HMD कंपनी द्वारा हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन को लांच किया गया है, इसका नाम HMD Crest Max रखा गया है। आज हम आपको इस स्मार्टफोन के कई सारी बेहतरीन खुफिया और उसके कैमरा फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं.
HMD Crest Max लॉन्च (HMD Crest Max launched)
HMD के बारे में बता दे कि, इसके पहले यह कंपनी नोकिया ब्रांड की स्मार्टफोन का मैन्युफैक्चरिंग करती थी, वहीं अब कंपनी ने हाल ही में HMD ब्रांड से अपना हैंडसेट लांच किया है, जिसका नाम Crest Max रखा गया है. यह काफी किफायती स्मार्टफोन में से एक है और इसकी शुरुआती कीमत भी काफी कम रखी गई है. आइये जानते है स्मार्टफोन के बारे में,,,,
HMD Crest का डिजाइन (Design of HMD Crest)
HMD Crest के डिजाइन की बात करे तो यह हैंडसेट इस समय कम्पनी न तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें Midnight Blue, Royal Pink और Lush Lilac हैं. इस स्मार्टफ़ोन में यह कलर व्हाइट क्रिस्टल के साथ में आता है. इसमें बैक पैनल पर ग्लास पैनल दिया है साथ ही इसका लुक काफी जोरदार हैं.
HMD Crest Max डिस्प्ले (HMD Crest Max Display)
स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो, इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई है, जिसमें पंच होल दिया गया है. इसमें Super AMOLED तकनीक का इस्तेमाल किया है.HMD के इस फोन में सिकेयोरिटी के ले लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है,
HMD Crest Max कैमरा सेटअप (HMD Crest Max Camera Setup)
HMD Crest Max स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात की जाये तो इसमें पीछे की तरफ ड्यूअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं.वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगाया गया है, वही पीछे के कैमरे के चारों तरफ भी एडिशनल ब्लैक लेयर लगाई गई है जो, स्क्रीन ऑन करने के बाद भी काफी बड़ी नजर आती है.
HMD Crest Max प्रोसेसर (HMD Crest Max processor)
HMD Crest Max में कंपनी ने ने बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसमें आपको Clean Android OS का इस्तेमाल किया है, इस Clean Android OS में यूजर्स को सिर्फ कुछ ही प्री-लोडेड ऐप्स मिलते हैं, वही परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने UNISOC T760 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो आपके काफी काम आ सकते हैं. इसके साथ ही इसकी स्पीड भी काफी कमाल की है.
HMD Crest Max अन्य फीचर्स
HMD Crest स्मार्टफोन में कंपनी सेल्फ रिपेयरिंग किट का सपोर्ट प्रदान करती है। इसकी मदद से आप स्मार्टफोन का पैनल, डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग पोर्ट को खुद से बदल सकते हैं. इस फोन को पावर देने के लिए 5,000mh की बैटरी इसमे मिलने वाली है, जो की पुरे दिन तक आराम से बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।
HMD Crest Max की कीमत (HMD Crest Max Price)
कंपनी द्वारा HMD Crest Max स्मार्टफोन को काफी कम कीमत के साथ में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत मात्र 14,999 रखी गई है. आप इस स्मार्टफोन काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
इन्हे भी पड़े –