Samsung द्वारा अपनी s सीरिज स्मार्टफ़ोन को और अपडेट करते हुए अब यह हाल ही में, अपना Samsung Galaxy S25 Ultra लेकर आने वाला है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च की जाने वाला है और इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है, वहीं इसके कहीं सारे नए फीचर्स का भी खुलासा होते हुए देखा जा सकता है, जहां पर आप इस स्मार्टफोन को आकर्षक डिजाइन के साथ में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S25 Ultra
हाल ही में टिपस्टर Ice Universe ने Galaxy S25 Ultra का एक शुरूआती मॉकअप शेयर किया है. जिसमे हम देख सकते है कि, इस फ्लैगशिप फोन में मौजूदा जनरेशन की तुलना में गोल कोने दिए गए हैं. बताया जा रहा है, की फोन की एर्गोनॉमिक्स को सुधारने में मदद करेंगे. फोन में सेंट्रली लोकेटेड होल पंच कटआउट और पतले बेजल्स दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ एक S-Pen भी दिखाया गया है, जिससे इसका लुक और बेहतर नजर आता है।
Galaxy S25 Ultra स्पेसिफिकेशन (Galaxy S25 Ultra specification)
इस फोन में आपको बेहतर स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इस सीरिज के अंदर आपको 200 मेगापिक्सल के साथ पहले Samsung Galaxy S24 पावरफुल कैमरा देखने को मिला था, इस बार आपको, Samsung S25 में बताया जा रहा कि अब उसमे आपको 248MP का कैमरा भी दिया जायेगा, जो की और भी बेहतर केमरा क्वालिटी प्रदान करने वाला होगा, जिसकी वजह से इसका लोग बेसब्री से इन्तजार करते हुए देखे जा सकते है।
दमदार डिस्प्ले और केमरा फीचर्स (Samsung Galaxy S25 Ultra)
Samsung Galaxy S25 Ultra में इस समय 6.78 इंच का Super Dimenic 2x डिस्पले भी दिखाई देगी, जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट के आएगी। वही phone के अंदर में हमें पीछे में तीन कैमरा भी मिलेंगे। जिसमे आपको 248MP + 32MP + 12MP+5 MP के कैमरे से लेस पूरा सेटअप दिया जाएगा। यह बेहतर वीडियो रिकॉर्ड करने में भी सक्षम होगा, इसके साथ ही इसमे दूसरी और 13 MP का हमें सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा।
Samsung Galaxy S25 Ultra में 5000mAH की पावरफुल बैटरी (Powerful 5000mAH battery)
Samsung Galaxy S25 Ultra में आपको पावरफुल बेटरी मिलने वाली है, इसमे इस बार आपको नॉनस्टॉप चलाने के लिए 5000mAH की दमदार बैटरी भी दी जाएगी इसके साथ ही यह जल्द चार्ज होने भी सक्षम होगी। चार्ज करने के लिए उसमे आपको 60 वोट का चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है.
Samsung Galaxy S25 Price in india
इस smartphone की रेंज के बारे में आपको बता दे की, इसे इस समय Titanium Gray, Titanium Violet, Titanium Black और Titanium Gray कलर में खरीदा जा सकता है। इनके अलावा फोन के Titanium Blue, Green तथा Orange मॉडल भी उपलब्ध है. वही इस फ़ोन को अगले साल जनवरी तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शुरूआती कीमत 76,000 हजार तक जा सकती है।
इन्हे भी पड़े –
Vivo का धांसू धमाका! 200MP कैमरे के साथ लॉन्च किया Vivo X100 Ultra, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!