जानी-मानी ब्रिटिश टू व्हीलर निर्माता कंपनी क्लासिक लीजेंड्स जल्द ही भारत में अपनी एक नई और धांसू बाइक लॉन्च करने जा रही है, जिसको लेकर अभी से चर्चाएं बनी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि, ब्रिटिश टू व्हीलर निर्माता कंपनी इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर BSA Gold Star 650 नाम से अपनी एक बाइक भारत में लॉन्च करने वाली है जो की, आने वाले समय में कहीं बाइक्स को भी टक्कर देते हुए नजर आ जाएगी. इस समय इस bike को लॉन्च करने की तैयारियां जोर-जोर से देखी जा सकती है, आइये जानते है, ब्रिटिश टू व्हीलर निर्माता कंपनी क्लासिक लीजेंड्स कंपनी की इस नई बाइक के बारे में विस्तार से,,
BSA Gold Star 650 लॉन्च डेट (BSA Gold Star 650 launch date)
हाल ही में BSA Gold Star कंपनी की तरफ से नई बाइक BSA Gold Star 650 टीजर जारी किया गया है, जिसे कंपनी 15 अगस्त की तारीख को लॉन्च करने वाली है. टीजर में आप देख सकते हैं कि, क्लासिक लीजेंड्स कुछ बड़ा बोल्ड और ऑथेंटिकली ब्रिटिश ब्रांड लेकर आ रहा है जो की, दिखने में काफी लाजवाब है. ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माता के साथ जुड़ने के लिए यह अपनी बाइक लॉन्च करने वाला है. आपको बता दे की, बाजार में आने के बाद यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को कड़ी टक्कर दे सकती है. यह दोनों ही बाइक काफी दमदार इंजन के साथ लॉन्च की जा रही है.
BSA Gold Star 650 Specifications
Displacement | 652 cc |
Engine Type | Liquid-cooled, single cylinder, 4 valves per cylinder |
Max Torque | 55 Nm @ 4000 rpm |
Front Brake | Disc Rear |
Fuel Capacity | 12 l |
Body Type | Cruiser Bikes |
BSA Gold Star 650 का लुक और डिजाइन (Look and design of BSA Gold Star 650)
BSA Gold Star 650 बाइक को लुक और डिजाइन के मामले में काफी ज्यादा बेहतर माना जा रहा है। इसमें अब कई मॉडल अलग अलग देशो में देखे जा चुके है, जिनका लुक और डिजाइन देखते ही बनता है। इसी तरह से इस BSA Gold Star 650 बाइक में भी आपको काफी बेहतर स्टाइलिश डिजाइन मिल रही है, जो की युवोको को कफी ज्यादा पसंद आने वाली हैं. BSA Gold Star 650 के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इसकी लंबाई 2170 एमएम, चौड़ाई 820 एमएम और ऊंचाई 1100mm तक हो सकती है। इसके साथ ही इसका व्हीलबेस 1465mm और ग्राउंड क्लियरेंस 140mm है। वही इस बाइक का वजन 213 किलोग्राम तक जाता है.
BSA Gold Star 650 पॉवरफुल इंजन (BSA Gold Star 650 Powerful Engine)
BSA Gold Star 650 बाइक के अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स के साथ-साथ काफी दमदार इंजन भी देखने को मिलने वाला है। जानकारी के लिए बता दे कि, इस बाइक के अंदर आपको लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित कर वाल्व वाला 652cc का इंजन मिलने वाला है जो की, काफी ज्यादा पावर प्रदान करता है.
यह सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आपको 45bhp की पावर और 55nm काटार्क पैदा करने में सक्षम है. इसके साथ में आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिल जाएगा जो कि, इसकी स्पीड को काफी बेहतर तरीके से मैनेज करता हुआ देखा जा सकता है. पावर के मामले में यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को भी टक्कर देते हुए नजर आएगा.
BSA Gold Star 650 लेटेस्ट फीचर्स (BSA Gold Star 650 Latest Features)
BSA Gold Star 650 बाइक के अंदर आपको कहीं सारे नए लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे साथ ही बताया जा रहा है, की इस बाइक में आपको कहीं आधुनिक फीचर्स मिलेंगे जो कि, युवाओं की पहली पसंद होने वाले हैं. हालांकि वह कहा जा रहा है कि, लुक लोक को रेट्रो स्टाइल में पेश किया जाएगा. इसके साथ में आपको 650cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल इंजन दिया जाने वाला है.
BSA Gold Star 650 ब्रेकिंग सिस्टम (BSA Gold Star 650 Braking System)
इस बाइक को पावर के साथ-साथ काफी बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ली किया गया है, जिसकी वजह से यह बाइक आपको काफी बेहतर कंट्रोलिंग प्रदान करता है, यदि आप इस बाइक को ज्यादा स्पीड में भी चलते हैं तो यह राइडर को आसानी से कंट्रोल करने में मदद करता है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें सिंगल 320 mm फ्लोटिंग डिस्क, Brembo ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, के साथ में फ्रंट में ABS और एक सिंगल 255 mm डिस्क दिया गया है। यह बाइक लगभग 213 किलोग्राम वजन के साथ आती है।
BSA Gold Star 650 की कीमत (BSA Gold Star 650 Price)
कंपनी की तरफ से अभी तक BSA Gold Star 650 बाइक की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह भारतीय बाजार में लगभग ₹300000 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है. इस बाइक को 15 अगस्त 2024 तक लांच करने की कंपनी तैयारी कर चुकी है, ऐसे में इसकी कीमत का खुलासा इसके लांच होने के बाद ही लगाया जा सकता है.