Samsung कम्पनी आज के समय भारत में एक जानेमन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है और यह अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश करते हुए नजर आती है, वहीं इसके सभी फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ साथ अपने सभी फ़ोन में बेहतर प्रोसेसर का इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं, ऐसे में इनके स्मार्टफोन का भी फास्ट नजर आते हैं. वही हाल ही में एक बड़ी अपडेट भी सामने आई है, जहां पर Samsung Galaxy द्वारा प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S25 के प्रोसेसर को लेकर बताया गया है कि, इसकी सभी सीरीज के मोबाइल फोंस में Snapdragon 8 Gen 4 SoC का सपोर्ट मिलने वाला है.
Samsung Galaxy S25 सीरिज में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 4 SoC
कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि अगले साल आने वाले सैमसंग Galaxy S25 सीरीज में सभी जगह Exynos का इस्तेमाल किया जाएगा, इसका मतलब यह है कि लाइनअप में किसी भी मॉडल में किसी भी क्षेत्र में क्वालकॉम की स्नैपड्रेगन चिप नहीं होगी, हालांकि इसके विपरीत जानकारी अब सामने आई है और बताया गया है कि सैमसंग के द्वारा अपने सभी Samsung Galaxy S25 series के स्मार्टफोन के अंदर Snapdragon 8 Gen 4 SoCप्रोसेसर का उपयोग किया जाने वाला है.
अक्टूबर में किया जायेगा अनावरण
वही मीडिया रिपोर्ट का दावा है, की सैमसंग की आने वाली फ्लैगशिप चिप – जिसे Exynos 2500 कहा जा सकता है – “सैमसंग की अपेक्षा से कम 3nm यील्ड के कारण शिप नहीं हो सकती है” और इस तरह क्वालकॉम गैलेक्सी S25 लाइनअप के लिए Snapdragon 8 Gen 4 SoC एकमात्र साधन बचाता है. इसका मतलब है कि S25 सीरीज के फोन Snapdragon 8 Gen 4 SoC द्वारा संचालित होंगे, जिसका अनावरण अक्टूबर में किये जाने की सम्भावना है, हलाकी अभी तक कम्पनी द्वारा इसके बारे में ज्यादा खुलासा नही किया गया है, लेकिन कम्पनी ने इसे लागू करने की घोषणा कर दी है।
आपको बता दे की, पिछले साल, सभी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज़ के स्मार्टफोन सभी क्षेत्रों में स्नैपड्रैगन चिप द्वारा संचालित थे. हालाँकि, गैलेक्सी S24 लाइनअप के साथ, सैमसंग अपनी पुरानी रणनीति पर वापस चला गया, जिसमें कुछ बाजारों में Exynos चिप्स के साथ अपने गैलेक्सी S फ्लैगशिप लॉन्च किए गए और अन्य में स्नैपड्रैगन चिप्स के साथ उन्हें लॉन्च किया गया है, यह सभी स्मार्टफ़ोन में आपको काफी बेहतर परफोर्मेंस देखने को मिल जायेगी, जिसकी वजह से इसे और भी अधिक पसंद किया जाता है।
Samsung Galaxy S25 सीरिज में Snapdragon 8 Gen 4 SoC की विशेषता
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा चुका है कि, सैमसंग द्वारा अपने सभी स्मार्टफोन के अंदर अब आपसे s25 मॉडल के लिए Snapdragon 8 Gen 4 SoC का चिपसेट का ही उपयोग करेगा, ऐसे में गैलेक्सी के अंदर इस समय कई मोबाइल फोंस मौजूद है जिसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 शामिल है. इन सभी में चिपसेट द्वारा संचालित किया जाने वाला है.
- बता दे की सैमसंग की अपेक्षा से कम 3nm यील्ड के कारण Exynos 2500 SoC शिप नहीं हो सकता है, इसलिए अगले साल केवल Snapdragon 8 Gen 4 SoC मॉडल का ही उपयोग कम्पनी के द्वारा किया जाने वाला है।
- इस समय सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन में दोनों चिपसेट का उपयोग करने के लिए जाना जाता है। जेसे की इस समय Samsung गैलेक्सी S24 सीरीज़ में भारत में गैलेक्सी S24 और S24+ दोनों में Exynos 2400 चल रहा है।इसके साथ ही इसके US वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का एस्तेमाला किया गया है। हालाँकि, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा सभी बाजारों में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का उपयोग करता है, जो की कारगर साबित हुए है।
Snapdragon 8 Gen 4 SoC के फायदे (Benefits of Snapdragon 8 Gen 4 SoC)
Snapdragon 8 Gen 4 SoC प्रोसेसर का उपयोग किए जाने के बाद इसका फायदा सभी यूजर्स को भी मिलने वाला है, क्योंकि यह प्रोसेसर काफी फास्ट स्पीड के साथ आता है। साथ ही सैमसंग के साथ काफी बेहतर तरीके से कार्य करने में भी सक्षम है, ऐसे में इसके यूजर्स में आने वाले समय में काफी खुश होने वाले हैं और इसका फायदा भी उन्हें मिलते हुए देखा जा सकता है. इस प्रोसेसर के साथ में मल्टी पाल कामों को आसानी से किया जा सकता है, साथ ही यह स्मार्टफोन की स्पीड को भी इंक्रीज करने में सक्षम होगा.
स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 संभावित रिलीज़ की तारीख (Snapdragon 8 Gen 4 Expected Release Date)
क्वालकॉम कंपनी द्वारा बताया गया है कि, 2024 का स्नैपडील शिखर सम्मेलन 21 से 23 अक्टूबर के बीच माउई, हवाई में आयोजित होने वाला है. हर साल की तरह कंपनी 21 से 23 अक्टूबर के बीच अपने कई लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में भी यहां पर घोषणा करने वाली है, ऐसे में स्नैपड्रेगन की थी घोषणा की जाएगी, इसके बाद Snapdragon 8 Gen 4 SoC प्रोसेसर Xiaomi, OnePlus, iQOO और अन्य OEM स्मार्टफोन में भी देखा जा सकता है, इसका उपयोग कई फ़ोन कंपनिया करने वाली है। इस प्रोसेसर की लांच होने के बाद आपको कई सारे बेहतर फीचर्स का उपयोग करने की भी सुविधा आपके स्मार्टफोन में मिलने वाली है।
वहीं इसके लॉन्चिंग डेट की बात की जाए तो या अगले साल 2025 की शुरुआती महीने जनवरी और फरवरी के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. इसलिए अभी बहुत समय है और चिपसेट के बारे में नहीं जानकारी भी और जल्द ही सामने आने वाली है, जिससे आप इसके बारे में और अधिक जान पाएंगे.