Bajaj लेकर आ रहा अपनी नई बाइक Bajaj new 125cc retro bike जिसका लुक कर देगा आपको दीवाना

Bajaj new 125cc retro
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Bajaj मोटरसाइकिल की बिक्री आज काफी ज्यादा देखते हुए मिल जाएगी, इसी कड़ी में अब बजाज अपनी एक Bajaj new 125cc retro bike को भी लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है जो की, काफी खास और बेहतर मानी जा रही है.

अगर बजाज के मोटरसाइकिल बिक्री की आज मार्केट में बात की जाए तो, 125 सेगमेंट में आपको और भी कई बाइक मिल जाएगी, वहीं बजाज पल्सर भी इसी सेगमेंट में आती है, जिसकी अब तक 1 लाख 12,554 यूनिट बेची जा चुकी है. वहीं अब बजाज ने एक और अपनी नई रेट्रो बाइक की पेशकश कर दी है जो कि, जल्द ही बाजार में आने वाली है.

जल्द आएगी Bajaj new 125cc retro Bike (Bajaj new 125cc retro Bike)

आज हम बात करने वाले बजाज की नई Bajaj new 125cc retro bike के बारे में. इस बाइक का डिजाइन काफी खास और यूनिक देखने को मिलने वाला है, बताया जा रहा है कि बजाज अपनी इस बाइक को 125cc  के इंजन के साथ में लॉन्च करने वाला है जो की, भुत की खास बताया जा रहा है. इसका इंजीन एयर कूल्ड इंजन है जो की, काफी ज्यादा पावर प्रदान करता है. इसमें आपको 11.5bhp की पावर मिलती है, इसके साथ ही इसमें 30nm का टार्क देखने को मिलता है.

Bajaj new 125cc retro Bike Specifications

Engine Type  4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i Engine
Engine Displacement 124.4 cc
Max Power   11.8 PS @ 8500 rpm
Emission Type bs6-2.0
Max Torque   10.8 Nm @ 6500 rpm
Mileage 51.46 kmpl

 Bajaj new 125cc retro यूनिक डिजाईन (Bajaj new 125cc retro Unique Design)

Bajaj new 125cc retro bike का डिजाइन की बात की जाए तो या पल्सर की तरह स्पोर्ट लोक में नहीं आने वाली है, बल्कि इसे रेट्रो लोक डिजाइन के साथ में लॉन्च किया जाने वाला है, जिसने आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर देखने को मिल जाएंगे वही हाल ही में जो तस्वीर सामने आई है, उसमें इसका कलर व्हाइट नजर आ रहा है और इसका लुक काफी शानदार दिखाई दे रहा है.

इस बाइक के फ्रंट में आपको प्रोजेक्टर लेड और हेडलाइट देखने को मिल जाएगा जो की राउंड शेप में दिया गया है. वही इसके बेक एरिया में आपको एलईडी टेल लाइट नजर आएगी. इसके साथ ही इसके इंडिकेटर इसके हेलोजन बड्स के अंदर मिलने वाले हैं.

Bajaj new 125cc retro सस्पेंशन (Bajaj New 125cc retro Suspension)

Bajaj new 125cc retro bike में सस्पेंशन की बात की जाए तो, इसके अंदर फ्रंट में आपको गोल्ड कलर का बड़ा सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा जो की, यह काफी ज्यादा आरामदायक अनुभव प्रदान करता है। साथी इसका लुक भी गोल्डन कलर में काफी बेहतर नजर आ रहा है. पिछली तरफ आपको मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने वाला है, इसके साथ में यह बाइक आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ में नजर आएगी,

फुली डिजिटल कंट्रोल नही मिलेगा (Fully Ddigital Control will not be Svailable)

Bajaj new 125cc retro बाइक के साथ में आपको सेमी कंसोल मीटर नजर आने वाला है, इसमें फुली डिजिटल कंट्रोल नहीं दिया गया है, इसमें आपको आधा डिजिटल और आधा एनालॉग नजर आएगा।

इसके साथ ही बता दे की Bajaj new 125cc retro बाइक में आपको सेल्फ और की के दोनों ही ऑप्शन से स्टार्ट करने के लिए मिलने वाले हैं, वही इसके माइलेज के बारे में बात की जाए तो 125cc के साथ यह बाइक 45 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगी.

नई Bajaj new 125cc retro में नया क्या मिल सकता है?

आगामी एडवेंचर बाइक Bajaj new 125cc retro की डिजाइन लैंग्वेज कि अगर बात करें तो इस मोटरसाइकिल के पीछे की तरफ प्रीमियम लुक देखने को मिल सकता है. बजाज की इस नई बाइक का डिजाइन बिल्कुल नया लगता है।

इसके साथ ही इसमे शामिल नए लुक वाले एलईडी हेडलाइट और बीफी टैंक एक्सटेंशन के साथ नजर आई है। Bajaj new 125cc retro के टेस्टिंग व्हीकल के मिरर भी नए हैं और मौजूदा बजाज टू-व्हीलर से बिल्कुल अलग हैं। बाइक का पिछला हिस्सा ऊपर की ओर झुका नजर आता है और इसमें स्प्लिट सीट सेटअप लगी है, जो रेडर जैसा लगता है।

बाजार में इन बाइक को देगी टक्कर

बजाज की new 125cc retro बाइक आने वाले समय में TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R को टक्कर देने वाली है। अभी तक इस बाइक को बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इसका लिख और इसका डिजाइन 125cc सेगमेंट में कई बाइक को टक्कर दे सकता है.

आज भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा आपको 125cc सेगमेंट की बाइक देखी जा सकती है जो की काफी बेहतर पावरफुल भी होती है. साथी ही इनका माइलेज भी काफी अधिक होता है,  ऐसे में इन बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अब बजाज की इस नई बाइक को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाने की उम्मीदें है.

Bajaj new 125cc retro की कीमत (Price of Bajaj new 125cc retro)

भारतीय बाजार में Bajaj new 125cc retro बाइक को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह बाइक 1.20 लाख से लेकर 1.30 लाख रुपए तक बीच में आ सकती है. वही यह बाइक कब तक लांच होने वाली है, इसके बारे में भी अभी तक कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे कंपनी 2025 के स्टार्टिंग में लॉन्च करने वाली है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Honda ने लॉन्च की अपनी दमदार बाइक Honda CB300F देखे इस बाइक के लेटेस्ट फीचर्स और इसकी इंजन पॉवर

सभी को टक्कर देने के लिए Triumph लॉन्च कर रहा अपनी मजबूत और दमदार बाइक Thruxton 400, देके फीचर्स और इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top