Hero का धमाकेदार नया Pleasure Plus Xtec Sports स्कूटर: जानें इसके खास फीचर्स और शानदार इंजन पावर!

Hero Pleasure Plus XTEC Scooter
1/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प द्वारा भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर Hero Pleasure Plus XTEC Scooter लॉन्च किया गया है जो, काफी आकर्षक है और इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर्स भी नजर आने वाले हैं. आज हम आपको इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसके बाद आप भी स्कूटर को पसंद करने लग जायेगे।

Hero Pleasure Plus XTEC Scooter

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में Hero Pleasure Plus XTEC Scooter को हाल ही में लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने स्टैंडर्ड एक्सट्रैक्ट और एक्सट्रैक्ट कनेक्ट टीम रेंज के बीच में उतारा है. इस समय युवाओं को यह काफी ज्यादा पसंद आते हुए नजर आ रहा है, इसमें कई सारे कलर और वेरिएंट भी प्रदान किए गए हैं.

लुक और डिजाईन (Pleasure Plus XTEC Scooter Look and Design)

इस स्कूटर की खासियत यह है कि, इसे एक स्पोर्टि लुक प्रदान किया गया है और एक अलग-अलग पेंट स्कीम के तहत इसे उतर गया है जो,कि इसे और भी खास बनाता है। इस स्कूटर को एब्राक्स ऑरेंज ब्लू कलर स्कीम के साथ बेस कलर और ऑरेंज हाइलाइट्स के रूप में ब्लू मिलता है. फ्रंट एप्रन, फेंडर और साइड पैनल पर 18 इंच के स्टिकर लगा है, वही इसके स्पोर्टी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बॉडी-कलर ग्रैब रेल और रियरव्यू मिरर भी मिलते हैं.

Pleasure Plus XTEC Scooter बेहतर इंजन पॉवर

Pleasure Plus XTEC Scooter के अंदर आपको 110.9cc का पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया जा रहा है जो की, 8bhp की अधिकतम पावर और 8.7nm का पिक टार्क देने में सक्षम है. मोटर को CBT ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, हीरो के इस स्कूटर के वजन की बात की इसके ईंधन क्षमता 4.8 लीटर है.

हीरो Pleasure Plus XTEC Scooter स्पोर्ट्स फीचर्स 

Pleasure Plus XTEC Scooter में कई सरे नये फीचर्स आपको देखने को मिल जायेगे जो की इसे बेहतर लुक प्रदान करते है। इसके अंदर एलीमेंट्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक शामिल हैं. वही 10-इंच के पहिए लगे हुए हैं. दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ पावर रोकने के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है. इसके साथ ही इसमे LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल और SMS अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जेसे फीचर्स आपको देखने को मिल जायेगे।

Hero Pleasure Plus XTEC Scooter की कीमत (Hero Pleasure Plus XTEC Scooter Price)

इस समय हीरो कंपनी की तरफ से Hero Pleasure Plus XTEC Scooter को ₹79,738 रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च किया गया है. वही इसके टॉप वैरियंट की कीमत इससे कुछ और अधिक ऊपर तक जाती है. यह स्कूटर अपने सेगमेंट में होंडा एक्टिवा 6जी, TVS जुपिटर आदि को टक्कर देते हुए इस समय नजर आया रहा है।

इन्हे भी पड़े –

Bajaj ने स्पोर्टी लुक में पेश किया नया Bajaj Pulsar NS 160 मॉडल, एकदम रापचिक डिज़ाइन 

BSNL का धमाका: 5G स्मार्टफोन में 108MP कैमरा और 6000 mAh बैटरी, जानिए कीमत!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top