पहली बार भारत में हुआ Google Pixel 9 Fold Pro लॉन्च, बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ इतनी है? कीमत,,,

Google Pixel 9 Fold Pro
3.3/5 - (3 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Google ने इस समय भारत में अपना पहला फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है. यह इस ब्रांड का दूसरा फोल्डिंग फोन होने वाला है, लेकिन भारत में कंपनी ने इसे पहली बार ही लॉन्च किया है जो, इस समय ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद की आ रहा है. आज हम आपको Google Pixel 9 Fold Pro स्मार्टफ़ोन के बारे में बताने वाले हैं, जिसके अंदर आपको दमदार कैमरा के साथ में कई बेहतर प्रोसेसर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है. आइये जानते हैं, इस स्मार्टफोन के बारे में और अधिक जानकारीया.

Google Pixel 9 Fold Pro

Google द्वारा पेश किए गए Google Pixel 9 Fold Pro स्मार्टफोन मैं आपको कई सारी खासियत देखने को मिल जाएगी, साथ ही यह इस समय कई अन्य फोल्डिंग स्मार्टफोंस को टक्कर देते हुए नजर आ रहा है. ब्रांड ने पिछले जनरेशन के Pixel फोल्ड फोटो को भारत में लॉन्च नहीं किया था, इस साल Google Pixel 9 सीरीज में चार नए स्मार्टफोन को लांच किया है, उन्ही में से एक यह स्मार्टफोन भी है.

Google Pixel 9 Fold Pro बेहतर डिस्प्ले (Better Display)

सबसे पहले Google Pixel 9 Fold Pro के डिस्प्ले की बात किया करें तो, इसके अंदर आपको 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसके साथ में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. वही प्राइमरी डिस्प्ले 8 इंच का OLED डिस्प्ले है, स्मार्टफोन काफी बेहतर प्रोसेसर के साथ काम करता है, ऐसे में यह यूजर का अनुभव और भी बेहतर बनाता है.

Google Pixel 9 Fold Pro कॉन्फ़िगरेशन (Google Pixel 9 Fold Pro configuration)

इस समय गूगल के Google Pixel 9 Fold Pro स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फ़िगरेशन के साथ में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन 16GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ में आ रहा है, वहीं इसकी कीमत भी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर देखी जा सकती है. भारत में इसे दो कलर ऑप्शन Obsidian और Porcelain में उपलब्ध करवाया गया है.

Google Pixel 9 Fold Pro कैमरा क्वालिटी (Camera Quality)

Pixel 9 Pro Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है। इसमें 48MP का वाइड, 10.5MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP 5x टेलीफोटो लेंस उसे किया गया है। इसके साथ ही फोन में स्पेक्ट्रल और फ्लिकर सेंसर दिया गया है। साथ ही सेल्फी के आउटर डिस्प्ले में 10MP और इनर डिस्प्ले में भी 10MP का कैमरा सेंसर लगाया गया है।

Pixel 9 Fold Pro प्रोसेसर (Pixel 9 Fold Pro processor)

Google Pixel 9 Fold Pro स्मार्टफोन में भी गूगल का लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट लगाया गया है। इसके साथ ही फोन में 16GB की रैम और 256GB की स्टोरेज के कारण इसकी स्पीड और भी अधिक बढ़ जाती है।

Google Pixel 9 Fold Pro लेटेस्ट सॉफ्टवेयर (Latest Software)

गूगल का लेटेस्ट Google Pixel 9 Fold Pro स्मार्टफोन Android 14 के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के लिए कंपनी 7 साल तक सॉफ्टवयर और सिक्योरिटी अपडेट रोलआउट करेगी। इसके साथ ही इसे Gemini AI का भी सपोर्ट मिलेगा, जो की इसे और भी बेहतर बनाता है।

बैटरी और चार्जिंग सुपोर्ट (Battery and charging support)

Google के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4650mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है, की एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड में यह फोन 72 घंटे का बैकअप यह फ़ोन प्रदान करता है।

Google Pixel 9 Fold Pro की कीमत (Price of Google Pixel 9 Fold Pro)

Google Pixel 9 Fold Pro की भारत में इस समय कीमत 1,72,999 रुपये तक निर्धारित की गयी है. यह स्मार्टफोन भारत में दो कलर ऑप्शन Obsidian और Porcelain के साथ में उपलब्ध है, जिसे आप Flipkart के साथ ही Croma और Reliance Digital से खरीद सकते है।

इन्हे भी पड़े –

आम लोगो के लिए लॉन्च हुआ कम बजट का शानदार Samsung Galaxy J15 Prime 5G स्मार्टफोन, जाने इसकी कीमत और फीचर्स,,,

Motorola Edge 50 Fusion: मिड-रेंज में धमाकेदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top