इस समय यदि आप अपने लिए ₹20 हजार से कम कीमत में कोई बेहतर स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Vivo Y35 5G स्मार्टफोन काफी बेहतर साबित होने वाला है. यह V सीरीज का नया स्मार्टफोन है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. लेटेस्ट ए सीरीज को चीन में इसमें लॉन्च कर दिया गया है. इमसे आपको काफी बेहतर प्रोसेसर के साथ बेहतर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है. आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में,,
Vivo Y35 5G लॉन्च (Vivo Y35 5G launched)
vivo द्वारा लांच किए गए Vivo Y35 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको सबसे, पहले इसके प्रोसेसर के बारे में बता दे इसके अंदर आपको मीडियाटेक डायमंड सिटी 700 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है. वही Vivo Y35 5G फोन में आपको 5000mah की बैटरी 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जैसी खासियत प्रदान की गई है, जिसकी वजह से या और भी बेहतर स्मार्टफोन बनते हुए नजर आ रहा है.
बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी (Better display quality)
इस स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर है डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी या स्मार्टफोन 6.01 इंच LED डिस्प्ले के साथ में उपलब्ध है जो की, 1600*720 पिक्सल रेजोल्यूशन प्रदान करता है, वही डिस्प्ले 1208 टच सैंपलिंग रेट के साथ में आती है और स्क्रीन पर वॉटर ड्रॉप नाच के साथ में सेल्फी सेंसर मिलता है.
Vivo Y35 5G बैटरी पावर (Vivo Y35 5G Battery Power)
बैटरी पावर के मामले में Vivo Y35 5G स्मार्टफोन काफी बेहतर है, इसके अंदर आपको 5000mah की बैटरी प्रदान की गई है, वही इसको चार्ज करने के लिए 15wt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टफोन में USB टाइप सी फोटो और 3.5mm ऑडियो जैक प्रदान किए गए हैं, हैंडसेट में साइट पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा फेस अनलॉक फीचर्स भी मिल रहा है.
Y35 5G के अन्य specifications (Other specifications of Y35 5G)
Y35 5G स्मार्टफोन में ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है, वही इसका फोन का वज़न करीब 186 ग्राम है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.05 × 75.60 × 8.15 मिलीमीटर है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS जैसे फीचर्स प्रदान किये गये है।
Vivo Y35 5G स्मार्टफोन की कीमत (Vivo Y35 5G Smartphone Price)
Vivo Y35 5G स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिससे आप ₹20000 से भी कम कीमत के साथ में अपने लिए खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन 4GB 128GB स्टोरेज के साथ 6GB+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+128 जीबी स्टोरेज के साथ में उपलब्ध है, जिसमें आप 6GB रैम वेरिएंट की कीमत को मात्र 16500 में खरीद सकते हैं, वहीं 8GB रैम मॉडल की कीमत इस समय मात्र 17,700 निर्धारित की गई है.
यह फोन इस समय चीन में उपलब्ध है, हालांकि अभी भारत में ग्लोबल मार्केट में फोन को लॉन्च किए जाने के बारे में कंपनी द्वारा ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है ,लेकिन जल्द ही कंपनी इसी स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च करने वाली है.
इन्हे भी पड़े –
Redmi का नया स्मार्टफ़ोन Redmi Note 13 Ultra कर रहा मार्किट में धमाल, देखे इसके खास फीचर्स और कीमत
होंडा ने लांच किया अपना तीसरा रापचिक स्कूटर Honda Dio 125, क़ीमत activa से भी कम