Motorola Moto S50: 50MP कैमरा, 4310mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ चीनी बाजार में धमाकेदार लॉन्च

Motorola Moto S50
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Motorola ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है, यह स्मार्टफोन कई सारे नए फीचर्स के साथ देखने को मिल रहा है। साथ ही इस फोन में आपको पिछली बार की तुलना में काफी बेहतर प्रोसेसर भी मिलने वाला है. आपको बता दे की इसके नये Motorola Moto S50 स्मार्टफोन 6.36 इंच की डिस्प्ले के साथ में डायमंड सिटी 7 सीरीज प्रोसेसर से लैस है, जिसकी वजह से इस समय काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आइये  जानते हैं इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में,,

Motorola Moto S50 लॉन्च (Motorola Moto S50 Launched)

मोटरोला द्वारा अपने ग्राहकों के लिए Motorola Moto S50 फ़ोन को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है, वही इसे जल्द ही अन्य देशों में भी लॉन्च किए जाने की तैयारी दिन करते हुए नजर आ रही है. इसमें आपको कई सारे बेहतर कलर ऑप्शंस के साथ में इसका कैमरा सेटअप नया देखने को मिलता है.

Motorola Moto S50 डिस्प्ले (Motorola Moto S50 Display)

सबसे पहले Motorola Moto S50 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो मोटा s50 फोन को 6.36 इंच के 1.5 के LTPO टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. इसके साथ में आपको 120 एग्जिट रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन 3000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जिसके कारण आप इस धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस फोन में आपको इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान किया जा रहा है.

4310mh की बैटरी (4310mAh Battery)

बैटरी के मामले में स्मार्टफोन काफी पावरफुल बताया जा रहा है. नए मोटरोला फोन में आपको 4310mh की बैटरी प्रदान की जा रही है, जिसके साथ में आपको 68wt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसकी वजह से आप इस फोन को मात्र 13 मिनट में जीरो से 50% तक चार्ज आसानी से कर सकते हैं. वही फोन 15wt वाले चार्जिंग सपोर्ट से भी लेस है।

Motorola Moto S50 केमरा फीचर्स (Motorola Moto S50 Camera Features)

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, इसके अंदर आपको काफी तगड़ा कैमरा फीचर्स से नजर आने वाला है. मोटरोला के इस फोन में आपको IOS सपोर्ट के साथ में 50MP Sony IMX896 मेन सेंसर, 13MP GalaxyCore GC13A2 अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो लेंस के साथ आता है। वही फोन में 10MP Samsung S5K3K1 टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है, जिससे आप काफी बेहतर फोटो आसानी से ले सकते है।

Motorola Moto S50 की कीमत (Price of Motorola Moto S50)

Moto S50 स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट 12GB+256GB और 12GB+512GB के साथ में पेश किया है। इसके साथ ही फोन की शुरुआती कीमत करीब 310 डॉलर रखी गई है। टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 350 डॉलर तक जाती है। जानकारी के बता दे की, इस फोन को कंपनी ने Orange, Flora Blue और Latte कलर में पेश किया है। इसके फोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 50 Neo ब्रांडिंग के साथ पेश किया है।

इन्हे भी पड़े –

Bajaj Chetak Blue 3202: सस्ता, स्टाइलिश और 137 KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola और Ather को दे रहा टक्कर!

Jawa 42 FJ 350: Royal Enfield को टक्कर देने आई Jawa की नई स्पोर्ट्स बाइक, शानदार फीचर्स के साथ!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top