Honor लॉन्च कर रहा 200 मेगापिक्सल केमरे के साथ में अपना लेटेस्ट Honor Magic 7 स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत और लॉन्च Date,,

Honor is launching its latest Honor Magic 7 smartphone with 200 megapixel camera, see price and launch date.
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor द्वारा अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor Magic 7 पेश किया है जो की, काफी बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ में आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह फोन 200 मेगापिक्सल कैमरे से लेस होने वाला है जो कि, युवाओं को एक अलग ही पिक्चर क्वालिटी का अनुभव प्रदान करने वाला है. आइये जानते हैं Honor Magic 7 स्मार्टफोन के बारे में कुछ खास बाते,,

Honor Magic 7 लॉन्च डेट (Honor Magic 7 launch date)

Honor कंपनी द्वारा Honor Magic 7 फोन को लेकर हाल ही में जानकारी प्रदान की गई है, जिसमें घोषणा की गई है कि इस बार फोन को इस साल नवंबर के अंत तक लांच किया जाने वाला है. Magic 6 सीरीज की तरह है इस फोन को भी काफी बेहतर कैमरे के साथ और कई नये लेटेस्ट फीचर्स के साथ में अपडेट किया गया है।

Honor Magic 7 स्पेसिफिकेशन (Honor Magic 7 Specifications)

इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको कार्ड आगे 120hz रिफ्रेश रेट के साथ में 6.82-इंच 2K डुअल-लेयर OLED डिस्प्ले प्रदान की जाने वाली है, इसके स्क्रीन में 8T LTPO तकनीक भी हो सकती है और मजबूती के लिए फोन में नेक्सट जनरेशन के अनुकूलु ग्लास द्वारा संरक्षित किया जा सकता है।

Honor Magic 7 प्रोसेसर (Honor Magic 7 Processor)

प्रोसेसर की बात की जाये तो इस फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर, UFS 4.0 स्टोरेज और LPDDR5X रैम विकल्प मिलने की उम्मीद देकी जा रही है, जसकी स्पीड काफी ज्यादा है

Honor Magic 7 कैमरा फीचर्स (Honor Magic 7 Camera Features)

Honor Magic 7 कैमरा के मालूम में काफी बेहतर बताया जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर इसमें काफी शानदार फोटो ले सकते है, Honor Magic 7 में 3D डेप्थ-सेंसिंग क्षमताओं के साथ 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। इसके साथ ही पीछे के हिस्से में इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही जा रही है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर (OmniVision OV50H), 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस केमरा IMX882 या 200-मेगापिक्सल का सैमसंग HP3 सेंसर तकनीक शामिल किया जा सकता है।

Honor Magic 7 बेटरी पॉवर (Honor Magic 7 Battery Power)

Honor Magic 7 स्मार्टफोन के अंदर कंपनी 5800mh की बैटरी प्रदान करने वाली है, इसके साथ में ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 100wt का चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला है. इसके साथ ही 66wt का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

अन्य फीचर्स other features of  Honor Magic 7

Honor Magic 7 सुविधाओं को देखे तो इसमे IP68/69 वाटर रेजिस्टेंस, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट और 2D फेस रिकग्निशन, साथ ही ऑनर की बढ़ी हुई आई प्रोटेक्शन 3.0 शामिल हो सकती है। इसके साथ ही इसमें कई AI फीचर भी आपको मिल सकते है। हालांकि ब्रांड ने अभी तक इन फीचर्स की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।

Honor Magic 7 कीमत (Honor Magic 7 Price)

इस समय कंपनी द्वारा Honor Magic 7 प्राइस को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, वही बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को ₹55999 तक की रेंज के साथ में लॉन्च किया जा सकता है, वही यह स्मार्टफोन इसी साल नवंबर के अंत तक भारतीय बाजार में लांच होने की उम्मीद है.

इन्हे भी पड़े –

Realme का धमाका! नया Realme GT 7 Pro स्मार्टफ़ोन लॉन्च के लिए तैयार, जानें इसके गजब के फीचर्स और चौंकाने वाली कीमत

Oppo का जबरदस्त केमरा फीचर्स के साथ काफी कम कीमत में लॉन्च हुआ F28 Pro 5G स्मार्टफ़ोन,,देखे इसके फीचर्स और प्राइस,,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top