक प्ले करते समय भी चालू करने के लिए सेट कर सकते हैं।
इसे तीन कलर ऑप्शन-
Infinix GT 20 Pro को इस समय 3 रंग प्रोफाइल में से चुन सकते हैं, ब्राइट कलर और ओरिजिनल कलर, जिसे कूल, डिफॉल्ट और वार्म टोन में सेट किया गया है। इसमें शामिल कलर आप्शन Mecha Blue, Mecha Silver और Mecha Orange है.
Infinix GT 20 Pro डिस्प्ले
Infinix GT 20 Pro के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको शानदार फीचर्स नजर आने वाले है, यह गेमिंग स्मार्टफोन इस समय 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमे आपको डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करती है। वहीं, इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स तक जाती है जो की आपको एक बेहतर विडियो क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम है।
Infinix GT 20 Pro प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात की जाए तो गेम के लिए इस खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि इसमें आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके अंदर MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर मिलता है।
इस फोन में दिए गए डेडिकेटेड गेमिंग प्रोसेसर में 90FPS पर गेमिंग की जा सकती है। इसके साथ ही VC कूलिंग फीचर भी दिया गया है, जो लम्बे समय तक इस पर गेम खेलने के लिए आपको उपयुक्त बनता है.
Infinix GT 20 Pro के लेटेस्ट फीचर्स
इस फोन में आपको 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही Infinix GT 20 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। जिसमे पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का मेन OIS कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल क्या गया है।
यह गेमिंग स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड XOS 14 पर काम करता है, इसके साथ ही कंपनी का यह ऑपरेटिंग सिस्टम बिना किसी ब्लॉटवेयर के आता है। वही फोन में बाईपास चार्जिंग की सुविधा दि गयी है। साथ ही, यह JBL के डुअल स्पीकर के साथ बेहतर संगीत प्र्दना करता है।
Infinix GT 20 Pro की कीमत
Infinix का यह गेमिंग स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ इस समय ऑफर में आपको मिल रहा है, जहा पर आप इसे 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में खरीद सकते है। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये से होती है।
वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 26,999 रुपये में आता है। पहली सेल में कंपनी इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है, जिससे की आप इसे आसानी से ऑफर में अपने लिए खरीद सकते है।
और पोस्ट देखे (Read More) –